Move to Jagran APP

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन

एसएसबी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सामाजिक चेतना अभियान का बुधवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच समापन हो गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र- छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 31 Dec 2020 12:55 AM (IST)Updated: Thu, 31 Dec 2020 12:55 AM (IST)
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन

महराजगंज : भगवानपुर स्थित ठाकुर शिवनारायन सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में एसएसबी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सामाजिक चेतना अभियान का बुधवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच समापन हो गया।

loksabha election banner

इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र- छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी नौतनवा प्रमोद कुमार ने एसएसबी द्वारा चलाए जा रहे आयोजनों की सराहना की।

उन्होंने कहा कि जवानों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों से सीमावर्ती ग्रामीणों को काफी फायदा मिल रहा है। विशिष्ट अतिथि एसएसबी कमांडेंट मनोज कुमार सिंह ने कहा कि सरहद की रखवाली करने के साथ ही जवान विभिन्न आयोजनों के माध्यम से सीमावर्ती ग्रामीणों के साथ आपसी सामंजस्य बढ़ाकर उन्हें जागरूक करने का कार्य करते हैं । इससे पहले तीन दिनों तक चले आयोजन के दौरान खेलकूद, चित्रकला, भाषण, निबंध, वाद- विवाद आदि प्रतियोगिताओं में शामिल ठाकुर शिवनारायण सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय भगवानपुर, मुक्तिनाथ इंटरमीडिएट कालेज हनुमानगढि़या व किसान जूनियर हाईस्कूल महदेइया के छात्र -छात्राओं मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एसएसबी की तरफ से सीमावर्ती गांवों में प्रकाश की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 17 सोलर लाइट का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में सहायक कमांडेंट संजय कुमार, अनीश कुमार, उपनिरीक्षक शामू सरदार, मुख्य आरक्षी संजय चौधरी, समाजसेवी जयराम सिंह, माधव तिवारी आदि शामिल रहे ।

दो छात्राएं इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित

आलमाइटी पब्लिक इंटरमीडिएट कालेज बृजमनगंज की दो छात्राओं का चयन इंस्पायर अवार्ड 2020 के लिए हुआ है। छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। आलमाइटी पब्लिक इंटरमीडिएट कालेज की कक्षा नौ की छात्रा उम्मे कुलसुम खान पुत्री महमूद आलम तथा कक्षा 10 की छात्रा रेनू चौधरी पुत्री सत्यप्रकाश चौधरी का चयन भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ है। प्रधानाचार्य सुनील कुमार, ईश्वर चन्द्र चौरसिया, शबी अहमद, दुर्गेश यादव, मो. फारूक सिद्दीकी, अंगद प्रसाद, पीएस चौहान, अशोक कुमार, एमए लारी, श्रवण कुमार, मुकेश मिश्र, दीपक कुमार, अराधना गिरी, हमीदा बेगम, अम्ब्रीश चौहान, बलराम यादव, एमए सिद्दीकी, रमेश चौहान, सीताराम चौहान, विनय पांडेय समेत विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने छात्राओं में हर्ष व्याप्त है। मिशन प्रेरणा एवं कायाकल्प के क्रियान्वयन पर ध्यान दें शिक्षक महराजगंज : मिठौरा क्षेत्र के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक बीआरसी सभागार में बुधवार को सम्पन्न हुई। इस दौरान डायट प्राचार्य रविद्र सिंह ने शिक्षकों से प्रेरणा मिशन के लक्ष्य को हासिल करने की बात कही। खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश तिवारी ने मिशन प्रेरणा एवं कायाकल्प योजना के क्रियान्वयन पर जोर देते हुए समय से विद्यालय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने को शिक्षकों से कहा। खंड शिक्षा अधिकारी ने बैठक में कहा कि शिक्षक समय से विद्यालय में उपस्थित रहें। उन्होंने मिशन प्रेरणा के कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय में कायाकल्प योजना का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने पर जोर दिया। कहा कि कंपोजिट धनराशि का शत प्रतिशत उपयोग पारदर्शिता के साथ करें। डा. दीप नारायण, विनोद कुमार ने तीन माड्यूल आधारशिला, शिक्षण संग्रह एवं ध्यानाकर्षण पर शिक्षकों को विस्तृत जानकारी दी । शिक्षक संघ अध्यक्ष अभय कुमार दुबे ने पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों की कमी का मामला उठाते हुए पदोन्नति की बात कही। विजय कुमार गुप्ता, डा. गिरींद्र नाथ पांडेय, संजय गुप्ता, राजेश निषाद, आलोक सिंह, अविनाश मिश्रा, गोपाल पासवान, विनोद कुमार यादव, राजेश कुमार, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.