Move to Jagran APP

स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर शासन गंभीर: डीएम

5947 महिला पुरुष व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा के साथ चिकित्सकीय परामर्श दिया गया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 23 Feb 2020 11:18 PM (IST)Updated: Sun, 23 Feb 2020 11:18 PM (IST)
स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर शासन गंभीर: डीएम
स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर शासन गंभीर: डीएम

महराजगंज: जिले के 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले में लोगों की भीड़ उमड़ी रही। 5947 महिला, पुरुष व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा के साथ चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। रविवार को बागापार के टोला कोदइलिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित मेले में जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने बच्चे को खीर खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कहा कि गांव-देहात और कस्बों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। आमजन इस इस सुविधा का लाभ प्राप्त करें। शासन स्वास्थ्य सुविधा को लेकर गंभीर है।

loksabha election banner

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने कहा कि मेले में 1467 पुरुष, 3221 महिला एवं 1259 बच्चों का उपचार किया गया है। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सीएचओ के द्वारा नान कंयूकेबल डीजीज की स्क्रीनिग की गई है। कोदइलिया में सदर सीएचसी अधीक्षक डा. केपी सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभागवत सिंह, बीपीएम सूर्यप्रताप सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी विजय प्रकाश चौधरी आदि उपस्थित रहे। नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरपुर तिवारी में मेले में 216 मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया और डाक्टर के परामर्श पर दवा लिया। आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कुपोषित बच्चों में पुष्टाहार वितरित किया। शिविर में अधीक्षक राकेश कुमार, डा. एमपी सिंह, डा. मीरा चौधरी, फार्मासिस्ट धीरेन्द्र कृष्ण त्रिपाठी स्टाफ नर्स मीना देवी, संजीव सिंह, बीसीपीएम अमित कुमार, सुशील कुमार, एएनएम प्रीति शर्मा आदि उपस्थित रही।

मिठौरा बाजार संवाददाता के अनुसार मिठौरा ब्लाक क्षेत्र के नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोहड़वल में 234, हरिहरपुर में 156 एवं चौक में 117 मरीज मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में देखे गए एवं मरीजों को दवा भी वितरित किए गए। आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड 16 लाभार्थियों का बनाया गया। सीएचसी अधीक्षक मिठौरा डा.श्याम बाबू ने चौक पीएचसी पहुंच कर आरोग्य मेले का हाल जाना। डा. रजनीश श्रीवास्तव, डा.सुनील शर्मा, डा.शमशुल अफाक, डा.प्रदीप कुमार, डा.आलोक, उमेश शाही, नवनीत उपाध्याय, अवनीश कुमार पटेल, विनय प्रकाश त्रिपाठी, रमेश चंद गुप्ता, सुनीता श्रीवास्तव, मणिद्र पांडेय, राजकुमार गुप्ता सहित क्षेत्र की एएनएम, आशा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

सोनौली संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला धौराहरा में कुल 101 मरीजों की जांच कर निश्शुल्क दवा दी गई। शिविर में डा. एसके त्रिपाठी, डा. अशोक कुमार, डा. जेपी चौधरी के साथ दिलीप, सुनील, रंजीत व बाल विकास विभाग से साधना पांडेय, गीता, सुनीता, किसलावती, सरिता, लक्ष्मीना आदि आंगनबाड़ी कार्यकत्री भी उपस्थित रहीं।

इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर, फरेंदा के लेजार महदेवा, महदेवा दुबे, रतनपुर के फरेंदी तिवारी, बाबू पैसिया, बरगदवा, बृजमनगंज के कोल्हुई, फूलमनहा, बहादुरी, मिठौरा के चौक बाजार, हरिहरपुर, कोहड़वल, निचलौल के गड़ौरा, बजही, जहदा, धानी के नौसागर, घुघली के घुघली, लक्ष्मीपुर देउरवा, खुशहालनगर, हरपुर महंथ, वसंतपुर में मेले का आयोजन किया गया। मरीजों की जांच कर दवा उपलब्ध कराई गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.