महोबा, जागरण संवाददाता। घर में अकेली महिला के साथ तमंचा दिखा एक युवक ने दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया। इसके साथ ही आरोपित ने पीड़िता को वीडियो इंटरनेट पर पोस्ट करने की धमकी देते हुए दो लाख रूपये की मांग की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली के एक कस्बा निवासी एक व्यापारी की पत्नी ने कोतवाली में तहरीर दे बताया कि मंगलवार रात वह घर में अकेली मौजूद थी तभी पड़ोस में रहने वाला आरोपित जबरन उसके घर में घुस आया और तमंचा दिखाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया। इस के साथ ही आरोपित ने अश्लील वीडियो भी बना ली और उसे इंटरनेट सोशल एकाउंट से पोस्ट करने की धमकी देकर पैसों की मांग कर रहा है।

पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि अगर मैंने पैसे नहीं दिए तो वह यह वीडियो इंटरनेट पर पोस्ट कर देगा। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए आरोपित गुड्डन ठाकुर के खिलाफ दुष्कर्म व धमकी देने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।