संवाद सूत्र, अजीतगंज (मैनपुरी) : थाना एलाऊ क्षेत्र में जा रहे बाइक सवार दंपती को पीछे से आए पल्सर बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट कर लूट लिया। पीड़ित दंपती ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना भोगांव क्षेत्र के गांव कोंतपुर निवासी अंशुल शुक्रवार को अपनी पत्नी के साथ किशनी क्षेत्र के गांव लक्ष्मणपुर रिश्तेदार में गए थे। शाम को वे वापस लौट रहे थे।

थाना एलाऊ क्षेत्र में मेरापुर पुल के पास पहुंचे, तभी पीछे से पल्सर बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने उन्हें लात मारकर सड़क पर गिरा दिया। दंपती के सड़क पर गिरते ही बदमाशों ने तमंचे निकाल लिए और दंपती से मारपीट कर उनके पास रखी नकदी और जेवर लूट लिए। भागते समय बदमाश अंशुल की बाइक की चाबी निकाल ले गए। दंपती के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोग पहुंच गए। बदमाशों का पीछा किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।

सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई। सरेशाम हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। सड़क पर गिरने और बदमाशों द्वारा पिटाई करने से दंपती को चोटें आई हैं। दोनों का इलाज कराया गया है। घटना की रिपोर्ट अंशुल के पिता ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ दर्ज कराई है। एसओ एलाऊ आदित्य कुमार खोखर ने बताया कि बदमाशों का पता लगाया जा रहा है। जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

विद्यालय प्रबंधक का नकदी से भरा थैला उड़ाया

कुसमरा : क्षेत्र के गांव नगला दूबर निवासी सर्वेश यादव मनिगांव स्थित बलवंत सिंह इंटर कालेज के प्रबंधक है। शनिवार को वे कुसमरा बाजार आए थे। जहां उन्होंने अपनी बाइक दुकान के पास खड़ी कर दी और खरीदारी करने लगे। उनकी बाइक की डिग्गी में एक लाख रुपये की नकदी से भरा थैला रखा हुआ था। इसी बीच एक युवक डिग्गी से थैला निकाल कर भागने लगा।

जानकारी होते ही लोगों ने उसका पीछा शुरू कर दिया। किठाह पुल के पास उसे पकड़ लिया गया। तलाशी में उसके कब्जे से विद्यालय प्रबंधक का थैला तो बरामद हुआ, लेकिन नकदी गायब थी। थैले में सिर्फ उनकी बैंक की चेकबुक और 190 रुपये रखे मिले। पकड़े गए युवक ने अपना नाम महसूस निवासी ऊसराहार इटावा बताया। युवक ने बताया कि वह कबाड़ बीनने का काम करता है। लोगों ने पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Edited By: Nirmal Pareek