महराजगंज में 9662 लोगों को लगा टीका, 1854 की हुई जांच

नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि कुल 9662 लोगों को टीका लगाया है। एंटीजन से 944 लोगों की जांच की गई है जबकि आरटीपीसीआर जांच के लिए 910 लोगों का नमूना भेजा गया है।