Move to Jagran APP

विधानसभा चुनाव युवा मतदाता तय करेंगे उम्मीदवारों का भविष्य

जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव छठवें चरण में चुनाव होगा। मतदान तीन मार्च को 1148 मतदान केंद्रों के 2221 बूथों पर होगा। पांचों विधानसभा में कुल 1939342 मतदाता हैं। इसमें 53.43 फीसद मतदाता 18 से 39 वर्ष के बीच के हैं।

By JagranEdited By: Published: Sun, 16 Jan 2022 01:35 AM (IST)Updated: Sun, 16 Jan 2022 01:35 AM (IST)
विधानसभा चुनाव युवा मतदाता तय करेंगे उम्मीदवारों का भविष्य
विधानसभा चुनाव युवा मतदाता तय करेंगे उम्मीदवारों का भविष्य

महराजगंज: विधानसभा चुनाव को लेकर हर बार सभी पार्टियों का फोकस युवा मतदाता पर ही रह रहा है। प्रत्याशी और समर्थक भी समझ चुके हैं कि युवा मतदाता ही रुख पलट सकते हैं। इसी लिए वह हर जतन कर उन्हें अपने पक्ष में करने की जगत में जुटे रहते हैं। जिले की (18-39) के 10.36 लाख युवा मतदाता हैं। जो इस बार उम्मीदवारों के भाग्य विधाता बनेंगे।

loksabha election banner

जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव छठवें चरण में चुनाव होगा। मतदान तीन मार्च को 1148 मतदान केंद्रों के 2221 बूथों पर होगा। पांचों विधानसभा में कुल 1939342 मतदाता हैं। इसमें 53.43 फीसद मतदाता 18 से 39 वर्ष के बीच के हैं, जबकि शेष 40 से ऊपर तक के मतदाता हैं। जिले में 18-19 वर्ष के कुल 30605 मतदाता, 20 से 29 वर्ष तक के 468827 तथा 30 से 39 वर्ष तक के 536874 मतदाता हैं।

विधानसभा क्षेत्र वार मतदाताओं का विवरण उम्र फरेंदा नौतनवा सिसवा महराजगंज पनियरा

18-19 वर्ष 7634 4770 5767 6294 6140 20-29 वर्ष 82358 86461 95224 101856 102928

30-39 वर्ष 100372 105132 106757 110101 114512

40-49 वर्ष 68596 74142 89957 84528 86339

50-59 वर्ष 45828 49784 53574 56381 55685

60-69 वर्ष 29168 29427 30853 34177 35010

70-79 वर्ष 12492 11946 12573 14749 15913 80-89 वर्ष 3434 3435 3363 3889 4336 90-99 वर्ष 604 612 542 623 757 100 वर्ष- 83 55 52 80 89

मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए कर सकते हैं आवेदन

महराजगंज: उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा. पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि नवसृजित नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार की मतदाता सूची पुनरीक्षण के बाद आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित तिथि को अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। अंतिम प्रकाशन के बाद कुछ पात्र के नाम छूट गए हैं। छूटे नागरिक, जो सामान्य रूप से संबंधित वार्ड में निवास करते हैं, वह निर्वाचन की सूचना निर्गत करने किए जाने की तिथि से पूर्व तक की अवधि में नाम शामिल, शुद्धिकरण या विलोपन करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्रों की जांच करके नाम शामिल, शुद्ध अथवा विलोपन करने की कार्रवाई नाम निर्देशन के लिए नियत अंतिम तारीख तक पूर्ण की जाएगी।

जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक 17 व 18 को

महराजगंज: मराजगंज और पनियरा विधानसभा क्षेत्र के जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक 17 तथा फरेंदा, नौतनवा व सिसवा के जोनल ,सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक 18 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभागार में सुबह 10.30 बजे से होगी। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक के बाद सभी जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट बूथों का भ्रमण कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित होने की रिपोर्ट उसी दिन चार बजे तक उपलब्ध कराएंगे।

मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण 19 को

महराजगंज: मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी मास्टर ट्रेनरों का सामान्य ईवीएम का प्रशिक्षण 19 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभागार में सुबह 10 किया जाएगा। सभी मास्टर ट्रेनर निर्धारित तिथि को समय से उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.