Move to Jagran APP

संचारी रोगों के खिलाफ बजा बिगुल, घर-घर पहुंचेंगी टीमें

मैनपुरी जासं। जुलाई के साथ विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह की शुरुआत हो गई। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता टीमों को क्षेत्रों के लिए रवाना किया। पूरे महीने स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग की टीमें बीमारियों की रोकथाम को न सिर्फ सर्वे करेंगी बल्कि घर-घर जाकर लोगों को जागरूक भी करेंगी।

By JagranEdited By: Published: Wed, 01 Jul 2020 09:50 PM (IST)Updated: Thu, 02 Jul 2020 06:03 AM (IST)
संचारी रोगों के खिलाफ बजा बिगुल, घर-घर पहुंचेंगी टीमें
संचारी रोगों के खिलाफ बजा बिगुल, घर-घर पहुंचेंगी टीमें

जासं, मैनपुरी: जुलाई के साथ विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह की शुरुआत हो गई। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता टीमों को क्षेत्रों के लिए रवाना किया। पूरे महीने स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग की टीमें बीमारियों की रोकथाम को न सिर्फ सर्वे करेंगी, बल्कि घर-घर जाकर लोगों को जागरूक भी करेंगी।

loksabha election banner

बुधवार की सुबह कलक्ट्रेट कैंपस में अभियान की शुरुआत से पहले डीएम ने कहा कि बरसात का महीना अपने साथ कई बीमारियों को साथ लेकर आता है। सबसे ज्यादा मच्छरजनित बीमारियां पनपती हैं। पिछले साल डेंगू और मलेरिया का प्रकोप था। इस बार हमें पहले से ही सतर्क रहना है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए स्वच्छता पर विशेष जोर देना होगा। ज्यादातर बीमारियां गंदगी की वजह से ही फैलती हैं।

इसके बाद अलग-अलग विभागों के वाहनों के साथ शहर में जागरूकता रैली निकाली गई। इस मौके पर सीडीओ ईशा प्रिया, एसडीएम सदर रजनीकांत, जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविद कुमार, बीएसए विजय प्रताप सिंह, डीपीआरओ स्वामीदीन, एसीएमओ डॉ. जीपी शुक्ला, डॉ. जीडी सिंह, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. आरपी सिंह, डॉ. संजीव राव बहादुर, रवींद्र सिंह गौर, डॉ. अनिल यादव, संजीव वर्मा आदि मौजूद थे।

जलभराव हुआ तो पनपेंगे मच्छर

सीएमओ डॉ. एके पांडेय का कहना है कि मच्छरजनित बीमारियों का रोकने का एक ही तरीका है कि हम इन्हें पनपने ही न दें, जहां कहीं भी जलभराव है, उसे हटा दें ताकि मच्छरों के लार्वा को मारा जा सके। 31 जुलाई तक यह अभियान चलाया जाना है। ऐसे में लोग भी अपना सहयोग दें।

देहात में चला संचारी रोग जागरूकता अभियान

संसू, कुसमरा: तहसीलदार किशनी मनोज राय ने कुसमरा में हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। रैली का नेतृत्व कर रहे ईओ डॉ.आर पी सिंह ने लोगों को बताया कि मलेरिया के मच्छर गंदे पानी में और डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपते हैं। इनसे सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इस अवसर पर चेयरमैन संजय गुप्ता, लिपिक अमित मिश्रा, शिवकुमार अवस्थी, सूरज सिंह, शरद पाण्डेय आदि उपस्थित थे।

घिरोर में निकाली गई स्वच्छता रैली को उपजिलाधिकारी अनिल कुमार कटियार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर थाना प्रभारी पहलवान सिह, चिकित्साप्रभारी डॉ प्रवीन यादव, ईओ सुभाष चंद्र मौजूद रहे।

किशनी नगर में रैली का शुभारंभ चेयरमैन अनिल मिश्रा और एसडीएम रमशकल मोर्या ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर तहसीलदार मनोज राय, ईओ अभयरंजन, दिनेश श्रीवास्तव, सभासद आदेश गुप्ता, ओम् अवस्थी, संजू सविता, विपिन सविता, रामऔतार आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.