Move to Jagran APP

UP MLC Election 2023: कड़ी सुरक्षा के बीच 39.05 प्रतिशत मतदान, सुरक्षा के मद्देनजर तैनात रही पुलिस फोर्स

गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए महराजगंज जिले में मतदान जारी है। नए मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह जहां मतदाताओं की संख्या कम रही वहीं दिन चढ़ने के साथ ही स्नातकों की संख्या बढ़ती रही।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandPublished: Mon, 30 Jan 2023 11:42 AM (IST)Updated: Mon, 30 Jan 2023 07:42 PM (IST)
UP MLC Election 2023: कड़ी सुरक्षा के बीच 39.05 प्रतिशत मतदान, सुरक्षा के मद्देनजर तैनात रही पुलिस फोर्स
UP MLC Election 2023: महराजगंज में मतदान केंद्र का निरीक्षण करते अधिकारी। -जागरण

महराजगंज, जागरण संवाददाता: उत्तर प्रदेश विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। इस दौरान कुल 39.05 प्रतिशत मत पड़े। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट के अलावा पुलिस फोर्स मुस्तैद रही। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ सहित अपर जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी भी मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहे।

loksabha election banner

जिले के सभी क्षेत्र पंचायत कार्यालयों के 15 मतदान स्थलों पर 13078 मतदाता हैं। इसमें 9374 पुरुष व 3704 महिला मतदाता शामिल हैं। सुबह के समय बूथों पर वोटर की संख्या काफी कमी रही। जिसके कारण मतदाता आराम से आते रहे और अपने मताधिकार का प्रयोग करते रहे। इसके बाद धीरे धीरे मतदाताओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ, लेकिन मतदान समाप्ति तक कुल 5108 मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें 4001 पुरुष मतदाता और 1107 महिला मतदाता ने मतदान किया। 

चुनाव निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए पांच जोनल मजिस्ट्रेट, 12 सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 15 माइक्रो आब्जर्वर तथा 15-15 पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तैनात रहे। इसके अलावा तीन सेक्टर मजिस्ट्रेट और पांच-पांच पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारियों को रिजर्व में रहे। 

सुरक्षा के मद्देनजर 12 निरीक्षक, 15 उपनिरीक्षक 30 हेड आरक्षी, 60 आरक्षी 30 महिला आरक्षी के साथ पर्याप्त पुलिस फोर्स मुस्तैद रहे। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

सक्रिय रहा कंट्रोल रूम

मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शिकायत प्रकोष्ठ, आपदा कंट्रोल कक्ष संख्या- चार कलेक्ट्रेट, महराजगंज में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका टेलीफोन नम्बर 05523-222162 है। इसके अतिरिक्त मोबाइल नम्बर 9648263375, 8737869272, तथा 9670357853 रहा। कंट्रोल सुबह सात बजे से ही सक्रिय रहा।

क्षेत्र पंचायतों के मतदेय स्थलों का मतदान प्रतिशत

फरेंदा कमरा नंबर एक 35.93

फरेंदा कमरा नंबर दो 36.72

बृजमनगंज 51.57

धानी 73.44

नौतनवा (रतनपुर) 55.29

लक्ष्मीपुर 43.31

निचलौल 37.28

सिसवा कमरा नंबर एक 37.02

सिसवा कमरा नंबर दो 35.33

सिसवा कमरा नंबर तीन 26.34

मिठौरा 25.33

घुघली 31.08

सदर, महराजगंज 37.31

परतावल 46.87

पनियरा 50.01 ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.