Move to Jagran APP

जादौन ठाकुरों के 52 गांवों में नशा व डीजे प्रतिबंधित, लगेगा जुर्माना

राजस्थान सीमा व मथुरा में जादौन ठाकुरों के 52 गांवों में नशा, जुआ, सट्टा, अंडा व मांस आदि के सेवन व बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब कोई भी इनका सेवन व प्रयोग करता मिला तो उसे जुर्माना देना पड़ेगा। बरसाना क्षेत्र के कमई गांव में बुधवार शाम जादौन ठाकुरों के 22 गांवों हुई पंचायत में फैसला लिया गया कि राजस्थान व मथुरा स्थित उनके 52 गांवो में शराब, गांजा, चरस, जुआ, सट्टा, अंडा, मांस तथा शादी विवाहों में डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। अगर कोई इनका प्रयोग या सेवन करते पाया तो उसे जुर्माना देना होगा। पंचायत ने अंडा, मांस, जुआ व सट्टा समेत किसी प्रकार का नशा बेचने पर 21 हजार हजार रुपये का जुर्माना निश्चित किया है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 17 Jan 2019 11:30 PM (IST)Updated: Thu, 17 Jan 2019 11:30 PM (IST)
जादौन ठाकुरों के 52 गांवों में नशा व डीजे प्रतिबंधित, लगेगा जुर्माना
जादौन ठाकुरों के 52 गांवों में नशा व डीजे प्रतिबंधित, लगेगा जुर्माना

बरसाना: राजस्थान सीमा और मथुरा में जादौन ठाकुरों के 52 गांवों में नशा, जुआ, सट्टा, अंडा और मांस आदि के सेवन व बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब कोई भी इनका सेवन व प्रयोग करता मिला तो उसे जुर्माना देना पड़ेगा।

prime article banner

बरसाना क्षेत्र के कमई गांव में बुधवार शाम जादौन ठाकुरों के 22 गांवों की हुई पंचायत में फैसला लिया गया कि राजस्थान और मथुरा स्थित उनके 52 गांवों में शराब, गांजा, चरस, जुआ, सट्टा, अंडा, मांस तथा शादी विवाहों में डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। अगर कोई इनका प्रयोग या सेवन करते पाया तो उसे जुर्माना देना होगा। पंचायत ने अंडा, मांस, जुआ और सट्टा समेत किसी प्रकार का नशा बेचने पर 21 हजार हजार रुपये का जुर्माना निश्चित किया है।

सेवन व बिक्री पर 51 सौ रुपये जुर्माना व बताने वाले को 11 सौ रुपये इनाम मिलेगा। डीजे बजाने व तालाबों से मछली पकड़ने पर 21 हजार का जुर्माना लगेगा। प्रधान खेमचंद ने कहा कि युवा पीढ़ी नशे व जुआ की लत से बर्बाद हो रही है। शादियों में डीजे ने प्राचीन परंपरा खत्म कर दी है।

कमई गांव के प्रधान भगवान ¨सह ने बताया कि यह प्रतिबंध इन गांवों में रहने वाले सभी लोगों पर लागू होगा। पंचायत में भगवान ¨सह प्रधान, बदन बौहरे, टीकम, श्री, रघुवीर, पूरन पहलवान, वीर नारायण, दाऊजी, सोरन, बल्ला प्रधान, अमरचंद, रघुवीर प्रधान, मदन, राम¨सह, बिजेंद्र बौहरे, सूरजपाल, नेत्रपाल प्रधान, बच्चू प्रधान, हरी ¨सह आदि मौजूद रहे।

इन गांवों में लगा प्रतिबंध

कमई, करहला, मडोई, पिसावा, लोधौली, आजनोंक, हाथिया, चिकसोली, गाजीपुर, संकेत, बरका, बुखरारी, रूपनगर, धानोता, खेरार, फुलगड़ी, बुदिगढ़ी, सुजावली, शहजादपुर, विशंभरा, छाता, नगला बिरजा, नगला रोशनका, सेमरी, दादिगढ़ी, नरी, रनवारी, सांखी, अरवाई, ऊमरायौ, रहेड़ा, पाली, डीरावली, कुंजेरा, कोन्हाई, तातारपुर, देवपुरा, सोनगांव, खेरिया, गहनावाली, आऊ, ऊमरो, माडेरा, सौहरानो, रामनगर, झिलड़ा, मलायौ, जाटौली, सिनसिनी आदि शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.