Move to Jagran APP

अब अतिक्रमण पर चलेगा प्रशासन का डंडा

मैनपुरी के बाजार में अतिक्रमण की भरमार है। पुलिस प्रशासन ने अब शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। इसके लिए अभियान चलाते हुए कार्रवाई की जाएगी।

By JagranEdited By: Published: Wed, 18 Jul 2018 12:01 AM (IST)Updated: Wed, 18 Jul 2018 12:01 AM (IST)
अब अतिक्रमण पर चलेगा प्रशासन का डंडा
अब अतिक्रमण पर चलेगा प्रशासन का डंडा

जागरण संवाददाता, मैनपुरी :

loksabha election banner

²श्य एक : तांगा स्टैंड

तांगा स्टैंड से संता-बसंता चौराहा तक सड़क के दोनों किनारों पर सजे फड़ राहगीरों का रास्ता रोक रहे हैं। फुटपाथों के अलावा सड़कों के अधिकांश हिस्सों पर भी अवैध दुकानों का कब्जा बना हुआ है। दुपहिया और चार पहिया वाहन तो दूर की बात, पैदल चलने वालों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ²श्य दो : लेनगंज मार्ग तांगा स्टैंड से घंटाघर तक की पूरी सड़क अतिक्रमणकारियों की गिरफ्त में है। अधिकांश हिस्से दुकानदारों ने फड़ सजाकर घेर लिए हैं। रही-सही सड़क को हथठेल वालों ने कब्जा रखा है। निगरानी के लिए लगाए गए सुरक्षा कर्मी भी मनमानी पर आमादा हैं। अनदेखी के कारण सड़कों से अवैध कब्जा हटने का नाम नहीं ले रहा। शहर की सड़कें अतिक्रमण की चपेट में हैं। अभियान तो कई बार चले लेकिन अंजाम तक पहुंचने से पहले ही दम तोड़ गए। अब एक बार फिर प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई का खाका तैयार किया है। प्रशासन ने नगर पालिका के सहयोग ने पूरे बाजार में आधा सैकड़ा से ज्यादा ऐसे बडे़ अतिक्रमणकारियों को चिन्हित किया है, जिनकी वजह से शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बाधित हो जाती है। सबसे पहले फुटपाथों को कब्जाने वालों के खिलाफ सख्ती शुरू होगी। उसके बाद सड़कों पर फड़ सजाकर सामान बेचने वाले दुकानदारों का चालान काटा जाएगा। उप जिलाधिकारी सदर अशोक कुमार की अगुवाई में सीओ सिटी आरके पांडेय और नगर पालिका प्रशासन बुधवार से वृहद अभियान चलाकर कार्रवाई का आगाज करेगा। अब काम आएगी तत्कालीन सीओ की रिकॉर्डिंग

अतिक्रमण के खिलाफ तत्कालीन सीओ सिटी शैलेंद्र लाल ने व्यापक अभियान चलाया था। हमराह पुलिस कर्मियों और कोतवाली पुलिस को साथ लेकर उन्होंने क्रिश्चियन तिराहा से लेकर बड़ा चौराहा तक सड़कों पर कब्जा करने वाले दुकानदारों की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई थी। सख्ती से फुटपाथों पर सजी दुकानों को हटवा नगर पालिका के माध्यम से उनके सामान को कब्जे में लिया था। उसके बाद तत्कालीन एसडीएम अमित ¨सह ने भी उसी कार्रवाई को दोबारा अंजाम दिया था। अब वर्तमान प्रशासन उसी वीडियो रिकॉर्डिंग की मदद से शहर के अतिक्रमणकारियों का चिन्हांकन कर उनके खिलाफ कार्रवाई कराएगा। क्या है लोगों की राय

'निश्चित ही कार्रवाई होनी चाहिए। सड़क पर चलना भी मुश्किल हो गया है। जब देखो तब जाम ही जाम मिलता है। एक बार सख्त कार्रवाई कराई जानी चाहिए।'

असलम, महमूदनगर।

'समझ नहीं आता कि कार्रवाई की औपचारिकता क्यों होती है। हर साल अभियान चलता है और उसके बाद दुकानदार फिर से सड़क पर आ जाते हैं। आखिर एक बार बड़ी कार्रवाई क्यों नहीं होती।'

अशोक राजपूत, करहल रोड।

'सामान्य लोगों को अतिक्रमणकारियों की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हर रोज बाजार में जाम के हालात बनते हैं। ऐसे दुकानदारों के खिलाफ तो कार्रवाई होनी ही चाहिए।'

चंद्रप्रकाश, लोहाई।

'नगर पालिका की जिम्मेदारी है। सड़क पर व्यवस्था बनाना उनका काम है। यदि पालिका चाहे तो अतिक्रमणकारी हावी ही न हो पाएं लेकिन पालिका खुद ही बेपरवाह है।'

राहुल चंदेल, मुहल्ला अग्रवाल। कहते हैं जिम्मेदार

'पूर्व में जिन दुकानदारों पर कार्रवाई हुई है, उन पर खास नजर होगी। फुटपाथों और सड़कों पर कब्जा करने वाले चाहे कोई भी हों, उनके खिलाफ कार्रवाई कर जुर्माना वसूला जाएगा। नगर पालिका प्रशासन के साथ पुलिस टीम की भी कार्रवाई के दौरान मदद ली जाएगी।'

अशोक कुमार, उप जिलाधिकारी सदर।

'दुकानदारों को अंतिम चेतावनी दे दी गई है। अतिक्रमण की वजह से ही आवागमन और परिवहन व्यवस्था बाधित होती है। आए दिन जाम के हालात बनते हैं। इसके लिए जिम्मेदार दुकानदारों के खिलाफ चालान की कार्रवाई कराई जाएगी।'

आरके पांडेय, सीओ सिटी।

'मुनादी कराई गई है। दुकानदारों को चेतावनी भी जारी कर दी गई है। साफ कह दिया गया है कि वे स्वयं ही अपना सामान सड़कों से हटा लें। अगर, वे ऐसा नहीं करते हैं और कार्रवाई के दौरान सामान फुटपाथ या सड़क पर मिलता है तो उसे जब्त कर लिया जाएगा।'

रामअचल, प्रभारी अधिशासी अधिकारी

नगर पालिका परिषद, मैनपुरी। अगले सप्ताह चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

संवाद सूत्र भोगांव : प्रशासन ने एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का फैसला लिया है। एसडीएम पीसी आर्य ने बताया कि कस्बे में अतिक्रमण करने वाले शुक्रवार तक स्वयं अतिक्रमण हटाने का मौका दिया गया है। इसके बाद प्रशासन बुलडोजर लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू करेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.