Move to Jagran APP

विनोद तिवारी बने कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष

संगठन सृजन अभियान के तहत संगठन को मजबूत बनाने के लिए विनोद तिवारी को जिला उपाध्यक्ष सहित छह अन्य कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसकी जानकारी देते हुए जिला सह प्रवक्ता अरविद कुमार ने बताया कि जिले के तीन ब्लाकों के लिए कार्यवाहक ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।

By JagranEdited By: Published: Thu, 14 Jan 2021 12:03 AM (IST)Updated: Thu, 14 Jan 2021 12:03 AM (IST)
विनोद तिवारी बने कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष
विनोद तिवारी बने कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष

महराजगंज: जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से संगठन सृजन अभियान के तहत संगठन को मजबूत बनाने के लिए विनोद तिवारी को जिला उपाध्यक्ष सहित छह अन्य कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसकी जानकारी देते हुए जिला सह प्रवक्ता अरविद कुमार ने बताया कि जिले के तीन ब्लाकों के लिए कार्यवाहक ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। जिनमें लक्ष्मीपुर ब्लाक के लिए राजन शुक्ला, परतावल के लिए तामेश्वर पांडेय व धानी से श्रीराम साहनी को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसी क्रम में विनोद तिवारी को जिला उपाध्यक्ष व ध्रुवनारायण आर्य, घनश्याम गुप्ता व सुदामा प्रसाद को जिला सचिव नियुक्त किया गया है। दुर्गंध का कारण बन रहा सड़क की पटरी पर जमा कूड़े का ढ़ेर

loksabha election banner

महराजगंज : केंद्र व प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाले स्वच्छता अभियान का हाल गांवों में काफी बुरा है। आबादी के बीच से गुजरने वाली सड़क की दोनों पटरियों पर फैली गंदगी व जाम नालियों से उठ रही दुर्गंध के कारण राहगीर जिम्मेंदार अधिकारियों को कोसते हुए अपना सफर पूरा कर रहे हैं। नौतनवा क्षेत्र के गांवों में सफाई के अभाव में लोगों को तमाम तरह की दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर जमा कूड़े कचरे के ढ़ेर व जाम नालियों से बह रहा गंदा पानी राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। स्थिति पर नजर डालें तो अमहवा, नरायनपुर, रमगढवा, विषखोप, विशुनपुरा आदि गांवों में फैली गंदगी व उन पर भिनभिना रहीं मक्खियां बीमारियों का कारण बन रहीं हैं । सबसे ज्यादा गंदगी महदेइया- भगवानपुर मार्ग की पटरी पर हड़हवा गांव के समीप व बरगदवा गांव के प्राथमिक विद्यालय के समीप देखने को मिल रही है, लेकिन इतने के बाद गंदगी पर जिम्मेदारों की नजर नहीं पड़ रही है।

महराजगंज: सात जनवरी को हुई पंप चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए बुधवार को मुखबिर की सूचना पर चोरी के पंप के साथ पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अभियुक्त उमेश व बनारसी निवासी नौसागर टोला कोहरपुरवा को धानी से बृजमनगंज मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपितों की निशानदेही पर एक पंपसेट बरामद किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.