Move to Jagran APP

जर्जर पाइप लाइन से रिसता है पानी

मैनपुरी : शहर में जगह-जगह पाइन लाइन में रिसाव होने से सैकड़ों लीटर पानी बेकार हो रहा है। शहर की आवास विकास कॉलोनी

By JagranEdited By: Published: Sun, 24 Jun 2018 12:37 AM (IST)Updated: Sun, 24 Jun 2018 12:37 AM (IST)
जर्जर पाइप लाइन से रिसता है पानी
जर्जर पाइप लाइन से रिसता है पानी

जागरण संवाददाता, मैनपुरी :

loksabha election banner

²श्य एक : आवास विकास कॉलोनी

शहर की आवास विकास कॉलोनी में पानी की टंकी से रोजाना बड़ी मात्रा में पेयजल बर्बाद हो रहा है। यहां सार्वजनिक स्नानागार में लगीं टोंटियों से चौबीस घंटे पानी बहता रहता है। रोजाना पालिका के जिम्मेदार यहां आते हैं लेकिन बदहाली दूर करने के लिए किसी ने पहल नहीं की। स्थानीय लोगों की शिकायत के बावजूद गंभीरता दिखाने की पालिका ने प्रयास भी नहीं किए। ²श्य दो : सिविल लाइन कॉलोनी

सिविल लाइन कॉलोनी में पुलिस अधीक्षक आवास के बाहर सड़क किनारे भूमिगत पाइप लाइन में कई दिनों से रिसाव हो रहा था। जर्जर पाइप लाइन से पानी की बर्बादी रोकने के लिए पालिका के कर्मचारियों ने सड़क की खोदाई कर मरम्मत तो कर दी लेकिन वर्षों पुरानी पाइप लाइन को बदलने की कवायद न हुई।

यह महज दो कॉलोनियों का हाल नहीं है। शहर की लगभग सभी पुरानी कॉलोनियों की स्थिति एक सी ही है। असलियत यह है कि आज भी शहर में वर्षों पुरानी पाइप लाइनों से ही पेयजल की आपूर्ति कराई जा रही है। देखरेख न होने के कारण अधिकांश पाइप लाइनें सड़ चुकी हैं। कई जगहों से लीकेज होने के कारण जल रिसाव भी हो रहा है। स्थिति यह है कि शहर में आवास विकास कॉलोनी, देवपुरा, बंशीगौहरा, महमूदनगर, पुरानी मैनपुरी, अवध नगर, राजा का बाग आदि कॉलोनियों में पाइप लाइन से रिसाव के कारण लोगों को कम प्रेशर की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। बोले लोग

'खरगजीत नगर में तो पानी की सबसे ज्यादा समस्या है। कई जगहों पर पानी रिसता रहता है। टोंटियों में पानी नहीं आता लेकिन पाइप लाइनों से रिसाव बराबर होता है। इन्हें बदलने की कवायद होनी चाहिए।'अवनीश कश्यप, खरगजीत नगर। 'पूरी कॉलोनी में पालिका ने लाइन बिछवाई है। लेकिन, इतने पतले पाइप डाले हैं कि प्रेशर से पानी घरों तक पहुंचता ही नहीं है। मनमानी हो रही है। बजट पूरा खर्च किया जा रहा है लेकिन काम में घपला है।'आजम खां, देवी रोड। 'वर्षों पुरानी पाइप लाइनों को बदलवाकर यदि नई लाइन बिछवाई जाए तो जल संकट का बहुत हद तक समाधान हो सकता है। लेकिन, पालिका शासन इस बारे में गंभीरता से नहीं सोच रही है।'दीपक शर्मा, भांवत चौराहा। 'आवास विकास कॉलोनी में टंकी से नियमित पानी की बर्बादी हो रही है। टोंटी न होने के कारण दिन भर पानी फैलता रहता है। अगर, यहां टोंटी लगवा दी जाए तो कई लीटर पानी बचाया जा सकता है।'राहुल कुमार, आवास विकास कॉलोनी। 'नई पाइप लाइन बिछवाने के लिए शासन स्तर से अनुमति मिल गई है। धनराशि स्वीकृत होते ही पूरे शहर में नए सिरे से पाइप लाइन डलवाई जाएगी। पालिका में शामिल हुए नए क्षेत्रों को भी विकास में शामिल किया जाएगा।' मनोरमा देवी, चेयरमैन

नगर पालिका परिषद, मैनपुरी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.