Move to Jagran APP

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस की रही धूम

नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। सरकारी व निजी संस्थानों में लोगों ने झंडारोहण कर राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम के साथ मनाया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 17 Aug 2019 11:22 PM (IST)Updated: Sat, 17 Aug 2019 11:22 PM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस की रही धूम
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस की रही धूम

महराजगंज: नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। सरकारी व निजी संस्थानों में लोगों ने झंडारोहण कर राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम के साथ मनाया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कोल्हुई संवाददाता के अनुसार मदर मरियम ग्लोबल स्कूल खरहरवा में प्रबंधक समीर अधमी, निदेशिका मीना अधमी, केनफाउंट एकेडमी रुदलापुर में निदेशक अजय कुमार, प्रधानाचार्य प्रिया एएन, भागीरथी कृषक महाविद्यालय में प्रबंधक संजीव राय, भागीरथी कृषक इंटर कालेज में प्रधानाचार्य विध्यवासिनी राय, महात्मा बुद्ध इंटर कालेज में प्रबंधक सुधाकर प्रसाद मिश्र, शाक्य मुनि यशोधरा कन्या इंटर कालेज में प्रबंधक दयानंद सिंह, देवी शरण रामचंद्र महाविद्यालय में प्रबंधक प्रशांत कुमार चौबे, आदर्श इंटर कालेज परसौना में प्रधानाचार्य अजीजुद्दीन खान, किसान हाईस्कूल कोल्हुई में प्रबंधक माया उपाध्याय, निदेशक विकास उपाध्याय, भारतीय शिक्षा मंदिर के प्रबंधक हृदय कुमार उपाध्याय, श्रीराम परमहंस बालिका इंटर कालेज में डा. अनिल कुमार सिंह, कोल्हुई प्राथमिक विद्यालय में समाजसेवी मनोज कुमार सिंह, मदनी हाईस्कूल कोल्हुई में प्रबंधक हाजी मसीउल्लाह, इकरा इंटर कालेज में प्रबंधक मौलाना वाजिद फैजी, अमर सिंह पब्लिक स्कूल में प्रबंधक ओमप्रकाश सिंह, प्रधानाचार्य शशि सिंह, विवेकानंद पब्लिक स्कूल में प्रबंधक श्रीराम सिंह, आराध्या पब्लिक स्कूल में प्रबंधक राज किशोर सिंह, गुर्चिहा प्राथमिक विद्यालय में भाजपा नेता राहुल सिंह, दिनेश रौनियार, कम्हरिया बुजुर्ग में अनिल मिश्र, पकरडीहा में जिला पंचायत सदस्य दीपक पांडेय, डकही प्राथमिक विद्यालय में अशोक कुमार त्रिपाठी, बभनी बुजुर्ग में भाजपा कार्यालय में प्रदीप पांडेय, परसौना में बबलू चौबे, सोनपिपरी में नियाज अहमद कोल्हुई थाने पर थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, करुआवल प्राथमिक विद्यालय में सुरेंद्र कुमार शुक्ल, आरएन पब्लिक स्कूल कोल्हुई में प्रबंधक हौसला उपाध्याय, फैजी मोहम्मदी महाविद्यालय हथियागढ़ में मौलाना तैयब कारी ने ध्वजारोहण किया। फुलमनहा संवाददता के अनुसार युवा समाज संस्थान कार्यलय पर अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, डाकघर कार्यलय पर मनोज विश्वकर्मा, कोल्हुई रोड भाजपा कार्यालय बृजमनगंज राकेश जायसवाल, विद्युत उपकेंद्र बृजमनगंज पर अवर अभियंता गोपाल सिंह, फुलमनहा प्राथमिक विद्यालय पर प्रधान अमित पासवान व सचिव गुड्डू पासवान, मिश्रौलिया पंचायत भवन पर सतरजीत लोधी, बचगंगपुर प्राथमिक विद्यालय पर सोहित साहनी व सचिव सर्वजीत गुप्ता, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मटिहनवां पर अजित उर्फ बब्लू सिंह, खाद्य गोदाम बृजमनगंज पर विप्पणन अधिकारी प्रवीण सिंह यादव, बाल विकास परियोजना कार्यालय पर प्रभारी सीडीपीओ सावित्री देवी, प्राथमिक विद्यालय गुजरौलिया पर समाजसेवी मानवेंद्र प्रताप सिंह कैरियर प्वाइंट पर सुहेल खान, बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर अधीक्षक तनवीर अहमद ने ध्वजारोहण किया। बहदुरी