Move to Jagran APP

तेज बारिश से कई मकान ढहे, बुजुर्ग की मौत

शनिवार रात हुई तेज बारिश कमजोर व जीर्ण-शीर्ण मकानों के लिए मुसीबत बन गई। एक रात में ही जिले में अलग-अलग स्थानों पर एक दर्जन से अधिक मकान ढह गए। किशनी में एक बुजुर्ग की दीवार के मलबे में दबने से मौत हो गई। भोगांव में मलबे में दबकर एक भैंस घायल हो गई। वहीं किशनी में मुर्गी फॉर्म में पानी भरने से 300 मुर्गियां मर गईं।

By JagranEdited By: Published: Sun, 26 Aug 2018 08:46 PM (IST)Updated: Sun, 26 Aug 2018 08:46 PM (IST)
तेज बारिश से कई मकान ढहे, बुजुर्ग की मौत
तेज बारिश से कई मकान ढहे, बुजुर्ग की मौत

मैनपुरी : शनिवार रात हुई तेज बारिश कमजोर व जीर्ण-शीर्ण मकानों के लिए मुसीबत बन गई। एक रात में ही जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में एक दर्जन से अधिक मकान ढह गए। किशनी में एक बुजुर्ग की दीवार के मलबे में दबने से मौत हो गई। भोगांव में मलबे में दबकर एक भैंस घायल हो गई। किशनी में मुर्गी फॉर्म में पानी भरने से 300 मुर्गियां मर गईं। किशनी क्षेत्र के गांव रैचंदा निवासी शिवराज (75) शनिवार रात 10 बजे अपने घर में थे। मकान की एक दीवार पर छप्पर रखा हुआ था। अचानक तेज बारिश होने लगी। दीवार बारिश को सहन नहीं कर पाई। भराभराकर ढह गई। छप्पर भी गिर गया। शिवराज ¨सह मलबे में दब गए। परिजनों व गांव के लोगों ने जब तक मलबे से निकाला, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। एसडीएम किशनी अशोक प्रताप ने गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली है। पीड़ित परिवार को सहायता का आश्वासन दिया है। किशनी के गांव कालपुर निवासी उदयभान, कुरसंडा निवासी रामदास व छेदालाल का मकान ढह गया। खड़ेपुर में मुर्गी फॉर्म में जलभराव हो जाने से 300 मुर्गियां पानी में डूबकर मर गई।

prime article banner

कुरावली : क्षेत्र के गांव खिरना कलां निवासी जितेंद्र शर्मा बाहर रहकर मजदूरी करता है। परिजन गांव में रहते हैं। रविवार रात तेज बारिश में उनका मकान ढह गया। घटना के समय उनकी पत्नी रेनू, पुत्र अजय व पुत्री गौरी घर के अंदर ही थी, जिन्होंने भागकर किसी प्रकार खुद को बचाया। मकान ढहने से गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया।

कुसमरा : मुहल्ला कस्बा निवासी मेघनाथ ¨सह व जवाहर लाल, गांव धरमंगदपुर निवासी अवधेश कुमार व राकेश पांडेय, पलौडी निवासी उमेश चंद्र कठेरिया का मकान तेज बारिश में ढह गया। घटना के समय परिजन तो बच गए, लेकिन घरों का सामान नष्ट हो गया। पीड़ित परिवार पॉलीथिन तानकर गुजारा करने को विवश हो गए हैं।

भोगांव : छाछा निवासी नंदकिशोर गुप्ता व आदर्श गुप्ता का मकान ढह गया। दोनों घरों में हजारों रुपये का माल मलबे में दबकर नष्ट हो गया। बांकेलाल राठौर के घर की कच्ची दीवार गिरने से वहां बंधी भैंस मलबे में दबकर घायल हो गई। छंगेलाल दिवाकर के मकान की दीवार गिरने से गृहस्थी का सामान दबकर नष्ट हो गया। वहीं मौजेपुर बड़ी हविलिया में रामप्रकाश बाल्मीकि का कच्चा मकान बारिश में गिर गया। मलबे दबकर उनकी भैंस की मौत हो गई।

अजीतगंज: शनिवार रात को तेज बारिश के चलते रविवार सुबह गांव परिगवां निवासी अवनीश कुमार का कच्चा मकान गिर गया। जिससे गृहस्थी का सामान दब गया। पीड़ित ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.