Move to Jagran APP

Mainpuri में लगेगा रोजगार मेला, 10 हजार युवाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन, आएंगी 74 कंपनियां

Job Fair मैनपुरी में पीएम मोदी के जन्मदिन पखवाड़े के उपलक्ष्य में मैनपुरी में रोजगार मेले का आयोजन शनिवार को किया जाएगा। बेरोजगार युवकों को लाने के लिए फ्री बसों की सुविधा भी रहेगी। रोजगार मेले में आईं कंपनियां इंटरव्यू के बाद चयन करेंगी।

By Dileep SharmaEdited By: Abhishek SaxenaPublished: Fri, 30 Sep 2022 07:29 PM (IST)Updated: Fri, 30 Sep 2022 07:29 PM (IST)
Mainpuri में लगेगा रोजगार मेला, 10 हजार युवाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन, आएंगी 74 कंपनियां
Job Fair: मैनपुरी में शनिवार को रोजगार मेले का आयोजन होगा।

मैनपुरी, जागरण टीम। यूपी के मैनपुरी शहर में बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का अवसर मिलने जा रहा है। शनिवार को राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में रोजगार मेला लगेगा। मैनपुरी और आसपास के जिलों के 10 हजार से अधिक युवाओं को इसमें रोजगार मिल सकेगा। इस रोजगार मेले में 18 से 40 तक की उम्र के 10 वीं-12वीं, आइटीआइ, डिप्लोमा, बीटेक, स्नातक, परास्नातक उत्तीर्ण छात्रों को 74 कंपनियां राेजगार देने का काम करेंगी।

loksabha election banner

रोजगार मेले में हुए 10 हजार रजिस्ट्रेशन

शुक्रवार शाम तक इस मेले के लिए 10 हजार पंजीकरण भी कराए गए हैं। पर्यटन मंत्री जयवीर के प्रयास से आयोजित हो रहे इस रोजगार मेले में एसआर ग्रुप के निदेशक और विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान भी योगदान दे रहे हैं। शनिवार सुबह नौ बजे से आयोजित रोजगार मेले में सभी कंपनियों के लिए स्टाल लगेंगे। जहां संबंधित युवा साक्षात्कार दे सकेंगे। 

ये भी पढ़ें...

Agra Fort: शाहजहां के आखिरी लम्हों की ये दास्तां, एक बुर्ज में कैद रहा था ताजमहल बनवाने वाला शहंशाह

ये भी पढ़ें... Agra Fort देखने जा रहे हैं तो ये हैं अंदर की खूबसूरत जगहें, देखकर हो जाएगा दिल खुश

रोजगार मेले के लिए फ्री बस की सुविधा का प्रबंध

रोजगार मेले के लिए रोडवेज बस स्टेशन से भी युवाओं को ले जाने के लिए बसों का इंतजाम किया गया है। राजकीय आइटीआइ के प्रधानाचार्य संजय सागर और जिला सेवायोजन अधिकारी विकास मिश्रा ने युवाओं से इसमें सहभागिता को कहा है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.