Move to Jagran APP

निकला जुलूस, कर्बला में दफन किए गए ताजिया

फरेंदा क्षेत्र में मोहर्रम का त्योहार शुक्रवार को शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया गया। चौकों पर रखे गए ताजिये को उठा कर लोग क्षेत्र का भ्रमण कर कर्बला तक ले गए। जहां ताजिए को परंपरागत तरीके से पहलाम किया गया। फरेंदा के गाजी अखाड़ा, हुसैनी अखाड़ा व हैदरी अखाड़ा में शामिल युवाओं ने विभिन्न तरह के खेल का प्रदर्शन किया

By JagranEdited By: Published: Sat, 22 Sep 2018 12:32 AM (IST)Updated: Sat, 22 Sep 2018 12:32 AM (IST)
निकला जुलूस, कर्बला में दफन किए गए ताजिया
निकला जुलूस, कर्बला में दफन किए गए ताजिया

महराजगंज: फरेंदा क्षेत्र में मोहर्रम का त्योहार शुक्रवार को शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया गया। चौकों पर रखे गए ताजिये को उठा कर लोग क्षेत्र का भ्रमण कर कर्बला तक ले गए। जहां ताजिये को परंपरागत तरीके से पहलाम किया गया। फरेंदा के गाजी अखाड़ा, हुसैनी अखाड़ा व हैदरी अखाड़ा में शामिल युवाओं ने विभिन्न तरह के खेल का प्रदर्शन किया। हैरतंगेज करतब ने लोगों का मनमोह लिया। स्थानीय पुलिस ने ताजिया जुलूस को सुरक्षा व्यवस्था के बीच कर्बला तक पहुंचाया। रतनपुर ईदगाह टोले के हैदरी अखाड़ा के इद्रीश ने कहा कि सभी त्योहार भाईचारे का संदेश देते हैं। लोगों को त्योहार मिल जुल कर मनाना चाहिए। इससे आपसी भाईचारा बढ़ता है। लोगों द्वारा जगह जगह पानी, शरबत व मिष्ठान की व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस मुस्तैद रही। इस दौरान गुड़्डू, छांगुर, इद्रीश, इस्तेखार, मोहम्मद अली, आजाद, इजहार, इमरान, झीनक, सद्दाम, मेराज, जमील कुरैशी, मुन्ना, सब्बीर, इमरान, नासिर, सैयद सहित अन्य लोग मौजूद रहे। धानी प्रतिनिधि के अनुसार बृजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी बाजार कस्बे व आस पास के गांवों में मुर्हरम का त्योहार काफी शांतिप्रिय ढंग से मनाया गया। ताजियों का जमावड़ा धानी चौराहे पर हुआ व मिलान के बाद कड़ी सुरक्षा के साथ सभी तजियादारों ने अपने ताजियों को कर्बला पर रखा। इस मौके पर महबूब आलम, इसरार अहमद, मोहम्मद सफीक, राजू, अनवर, खलील,इजहार, घमालू, पीयूष मणि त्रिपाठी, गोपाल ¨सह, केशव मणि त्रिपाठी, संजय साहनी, इस्लाम, अर¨बद मणि सहित तमाम लोग मौजूद रहे। निचलौल कार्यालय के अनुसार तहसील क्षेत्र के उपनगर सहित विभिन्न ग्राम स्थित कर्बला स्थलों पर मुहर्रम के दसवें दिन निकले आसुरा का जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निकालकर पूर्व नियत स्थानों ताजिए द़फन कर दिए गए। इस दौरान मेले का भी आयोजन हुआ जहां भारी संख्या में लोगों ने शिरकत की । निचलौल उपनगर के दामोदरी पोखरा स्थित बने कर्बला स्थल के पास करीब तीन दर्जन ताजिए भारी जुलूस के साथ पहुंकर द़फन किया गया। जहां क्षेत्र के उपनगर सहित ग्राम लालपुर ,खोनहौली ,ओबरी ,बाली सिधावें ,बैदौली ,छितौना ,सहित अन्य ग्राम सभा कके ताजिएदारों ने हिस्सा लिया। घुघली संवाददाता के अनुसार घुघली क्षेत्र में मुहर्रम के मौके जुलूस के साथ ताजियों को घुघली एवं रामपुर बल्डीहा कर्बला पर शांतिपूर्ण माहौल में दफन कर दिया गया। रामपुर बल्डीहा कर्बला पर मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अता कर ताजिये को किया दफन। रामपुर कर्बला पर मटकोपा, बसंतपुर, खंडेसर, बेलवा, बरगदवा माधोपुर आदि गांवों से आए ताजिये को दफन किया गया। कर्बला स्थल पर मेला लगा। ¨हदुओं और मुसलमानों ने इस मौके पर थकरी खेला और मुस्लिम युवकों ने करतब दिखाए । मेले में बच्चों , महिलाओं एवं बुजुर्गों ने अपने जरुरत के सामानों की खरीददारी भी की।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.