Move to Jagran APP

करवा चौथ: देर रात तक चमकते रहे मेहंदी और पॉर्लर

कॉस्मेटिक्स से लेकर ज्वैलरी की दुकानों पर खरीदारी को उमड़ी महिलाओं की भीड़

By JagranEdited By: Published: Thu, 17 Oct 2019 12:17 AM (IST)Updated: Sat, 19 Oct 2019 06:11 AM (IST)
करवा चौथ: देर रात तक चमकते रहे मेहंदी और पॉर्लर
करवा चौथ: देर रात तक चमकते रहे मेहंदी और पॉर्लर

मथुरा, जासं। करवाचौथ की पूर्व संध्या से देर रात तक शहर भर के बाजार चमकते रहे। कॉस्मेटिक्स की दुकानें, ब्यूटी पॉलर्स और मेहंदी लगाने वालों के यहां तो महिलाओं की भीड़ कम होती नजर ही नहीं आ रही थी। आलम यह था कि रात नौ बजे के बाद भी मुख्य बाजारों में पैर रखने की जगह भी नहीं थी, फिर भी भीड़ बढ़ती ही जा रही थी। इसके अलावा कपड़े, ज्वैलरी आदि की दुकान पर भी खासी भीड़ रही।

loksabha election banner

अपने पति की लंबी आयु की कामना को बड़ी संख्या में महिलाएं गुरुवार को करवा चौथ का व्रत रखेंगी। रात को चांद और पति का दीदार करने के बाद अपना व्रत तोड़ेंगी। इस खास मौके पर सजने-संवरने के लिए महिलाओं ने एक दिन पहले जमकर खरीदारी की। खासतौर पर शहर के सभी ब्यूटी पार्लर फुल रहे।

ब्यूटी केयर की संचालिका छाया ने बताया कि पर्व को लेकर कई दिन पहले से महिलाओं का आवागमन शुरू हो गया था। स्किन में ग्लो लाने के लिए ट्रीटमेंट लिए जा रहे थे, लेकिन त्योहार से एक दिन पूर्व नजारा अलग नजर आया। पार्लर में जितनी सीटें बैठने की थी, वे पूरे दिन भरी रहीं। एक के बाद एक ग्राहक आते रहे। इनके द्वारा गोल्ड, प्लेटिनम जैसे फेशियल कराए गए। मौके को देखते हुए पहले ही तैयारी भी कर रखी थी। स्टाफ संख्या में भी इजाफा कर लिया था। इधर, ज्वैलरी शोरूम पर भी कुछ यही हाल रहा। श्रीबाल गोपाल ज्वैलर्स के मालिक राजेश खंडेलवाल ने बताया कि पर्व को लेकर कृत्रिम ज्वैलरी का काफी क्रेज दिखा। गारंटी ज्वैलरी में डायमंड लुक लाख, फैंसी कांच के कड़े, चूड़ी, लाइट वेट के सेट की डिमांड बहुत रही। कॉस्मेटिक्स: सजने-संवरने के लिए कॉस्मेटिक की दुकानों पर देर रात तक भीड़ का सिलसिला बना रहा। कॉस्मेटिक विक्रेताओं ने बताया कि करवाचौथ पर सबसे ज्यादा कॉस्मेटिक्स आइटम का आकर्षण रहता है। हर तबका साल में एक बार जरूरी खरीदारी करता है। यही कारण है कि बाजार चरम पर रहा। रात 12 बजे के बाद जाकर फुर्सत मिल पाई। साड़ी: साड़ियों के शोरूम पर भी जबरदस्त भीड़ रही। कृष्णा नगर स्थित बांकेबिहारी साड़ी शोरूम के मालिक सुमित अग्रवाल ने बताया कि यह पहले से तय था कि अंतिम दिन बाजार अच्छा चलेगा और हुआ भी यही। सुबह से ही ग्राहकों का आवागमन बना रहा। सबसे ज्यादा कोलकाता की साड़ियां मांग में रही। महीन कढ़ाई के कारण इसे काफी पसंद किया गया। इसमें भी लाल रंग मांग में अधिक रहा। --

धड़ाधड़ हुए ऑनलाइन ऑर्डर: ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन बाजार भी खूब चमका। इलेक्ट्रोनिक, स्मार्टफोन, कपड़ों की धड़ाधड़ ऑर्डर बुक हुए। आकाश ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी को उपहार में देने के लिए स्मार्टफोन ऑर्डर किया। वहीं, वीरेंद्र ने बताया कि ऑनलाइन मार्केट में अच्छी डील चल रही थी। 50 फीसद डिस्काउंट पर कुछ कपडे़ ऑर्डर कर दिए। बाक्स----

एक हाथ 500 का: पर्व को लेकर मेहंदी लगाने वालों की चांदी रही। एक हाथ पर मेहंदी लगाने के लिए 500 रुपये तक वसूले गए। इसमें महिलाओं को भी कोई परेशानी नहीं हुई। कई जगह रात 12 बजे तक महिलाओं ने मेहंदी लगवाई। खासकर नई शादीशुदा महिलाओं में उत्साह दिखा।

--

टॉक:

करवाचौथ का साल भर इंतजार रहता है। इसलिए तैयारियां में भी समय लग जाता है। त्योहार से पूर्व जरूरी चीजों की खरीदारी की।

लक्ष्मी गर्ग, राधा नगर

-----

सुहागिनों के लिए यह पर्व काफी मायने रखता है। चांद और पति के दीदार के बाद महिलाएं अपना व्रत तोड़ती हैं। इस परंपरा का निर्वहन बड़ी संख्या में महिलाएं करती हैं।

रितु जिदल, डेंपियर नगर अब करवाचौथ का महत्व पहले से काफी अधिक बढ़ गया है। देश के हर हिस्से में इसे मनाया जाने लगा है। इसका प्रचार प्रसार करने में मीडिया का अहम रोल है।

राधा अग्रवाल, जगन्नाथपुरी पर्व पर व्रत और खरीदारी का सिलसिला पिछले काफी समय से चल रहा है। इस बार भी एक दिन पहले तक जरूर चीजों की खरीदारी कर ली गई।

गुंजन अग्रवाल, विश्राम बाजार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.