Move to Jagran APP

मास्साब को करिए फोन, करेंगे समस्या का समाधान

छात्र-छात्राओं की समस्याओं के समाधान को जारी किए गए मोबाइल नंबरकोरोनाकाल में आनलाइन पढ़ाई में आ रही है समस्या

By JagranEdited By: Published: Sat, 19 Jun 2021 06:40 AM (IST)Updated: Sat, 19 Jun 2021 06:40 AM (IST)
मास्साब को करिए फोन, करेंगे समस्या का समाधान
मास्साब को करिए फोन, करेंगे समस्या का समाधान

संवाद सहयोगी, मथुरा : माध्यमिक शिक्षा परिषद के छात्र-छात्राओं को यदि आनलाइन पढ़ाई में दिक्कत आ रही है तो मास्साब को फोन कर समस्या का समाधान कर सकेंगे। कक्षा नौ और दस के छात्र-छात्राओं के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा शिक्षकों के मोबाइल नंबर जारी कर दिए गए हैं। शाम चार से पांच बजे तक शिक्षकों को फोन कर समस्या का समाधान कराया जा सकता है।

loksabha election banner

कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सभी विद्यालय बंद हैं। छात्र-छात्राओं को आनलाइन पढ़ाया जा रहा है। आनलाइन पढ़ाई के दौरान छात्र-छात्राओं को दिक्कत आने पर समाधान नहीं हो पाता है। कक्षा नौ और दस के छात्र-छात्राओं की इस समस्या के समाधान के लिए विषयवार शिक्षकों की टीम गठित की गई है। छात्र-छात्रा पढ़ाई संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए शाम चार से पांच बजे तक शिक्षकों पर फोन कर सकते हैं। शिक्षकों को इस अवधि में अपने मोबाइल अनिवार्य रूप से आन रखने होंगे। शिक्षक छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर वाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध करा सकते हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. राजेंद्र सिंह ने छात्र-छात्राओं की पढ़ाई से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए शिक्षकों के मोबाइल नंबर जारी कर दिए हैं। शिक्षकों को शाम चार से पांच बजे तक मोबाइल आन रखने होंगे। यह शिक्षक करेंगे समस्या का समाधान

शिक्षक विषय मोबाइल नंबर

विजय कुमार सामाजिक विज्ञान 9716019523

सीताराम मीणा सामाजिक विज्ञान 7014050609

भूपेंद्र शर्मा गणित 7309768428

गौरव गर्ग गणित 9785250179

देवेंद्र सिंह जीव विज्ञान 9415478406

शांतनु कुमार जीव विज्ञान 9627603647

भवानी शंकर जागिड़ विज्ञान 6375164672

जिनेश जैन विज्ञान 9529265922

जय सिंह अंग्रेजी 9456496909

अजय कुमार सिंह अंग्रेजी 6387976729

मुकेश कुमार हिदी 9411967925

नरेंद्र कुमार सिंह शारीरिक शिक्षा 9756359093

रवि शंकर शर्मा संस्कृत 7568816580

पवन कुमार वाणिज्य 9897202760


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.