Move to Jagran APP

हरियाली से किया धरा का हरित श्रृंगार

विश्व पर्यावरण दिवस पर आक्सीजन देने वाले पौधों को रोपने में लोगों ने ज्यादा उत्सुकता दिखाई है। आबकारी मंत्री और अधिकारियों ने भी पौधे रोपकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 06 Jun 2021 05:45 AM (IST)Updated: Sun, 06 Jun 2021 05:45 AM (IST)
हरियाली से किया धरा का हरित श्रृंगार
हरियाली से किया धरा का हरित श्रृंगार

जासं मैनपुरी : विश्व पर्यावरण दिवस पर जागरूक नागरिक हरियाली को सहेजने में जुटे रहे। कोरोना संक्रमण की वजह से प्रचुर मात्रा में आक्सीजन देने वाले पौधे रोपे गए। आबकारी मंत्री और अधिकारियों ने भी पौधे रोपकर संरक्षण का संकल्प लिया। बरगद, पीपल और नीम के अलावा फलदार पौधे भी रोपित किए गए।

loksabha election banner

शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस था, यह दिवस पूर्व में भी आता रहा है, लेकिन पहली बार कोरोना संक्रमण के दंश ने इस दिन की महत्ता को और बढ़ा दिया। पर्यावरण बेहतरी को तमाम हाथ पौधारोपण को जुटे नजर आए। इस मौके पर प्रदेश के आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने जिला चिकित्सालय में कोरोना योद्धा डा. विद्यासागर, अजय कुमार गुप्ता, स्व. रश्मि जौहरी, डा. राकेश यादव आदि की स्मृति में और कलक्ट्रेट स्थित वन चेतना केंद्र में पौधे रोपित किए। डीएम महेन्द्र बहादुर सिंह ने जुलाई में पौधारोपण अभियान के दौरान सभी नागरिकों से पौधे रोपने का आह्वान किया। एसपी अशोक कुमार राय, सीएमओ डा. एके पांडेय, सीएमएस डा. अरविन्द गर्ग आदि ने पौधे लगाए। इस अवसर पर सीओ सिटी अभय राय, एसीएमओ डा. राजीव राय, डा. अनिल यादव, डा. अशोक कुमार, प्रवर्तन अधिकारी डा. कौशलेन्द्र, स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी रविन्द्र गौर, प्रभारी निरीक्षक भानू प्रताप, पूर्व जिलाध्यक्ष अरविद तोमर आदि उपस्थित रहे। सीडीओ ने किरथुआ में रोपा पीपल का पौधा

शनिवार को सीडीओ ईशा प्रिया ने डीपीआरओ स्वामीदीन, बीडीओ प्रहलाद सिंह, प्रधान आदि के साथ सारस सर्किट में शामिल गांव किरथुआ में तालाब के किनारे पीपल का पौधा रोपित किया। मौजूद लोगों को संरक्षण का संकल्प भी दिलाया। हरियाली सहेजने को चली मुहिम

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा प्रकोष्ठ ने दाऊजी मंदिर, महाराजा तेजसिंह पार्क, चित्रगुप्त डिग्री कालेज नवीन भवन, भुवनेश्वर कोल्ड स्टोरेज आदि जगहों पर पौधे रोपे। ईशू सक्सेना की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में विधिक सलाहकार मंत्री विकास नंदन कुलश्रेष्ठ, सोशल मीडिया प्रभारी अमित जौहरी, सांस्कृतिक अध्यक्ष अमित सक्सेना, चित्रांश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष सत्यम सक्सेना आदि मौजूद रहे। 101 पौधे रोपने का संकल्प पूरा

शहर के समाजसेवी दीपक मिश्रा, आशुतोष पांडेय, भोलू पांडेय और देवेश पांडेय ने एक जून को शहर में 101 पौधे रोपने का संकल्प लिया था। शनिवार को इसी संकल्प को पूरा करते हुए फलाहारी आश्रम आदि स्थानों पर पौधे रोपे। शिक्षण संस्थानों में हुआ पौधारोपण