प्रतिनिधि के अनुसार सैय्यद अहमद इंटर कालेज प्रधानाध्यापक ओबैदुल्लाह खान, मार्डन लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल बहदुरी में प्रबंधक संदीप कुमार, एसपीएस जूनियर हाईस्कूल बेलौही में बैजनाथ मिश्र, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय मैनहवा में सामजसेवी रामअवध प्रसाद, प्राथमिक विद्यालय राजपुर व खड़खोड़ा में ग्राम प्रधान क्रमश: शैलेश सिंह व प्रदीप सिंह, प्राथमिक विद्यालय इलाहाबास में ग्राम प्रधान राजीव मौर्य, मदरसा दारुल उलूम अहलेसुन्नत रिजविया दारुल कुरान सेमराहनी में प्रबंधक रियाज अहमद अंसारी ने ध्वजारोहण किया। निचलौल कार्यालय के अनुसार उपजिलाधिकारी सत्यम मिश्रा ने तहसील कार्यालय रजिस्ट्री एवं टेजरी कार्यालय पर संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। ब्लाक कार्यालय एवं शहीद स्मारक पर ब्लाक खंड विकास अधिकारी रविन्द्र वीर ने किया । झंडारोहण के क्रम में नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन विश्वनाथ मद्धेशिया ने अधिशासी अधिकारी देवेंद्र मणि त्रिपाठी के साथ सीएचसी. पर अधीक्षक डा. बी.के. शुक्ला, थाना कार्यालय पर थाना प्रभारी बिहागड़ सिंह, रेंज कार्यालय परक्रमश: रेंजर सूर्यबलि यादव व जग्गरनाथ प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद तारा चन्द महाविद्यालय पर प्राचार्य वाई. पी. कोहली, बीआरसी पर खंड शिक्षा अधिकारी अरविद कुमार सिंह, कस्टम कार्यालय पर कस्टम अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद, स्थानीय विद्युत उपकेंद्र पर एसडीओ उपेंद्र नाथ चौरसिया जेई विजय कुमार गौड़, विभिन्न बैंकों पर वहां के शाखा प्रबंधक, सरस्वती देवी महाविद्यालय पर पवन दुबे, मनु लॉ कालेज पर कालेज के सचिव अशोक सिंह पटेल , मसीह सेवा श्रम हाई स्कूल पर प्रधानाचार्य फादर सेबास्टियन, सेंट जोसेफ स्कूल पर रेजी चाडी, राजा रतन सेन इंटर कालेज पर प्रधानाचार्य डी.के. मणि, राष्ट्रीय इंटर कालेज बाली पर प्रबंधक सनत कुमार राहुल, राम भोली कन्या इंटर कालेज पर श्रीमती मंजू त्रिपाठी, ग्राम सचिवालय बरवा कला पर प्रधान शकराचार्य पटेल, नव निर्माण पब्लिक स्कूल पिपरा बाजार पर प्रबंधक ओंकार नाथ सिंह, सेक्रेडहार्ट स्कूल पर प्रबंधक जी.यन. त्रिपाठी, डोमा खण्ड कृषक इंटर कालेज बढ़या फार्म पर प्रबंधक डा. चन्द्र शेखर सिंह, सिवीएन साइंस स्कूल निचलौल पर प्रबंधक विश्वनाथ गुप्त, निचलौल पब्लिक स्कूल पर प्रबंधक मुख्तार अली, बाल विकास परियोजना कार्यालय निचलौल पर सीडीपीओ मनोज कुमार शुक्ल ,हेरा पब्लिक ग‌र्ल्स एंड बॉयज इंटर कालेज पर प्रधानाचार्य अब्दुल कासिम, ग्राम बूढाडीह अरदौना के सचिवालय पर बृजेश उपाध्याय, कोहड़वल, लोहरौली ,बोदना, बूढाडीह कला, बहरौली, ओड़वलिया ,लक्ष्मीपुर खुर्द ,बैदौली ,खोन्हौली , हरगांवा आदि सभी ग्राम सभाओ में सम्बंधित ग्राम प्रधानों ध्वजारोहण किया । झुलनीपुर संवाददाता के अनुसार ग्राम बहुआर कला पर प्रधान अखिलेश कुमार, अमड़ा उ़र्फ झुलनीपुर पर संजय मद्धेशिया, डॉ भीमराव आंबेडकर लघु माध्यमिक विद्यालय बहुआर कला पर प्रबंधक, ओमप्रकाश महाविद्यालय पर प्रबंधक धर्मेंद्र पटेल, रॉयल माउंट पब्लिक स्कूल पर प्रबंधक नरेंद्र पटेल, बहुआर पुलिस चौकी पर प्रभारी राजेंद्र कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। बढ़या संवाददाता के अनुसार ग्राम डोमा पर प्रधान रामराज, कलनही खुर्द में बेइली देवी , बढ़या मुस्तकिल में प्रभावती देवी ,बजही में बच्ची देवी ,चंदा में रामचंद्र मुसहर , बजहा उ़र्फ अहिरौली में अरविन्द कुशवाहा ,कनमिसवा में परमदेई तथा बैठवलिया में प्रधान माया देवी ने ध्वजारोहण किया।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.