Move to Jagran APP

Madarsa Board Exam:कड़ी निगरानी में शुरू हुई मदरसा बोर्ड की परीक्षा, पहली पारी में 751 परीक्षार्थियों रहे गायब

जिले में मदरसा बोर्ड की परीक्षा बुधवार से कड़ी निगरानी में शुरू हो गई है। पहली पाली में 1984 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 751 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कन्हैया ने परतावल और निचलौल के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyPublished: Wed, 17 May 2023 02:08 PM (IST)Updated: Wed, 17 May 2023 02:08 PM (IST)
Madarsa Board Exam:कड़ी निगरानी में शुरू हुई मदरसा बोर्ड की परीक्षा, पहली पारी में 751 परीक्षार्थियों रहे गायब
कड़ी निगरानी में शुरू हुई मदरसा बोर्ड की परीक्षा, पहली पारी में 751 परीक्षार्थियों रहे गायब

जागरण संवाददाता, महराजगंज: (Madarsa Board Exam 2023) जिले में मदरसा बोर्ड की परीक्षा बुधवार से कड़ी निगरानी में शुरू हो गई है। पहली पाली में 1984 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 751 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव ने परतावल, बैजोली, सिसवा और निचलौल के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

loksabha election banner

जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली में 2735 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। मौलवी मुंशी सेकेंडरी (प्रथम पाली) की परीक्षा सुबह आठ बजे से सुबह 11 बजे तक हुई। प्रत्येक केंद्रों पर निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से परीक्षा संपंन कराने के लिए काफी सख्ती रही। बाहर गेट पर ही परीक्षार्थियों को कड़ी जांच के बाद प्रवेश की अनुमति मिली।

पहली पाली में 1984 परीक्षार्थी हुए शामिल

पहली पाली में 1984 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि आलिम (सीनियर सेकेंडरी) द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से सायं पांच बजे तक होगी। परीक्षा के लिए मदरसा जामिया रिजविया नुरूल उलूम सिविल लाइन, मदरसा आजीजिया इशायतुल उलुम मीर शिकारी सिसवा बाजार को केंद्र बनाया गया है।

इसी प्रकार मदरसा दारूल इशायतुल इस्लाम कोटवा पिपपरिया, मदरसा अहले सुन्नत मिफ्ताहुल कुरआन बैजौली, मदरसा अरबिया अजीजिया मजहरूल उलूम निचलौल, मदरसा मोइनुल इस्लाम छितौना मेघौली कला निचलौल, मदरसा अल जामियतुल निजामिया सुकरौली, मदरसा मकतब जामिया अरबिया सेराजुल अलूम नौतनवा, मदरसा जामेयतुस्सालेहात गर्ल्स कालेज मोगलहा, मदरसा जामिया अरबिया नूरूल उलूम गोपालपुर, मदरसा अरबिया सईबुल उलूम एकमा डिपो लक्ष्मीपुर, मदरसा दारूल उलूम फैजे मोहम्मदी हथियागढ़ को केंद्र बनाया गया है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन के लिए दो संकलन केंद्र बनाए गए हैं। सदर और निचलौल तहसील के परीक्षा केंद्रों की उत्तर पुस्तिकाएं मदरसा जामिया, रिजविया नूरूल उलूम सिविल लाइन, महराजगंज में जमा की जाएगी। इसी प्रकार फरेंदा और नौतनवा तहसील के परीक्षा केंद्रों की उत्तर पुस्तिकाएं मदरसा दारूल उलूम फैजे मोहम्मदी हथियागढ़ में जमा होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.