Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aniruddhacharya: महिलाओं पर टिप्पणी को लेकर चर्चाओं में आए थे, कथावाचक की बढ़ी मुश्किल; न्यायालय में परिवाद दर्ज

    By Vineet Kumar Mishra Edited By: Prateek Gupta
    Updated: Tue, 09 Dec 2025 10:00 PM (IST)

    कथावाचक अनिरुद्धाचार्य, महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के चलते मुश्किलों में घिर गए हैं। सीजेएम न्यायालय ने उनके खिलाफ दायर याचिका पर परिवाद दर्ज किया है। अ ...और पढ़ें

    Hero Image

    कथावाचक अनिरुद्धाचार्य।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। अक्टूबर में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करके फंसे कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन पर सीजेएम न्यायालय में दर्ज याचिका पर कोर्ट ने परिवाद दर्ज कर लिया है। अब इस मामले में उन पर केस चलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक जनवरी को अगली सुनवाई होगी और याचिकाकर्ता के बयान दर्ज होंगे। अक्टूबर में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, इसमें उन्होंने बेटियों पर टिप्पणी की और कहा आजकल बेटियों की शादी 25 वर्ष में होती है।

    तब तक वह कई जगह मुंह मार चुकी होती हैं। इसे लेकर हंगामा मचा था। बाद में कथावाचक ने कहा था कि वह महिलाओं की इज्जत करते हैं, उनके बयान को तोड़मरोड़ का प्रस्तुत किया है।

    उधर, अखिल भारत हिंदू महासभा की आगरा जिलाध्यक्ष मीरा राठौर ने इस मामले में सीजेएम उत्सव राज गौरव के न्यायालय में वाद दायर किया था। सुनवाई के बाद सीजेएम ने अब यह परिवाद न्यायालय में दर्ज कर लिया है।

    परिवाद दर्ज होने के बाद कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मीरा राठौर के अधिवक्ता मनीष गुप्ता ने बताया कि न्यायालय इसमें परिवाद दर्ज कर लिया है। अब इसमें आगे की सुनवाई होगी।

    परिवाद दर्ज होना हमारी बड़ी सफलता है। एक जनवरी को इस मामले में सुनवाई होगी और वादी मीरा राठौर के बयान दर्ज होंगे।