कुं. आरसी महिला महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना की संयुक्त इकाइयों की स्वयंसेविका विनीता शाक्य, कीर्ति यादव, निधि,खुशबू, गौशिया, आरजू, अंकिता आदि ने रासेयो अधिकारी डा.राजेश सेन, रासेयो अधिकारी उत्तरा सिंह के निर्देशन में पौधारोपण किया। संयुक्त सचिव डा. सुशीला त्यागी और प्राचार्य डा. शेफाली यादव ने उत्साह बढ़ाया। कुं. आरसी कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्य प्रभा कुमारी, उप प्रधानाचार्य रजनी कुशवाहा ने ग्राम औडेन्य के बाद विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम अधिकारी प्रीति कुमारी ने आनलाइन स्वयंसेविकाओं से घरों में पौधे लगवाए। राजकीय इंटर कालेज में भी पीपल, गिलोय और नीम आदि के पौधे लगाए गए। इस दौरान स्वयंसेवक सुधीर दिवाकर, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी बीएल शाक्य, आरसी यादव, राहुल गुप्ता आदि मौजूद रहे। देहात में भी नजर आया उत्साह

कस्बा ज्योंति खुड़िया में जान्हवी शाक्य, वैष्णवी शाक्य ने पर्यावरण संरक्षण के लिए ड्राइंग बनाई। घर, बगिया में लगाए जाने वाले पेड़-पौधों का महत्व बताया। भोगांव में बस स्टैंड परिसर में एसडीएम सुधीर कुमार सोनी व सीओ अमर बहादुर ने पौधरोपण किया। पृथ्वी बचाओ अभियान के संयोजक डा. अयाज मंसूरी ने बताया कि सभी सार्वजनिक स्थानों पर संस्था ने विभिन्न प्रजातियों के तकरीबन तीन सैकड़ा पौधों को रोपित किया है। इस दौरान डा. अमित भारती, राजवीर सिंह, आलोक शाक्य, इमरान जावेद, मदन कुमार, रईस सिद्दीकी, शमशाद मंसूरी, शकील मिर्जा, लालू यादव मौजूद रहे। आलीपुर खेड़ा में जलालपुर नर्सरी पर वन विभाग के संयोजन में एसडीएम और सीओ ने पौधरोपण किया। वन क्षेत्राधिकारी विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि लगाए गए पौधों की संरक्षा के लिए कर्मचारियों को जिम्मा दिया गया है। इस दौरान रमन कुमार, रमाकांत, किशन माली मौजूद रहे।

बिछवां में कंपो जिट विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय दलीपपुर में एसडीएम कुरावली मान सिंह पुंडीर, बीडीओ थाना प्रभारी, पंचायत सचिव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने प्रधानाचार्य के साथ संयुक्त रूप से पौधारोपण किया। जसवंत पुर में भाजपा मंडल अध्यक्ष कौशलेंद्र कुशवाह, अखंड प्रताप सिंह ने पौधा रोपण किया। वन विभाग ने नहर के किनारे पौधारोपण कराया। गांव जगतपुर में प्रधान प्रतिनिधि प्रभात कुशवाह के साथ अजय कुमार लल्ला आदि लोग मौजूद रहे।

करहल में क्षत्रिय स्वर्णकार सेवा समिति के संस्था अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा ने समिति के सदस्यों, बच्चों को पौधे रोपित करने का संकल्प दिलाया। समीक्षा सैनी, आराध्य किशोर, सिद्दी वर्मा, वर्षा सैनी, बिनायक वर्मा, आर्यन सैनी, निशू सैनी आदि उपस्थित रहे। संत विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में पीपल, बरगद, अशोक के 51 पौधे रोपित किए गए। इस मौके पर चंद्रजीत यादव, सुधीर कुमार, सुनील कुमार, आदित्य यादव, अनामिका आदि उपस्थित रहे। क्षत्रिय स्वर्णकार समिति के रामकिशोर वर्मा ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने भी पौधे रोपित किए।

कुसमरा में माधव सिंह शिक्षा समिति के सचिव-समाजसेवी धर्मेंद्र यादव ने गांव कुड़रा में पौधरोपण किया। बरनाहल के गढि़या आलमगीर वन ब्लाक परिसर में वन क्षेत्राधिकारी करहल केके जैन ने कर्मचारियों के साथ पीपल, नीम सहित 250 पौधों का रोपण किया। नगर पंचायत ईओ कल्पना बाजपेई ने पानी की टंकी सहित अलग-अलग जगहों पर 51 पौधों का रोपण किया। घिरोर में भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक जैन ने हवन किया और पौधारोपण भी किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.