Move to Jagran APP

खुले में रखे ट्रांसफार्मर से खतरे में जान

विद्युत विभाग से ट्रांसफार्मर को सुरक्षित स्थान पर लगाने की कई बार मांग की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 18 Nov 2020 12:50 AM (IST)Updated: Wed, 18 Nov 2020 12:50 AM (IST)
खुले में रखे ट्रांसफार्मर से खतरे में जान
खुले में रखे ट्रांसफार्मर से खतरे में जान

महराजगंज:नौतनवा विकास खंड के कैथवालिया उर्फ बरगदही गांव के सनगदे टोला पर खुले में रखा विद्युत ट्रांसफार्मर खतरनाक बन गया है। ट्रांसफार्मर जमीन से सिर्फ तीन फीट ऊंचे चबूतरे पर रखा गया है। चबूतरा जर्जर हालत में है। इसके चारों ओर जाली भी नहीं लगी है।

loksabha election banner

चबूतरा एक घर से सटे है। साथ ही बगल से गांव में प्रवेश का मुख्य खड़ंजा मार्ग भी है। गांव निवासी हरिश्चंद्र का कहना है कि कुछ माह पहले ट्रांसफार्मर चबूतरे से अचानक गिर गया था। जिसकी चपेट में तीन लोग आ गए थे। संयोग था कि कोई जख्मी नहीं हुआ। हरिश्चंद्र चौधरी, राजाराम, मेवाती देवी, सुधई, मनराज व सुजीत आदि ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने विद्युत विभाग से ट्रांसफार्मर को सुरक्षित स्थान पर लगाने की कई बार मांग की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

बिजली व्यवस्था चौपट, नागरिक परेशान

महराजगंज के निचलौल विकास खंड के विभिन्न गांवों के सार्वजनिक मार्गों पर औसतन डेढ़ से दो लाख रुपये खर्च कर एलईडी लाइट लगाई गई थी। विभागीय लापरवाही व देखरेख के अभाव में इनमें से आधी से अधिक लाइटें या तो खराब हो गईं है या उनका पता ही नहीं चल रहा है।

आग लगने पर घबराएं नहीं, सुरक्षित स्थान पर जाएं

महराजगंज के स्कालर्स एकेडमी में मंगलवार को आग से बचाव विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई । जिसमें छात्र-छात्राओं को अग्निशमन अधिकारी ने आग से बचाव संबंधित विभिन्न जानकारी दी।

अग्निशमन अधिकारी वीरसेन सिंह ने अग्निशमन यंत्रों की जानकारी देते हुए कहा कि विद्यालय या घर में अचानक आग लग जाने पर भयभीत नहीं हों। जितनी जल्दी हो सके खुले स्थान पर पहुंचने का प्रयास करें। अग्निशमन यंत्र हो तो उसका उपयोग करें। उन्होंने बताया कि विद्यालय में आकस्मिक घटनाओं के लिए अतिरिक्त निकासी की व्यवस्था होनी चाहिए। दमकल कर्मियों ने विद्यार्थियों को आग लगने पर उसको बुझाने के तरीके समझाए। उन्होंने बताया कि गैस सिलेंडर में आग लगने पर टाट के बोरे को गीला करके गैस सिलेंडर पर डाल दें। इसके अलावा सिलेंडर को खुले स्थान पर ले जाने का प्रयास करें और इसकी सूचना तत्काल दमकल कर्मियों को दें। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों को विद्यालय में लगे अग्निशमन यंत्रों के संचालन की भी जानकारी दी। प्रबंधक सैयद अरशद, प्रधानाचार्य तुफैल खान व ऋषिकेश सिंह ने संबोधित किया। इस अवसर पर शक्ति श्रीवास्तव, धीरज मिश्रा, मुरली जायसवाल, अमित कुमार, अक्षय कुमार, आशुतोष चौधरी, दुर्गेश कुमार यादव,मृत्युंजय पांडेय, गौवसुल आजम, वीरेंद्र यादव, गिरिजेश कुमार पाठक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.