Move to Jagran APP

बोर्ड परीक्षा में बेटियां अव्वल, फिर पिछड़े बेटे

मैनपुरी जासं। यूपी बोर्ड परीक्षा के हाईस्कूल और इंटर परीक्षा परिणाम में इस साल भी बेटियों ने आसमान छू डाला जबकि लड़के फिर फिसड्डी साबित हुए। इस बार हाईस्कूल में बेटियों का पास फीसद 86.96 रहा जबकि लड़कों का 78.44 रहा। वहीं इंटर में बेटियों ने 76.81 और लड़कों ने 63.06 फीसद सफलता हासिल की।

By JagranEdited By: Published: Sat, 27 Jun 2020 10:32 PM (IST)Updated: Sun, 28 Jun 2020 06:10 AM (IST)
बोर्ड परीक्षा में बेटियां अव्वल, फिर पिछड़े बेटे
बोर्ड परीक्षा में बेटियां अव्वल, फिर पिछड़े बेटे

जासं, मैनपुरी: यूपी बोर्ड परीक्षा के हाईस्कूल और इंटर परीक्षा परिणाम में इस साल भी बेटियों ने आसमान छू डाला, जबकि लड़के फिर फिसड्डी साबित हुए। इस बार हाईस्कूल में बेटियों का पास फीसद 86.96 रहा, जबकि लड़कों का 78.44 रहा। वहीं, इंटर में बेटियों ने 76.81 और लड़कों ने 63.06 फीसद सफलता हासिल की।

loksabha election banner

इस साल मार्च में संपन्न हाईस्कूल की परीक्षाओं में कुल 34089 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें 20100 लड़के और 13989 बेटियां शामिल थी, जबकि परीक्षा में 17510 लड़के और 12867 बेटियां परीक्षा में शामिल हुई। इस परीक्षा में 13735 लड़के और 11163 बेटियों ने सफलता हासिल की। कुल परीक्षा परिणाम फीसद 81.96 में से 78.44 लड़के और 86.76 फीसद बेटियां रहीं।

वहीं, इंटर परीक्षा में भी बेटियां लड़कों से आगे रही। कुल पास 68.60 फीसद परीक्षार्थियों में से 76.81 फीसद बेटियों का ही रहा, जबकि 63.06 फीसद लड़कों का रहा।

इंटर परीक्षा के लिए 30352 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जबकि 29826 परीक्षार्थी इसमें शामिल हुए। इसमें 12034 बेटियां और 17792 लड़के शामिल रहे। पास होने वाले इंटर के 20462 परीक्षार्थियों में 11219 लड़के और 9243 बेटियां शामिल रहीं।

--

निराश न हों, करें कमियों पर चितन-

जासं, मैनपुरी: यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में पास होने वाले छात्रों को बधाई देते हुए डीआइओएस ने फेल परीक्षार्थियों से कमियों पर चितन करने को कहा है।

जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि पास होने वाले परीक्षार्थी अब आगे की पढ़ाई की चिता में जुट जाएं, जबकि फेल विद्यार्थी और कड़ी मेहनत से परिणाम को बदलने को अभी से लगें। उनका कहना था कि एक असफलता से जीवन नहीं रूक जाता है। इसलिए इस परिणाम के नतीजों पर चितन कर आगे की सफलता हासिल करने को जुट जाएं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.