Move to Jagran APP

पनियरा विधानसभा में बने सर्वाधिक युवा मतदाता

लोकसभा सामान्य निर्वाचन के तहत जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में एक फरवरी से 14 अप्रैल 2019 के बीच 45375 नए मतदाता बने हैं। 10811 मतदाता बनाकर पनियरा विधानसभा क्षेत्र की रफ्तार सबसे तेज है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 21 Apr 2019 12:00 AM (IST)Updated: Sun, 21 Apr 2019 06:23 AM (IST)
पनियरा विधानसभा में बने सर्वाधिक युवा मतदाता
पनियरा विधानसभा में बने सर्वाधिक युवा मतदाता

महराजगंज: लोकसभा सामान्य निर्वाचन के तहत जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में एक फरवरी से 14 अप्रैल 2019 के बीच 45375 नए मतदाता बने हैं। 10811 मतदाता बनाकर पनियरा विधानसभा क्षेत्र की रफ्तार सबसे तेज है। जिला प्रशासन की मंशा है कि लोकसभा चुनाव में साफ-सुथरी मतदाता सूची से चुनाव कराया जाए। पात्र मतदाताओं का नाम सूची में शामिल करने के लिए पुनरीक्षण अभियान भी जारी है। एक फरवरी से 14 अप्रैल तक जिले में कुल 27102 महिला तथा 18273 पुरुष नए मतदाता बने हैं। पनियरा विधानसभा में नए मतदाता बनने की रफ्तार सबसे तेज है , वहां कुल 10811 मतदाता बढ़े हैं। जिनमें 6383 महिलाएं व 4428 पुरुष हैं। दूसरे स्थान पर सदर विधानसभा है , जहां पर बढ़े 9773 मतदाताओं में 5789 महिला व 3984 पुरुष हैं। तीसरे स्थान पर नौतनवा विधानसभा है। जहां पर बढ़े 9433 मतदाता में 5335 महिला व 4098 पुरुष हैं। चौथे स्थान पर फरेंदा विधानसभा क्षेत्र में कुल 9053 मतदाता बढ़े हैं । जिसमें 5663 महिला व 3390 पुरुष मतदाता हैं। अंतिम स्थान पर सिसवा विधानसभा क्षेत्र है, जिसमें 6305 मतदाता बढ़े हैं, इनमें 3932 महिला व 2373 पुरुष हैं।

loksabha election banner

जिले में उक्त अवधि में कुल 197 दिव्यांग मतदाता बढ़े हैं। दिव्यांग मतदाता बनाने में सदर विधानसभा अव्वल है, जिसमें 61 मतदाता बढ़े हैं। पनियरा विधानसभा में 54, नौतनवा विधानसभा में 42, फरेंदा विधानसभा में 31 एवं सिसवा विधानसभा में नौ दिव्यांग मतदाता हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.