जासं, महोबा। रंजिश के चलते युवकों ने घर में घुसकर मां-बेटे की लाठियों से बेरहमी से पिटाई कर दी। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपितों के नामजद करते हुए सात पर मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच शुरू की है।
शहर के मोहल्ला नयापुरा नैकाना निवासी रसपाल अहिरवार ने बताया कि उसका पुत्र वीरेंद्र 17 नवंबर की रात करीब नौ बजे रोडवेज बस स्टैंड से घर आ रहा था। जैसे ही वह मोहल्ले में आया तो बादल, कल्लन आदि ने पीटना शुरू कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
इसके बाद अगले दिन 18 नवंबर को जब उसका पुत्र दुकान से घर वापस आया तो आरोपितों ने उसे रास्ते में रोक लिया और लोहे की राड व लाठी से उसकी पिटाई कर दी। वीरेंद्र घर के अंदर घुसा तो इन लोगों ने उसे व बीच बचाव को आयी पत्नी के भी पीट दिया। धमकी दी कि शिकायत करोगे तो जान से मार देंगे।
कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि पीड़ित रसपाल अहिरवार की तहरीर पर बादल, कल्लन, इशरार, छिद्दू, बल्लू सहित दो अज्ञात के विरुद्ध अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।