Move to Jagran APP

महिलाओं ने शुरू की छठ पूजा, खरना आज

महराजगंज: भगवान सूर्य की उपासना के पर्व छठ पूजा में रविवार को महिलाओं ने नहाय-खाय के साथ अपना व्रत प

By JagranEdited By: Published: Sun, 11 Nov 2018 11:16 PM (IST)Updated: Sun, 11 Nov 2018 11:16 PM (IST)
महिलाओं ने शुरू की छठ पूजा, खरना आज
महिलाओं ने शुरू की छठ पूजा, खरना आज

महराजगंज: भगवान सूर्य की उपासना के पर्व छठ पूजा में रविवार को महिलाओं ने नहाय-खाय के साथ अपना व्रत प्रारंभ कर दिया । दूसरे दिन सोमवार को खरना कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसके तहत व्रती महिलाएं घर पर विभिन्न प्रकार के पकवान बनाएंगी, तथा उसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करेंगी। प्रसाद ग्रहण करने के उपरांत उनका 36 घंटे का कठोर व्रत शुरू होगा, जो बुधवार की सुबह पूजा की समाप्ति के साथ सम्पन्न होगा। जिले में स्थित छठ घाटों पर बन रही बेदी इस बात का परिचायक है कि जिले में पर्व को लेकर भव्यता बढ़ रही है। व्रतियों ने रविवार को स्नान कर नए वस्त्र का धारण किए। वस्त्र धारण करने के उपरांत उन्होंने छठी माता का ध्यान किया तथा परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की। सोमवार को व्रत रहने वाली व्रती गुड़ के खीर का प्रसाद बनाती हैं, तथा उसे खाने के उपरांत उनके व्रत की शुरूआत होती है।

loksabha election banner

---------

छठ की मान्यता

मान्यता है कि जब पांडव जुए में अपना सारा राज-पाट हार गए तो पारिवारिक समृद्धि के लिए द्रौपदी ने कठोर व्रत कर छठ माता की पूजा-अर्चना की। उन्हीं के आशीर्वाद से पांडवों को अपना खोया हुआ सम्मान वापस मिला। महिलाएं पारिवारिक सुख समृद्धि के लिए छठ पूजा करती हैं। खरना के दिन छठी माता को चढ़ाने के लिए प्रसाद बनाती हैं। प्रसाद के रूप में बनाए गए गुड़-खीर को पहले वह चढ़ाती हैं, तथा उसके बाद उसे खाकर 36 घंटे के अपने कठोर व्रत की शुरूआत करती हैं।

-----------------------

खरना की विधि

खरना के दिन व्रतियों द्वारा विभिन्न प्रकार के पकवान बनाकर छठ माता को भोग लगाया जाता है। इसमें दाल, भात, चावल का पीठा, गुड़ व फल शामिल हैं। प्रसाद के रूप में बनने वाले गुड़ की खीर का विशेष महत्व है। प्रसाद में शुद्धता व पवित्रता का विशेष ध्यान रखना होता है। व्रत करने वाली महिलाएं प्रसाद ग्रहण करने के उपरांत अपने कठोर व्रत की शुरूआत करती हैं।

--------

बाजार में दउरा व सूप की बिक्री तेज

छठ पर्व को लेकर जिले में स्थानीय सूप व दउरा की बिक्री तेज हुई है। नगर के मऊपाकड़, सक्सेना चौक, कालेज के पास, फरेंदा मार्ग व हनुमानगढ़ी चौक पर छठ पर्व को लेकर बांस द्वारा बनाए गए सूप व दउरा विक्रेताओं द्वारा बेचे जा रहे हैं। कोतवाली गेट पर सूप व दउरा बेच रहे लवकुश कुमार ने बताया कि नगर में जो सूप व दउरा बिक रहे हैं वह यहीं के बने हैं। छोटे सूप 30 से 50 रुपये तथा बड़े सूप 80 से 100 रुपये तक में बिक रहे हैं। वहीं बाजार में तीन तरह के दउरा मौजूद हैं। छोटा दउरा 100 रुपये का तथा बड़ा दउरा 200 रुपये का बिक रहा है। फैंसी दउरा की कीमत सामान्य दौरे के मुताबिक 20 से 30 फीसद अधिक है।

---------------------

सामग्रियों के मूल्य में हुई बढ़ोत्तरी

छठ पूजा में प्रयुक्त होने वाले सामग्रियों व फल के मूल्य में इस बार बढ़ोत्तरी हुई है। नगर के सक्सेना चौक पर सामग्री बेच रहे दुकानदार राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार वस्तुओं के मूल्य में 20 से 30 फीसद की बढ़ोत्तरी हुई है। पूजा में प्रयुक्त होने वाली सुथनी 60 रुपये किलो, गंजी व ¨सघाड़ा 40 रुपये किलो, अन्नास व नारियल 20 से 25 रुपये प्रति पीस, बड़ा नीबू 20 रुपये पीस, मूंगफली 80 रुपये किलो, खीरा 10 रुपये पीस, हल्दी व अदरक पांच रुपये पीस, कदम, बेर, इमली समेत अन्य सामग्री भी तीन से पांच रुपये में बिकते पाए गए। फलों में सेब 100 से 120 रुपये किलों, अनार 80 से 120 रुपये किलो, केला 20 से 40 रुपये दर्जन, अंगूर 75 से 100 रुपये पाव आदि के दर से बिक रहे हैं। रविवार को दुकानों में भीड़ कम रही, सोमवार व मंगलवार को दुकानों पर भीड़ बढ़ने के आसार हैं।

---------------

सौंदर्य प्रसाधन व कपड़े के दुकानों पर बढ़ी भीड़

छठ पर्व को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह है। छुट्टी का दिन होने के नाते रविवार को उन्होंने सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर पहुंचकर सामग्रियों की खरीदारी की। महिलाओं ने चूड़ी, ¨बदी, नेल पालिस, परफ्यूम, बाड़ी स्प्रे, क्रीम समेत दैनिक आवश्यकता वाले सामग्रियों को खरीदा। दुकानदारों ने भी यह सोचकर दुकान खोल रखा था कि छुट्टी के दिन उनका व्यवसाय बेहतर हो जाएगा। कपड़े के दुकान पर भी महिलाओं ने पहुंचकर नए वस्त्रों की खरीदारी की।

--------------------

पीतल के बर्तनों की भी हुई खरीदारी

छठ पूजा में प्रयुक्त होने वाले पीतल के बर्तन की खरीदारी को लेकर भी दुकानों पर लोगों की खासी भीड़ रही। दुकानदार दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि पर्व को लेकर पीतल का सूप 250 से लेकर 350 रुपये तक बिक रहा है। वहीं छोटा दीपक 40 से 60 रुपये तक तथा बड़ा 100 से 200 रुपये तक में बेचा जा रहा। पीतल के लोटे की कीमत 140 से 200 रुपये तक है।

--------

पालिका दुरुस्त कर रही पथप्रकाश व्यवस्था

छठ पूजा के दृष्टिगत नगर पालिका प्रशासन द्वारा घाटों पर पथपक्राश व्यवस्था दुरुस्त किया जा रहा है। अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल ने बताया कि नगर के नौ घाटों पर एलइडी लाइट लगाई जा रही है। इसके लगाए जाने से जहां घाट दूधिया रोशनी से जगमग होंगे, वहीं बिजली की भी खपत होगी। साफ-सफाई को लेकर भी कर्मी घाटों के आसपास दिन भर मशक्कत करते रहे। सोमवार की सायं तक सफाई व पथप्रकाश व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.