Move to Jagran APP

गाजियाबाद को हराकर नोएडा सेमीफाइनल में पहुंचा

जासं मैनपुरी शहर के क्रिश्चियन मैदान पर चल रही आल यूपी क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार क

By JagranEdited By: Published: Wed, 20 Jan 2021 06:33 AM (IST)Updated: Wed, 20 Jan 2021 06:33 AM (IST)
गाजियाबाद को हराकर नोएडा सेमीफाइनल में पहुंचा
गाजियाबाद को हराकर नोएडा सेमीफाइनल में पहुंचा

जासं, मैनपुरी: शहर के क्रिश्चियन मैदान पर चल रही आल यूपी क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को नोएडा की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में नोएडा ने गाजियाबाद को 13 रन से पराजित किया।

loksabha election banner

नोएडा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में सात विकेट खोकर 219 रन बनाए। नोएडा की ओर से मुकेश ने शानदार पारी खेलते हुए 75, अभिषेक यादव ने 57 और राहुल तोमर ने 18 रन बनाए। गाजियाबाद की ओर से अमन चिकारा और राजवीर ने दो-दो विकेट प्राप्त किए।

लक्ष्य का पीछा करते उतरी गाजियाबाद की पूरी टीम 29.1 ओवर में 206 रन बना सकी। गाजियाबाद की ओर से वकास अहमद ने 60, आनंदराज ने 38 और अरुण ने 24 रन बनाए। नोएडा की ओर से करन तेवतिया ने तीन, मदन और विश्वदीप ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।

मैच से पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष साधना गुप्ता ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। नोएडा के करन तेवतिया को मैन आफ द मैच का पुरस्कार एसपीएस चौहान श्यामू द्वारा प्रदान किया गया। इस दौरान एमसीए अध्यक्ष महेश मिश्रा, सचिव बीडी शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. बीके सिंह, प्रवीन भंसाली, आलोक गुप्ता, देवेश चतुर्वेदी, अतुल गुप्ता, विकास मिश्रा, प्रबल प्रताप सिंह, मायाशंकर, आरजू सक्सेना, पंकज राठौर, विजय प्रताप सिंह, शिशिर मल्होत्रा, मोहित प्रकाश, सुनील शुक्ला मौजूद रहे। जीवनपुर ने विरायमपुर को हराकर जीता फाइनल मैच

संसू, भोगांव: ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में नेहरू युवा केंद्र के संयोजन में युवाओं ने वालीबाल और दौड़ प्रतियोगिता में अपने हुनर का प्रदर्शन किया। जीवनपुर की टीम ने विरायमपुर सतघरा को हराकर वालीबाल का खिताब अपने नाम कर लिया। आयोजकों ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

क्षेत्र के गांव विरायमपुर सतघरा के रेलवे मैदान पर नेहरू युवा केंद्र के संयोजन में वालीबाल व दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य मनोज यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। वालीबाल प्रतियोगिता में क्षेत्र के गांव शिवपुरा, गोविदेपुर, जीवनपुर, विरायमपुर, जसवंतपुर, बरौली, रजवाना की टीमों ने मुकाबलों में जोर आजमाइश की। फाइनल मुकाबले में जीवनपुर की टीम ने विरायमपुर की टीम को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। 400 मीटर दौड़ में भगवानदास ने पहला व पवन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में पुष्पेंद्र यादव ने सबसे तेज दौड़ लगाई। जबकि पवन को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान राहुल राजपूत, भीकम सिंह, जितेंद्र सिंह, मोहित कुमार, अनुराग सिंह, गौरव सिंह, रामबहादुर राजपूत, ब्रजनाथ सिंह राजपूत, दुर्गपाल सिंह, दम्मीलाल, मुरारीलाल, रामखिलाड़ी, सुरजीत राजपूत, अजय लोधी मौजूद रहे। किशनी ने खडेपुर को हराकर जीता फाइनल

संसू, किशनी: नगर पंचायत के ग्राम खडेपुर में खेले गए बुद्ध क्रिकेट टूनामेंट में मंगलवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें रानू क्लब किशनी ने खडेपुर क्लब को 27 रनों से हराकर फाइनल मैच जीत लिया।

निर्धारित 16 ओवर के मैच में किशनी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 145 रन बनाए। टीम की तरफ से विक्की ने 34 व मनोज ने 32 रन का योगदान किया। खडेपुर के गेंदबाज इरफान और अंबुज ने तीन-तीन विकेट प्राप्त किये। जवाब में खडेपुर की टीम 15 ओवर में 119 रन बनाकर आल आउट हो गयी। टीम की तरफ से शाहरुख ने 36 रन बनाए, जिसमें चार छक्के शामिल थे। किशनी के गेंदबाज विशाल, मनोज व गोलू ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। मैन आफ द मैच का पुरस्कार मनोज और मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार अंबुज को दिया गया। मैच के अंपायर धर्मन्द्र व ओमकार रहे। स्कोरिग बिपिन कुमार व कमेंट्री दीपांकर शाक्य ने की। विजेता टीम को 5100 रुपये का नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की गई। इस अवसर पर विनोद गुप्ता, जयराम, गंगा सिंह, खेमचंद्र, चिरोंजीलाल, रामशरन, बहादुर सिंह, उमेश, सियाराम, रानू चौहान, राहुल चौहान मंगल रावत, रानू जाटव, रवि गुप्ता, रमाकान्त गुप्ता मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.