Move to Jagran APP

बकरीद पर कई जिलों में पुलिस खास अलर्ट, योगी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

ईद-उल-अजहा यानी बकरीद पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों को बधाई दी और सुरक्षा-व्यवस्था व साफ-सफाई के निर्देश दिए।

By Nawal MishraEdited By: Published: Tue, 21 Aug 2018 11:03 PM (IST)Updated: Wed, 22 Aug 2018 10:59 AM (IST)
बकरीद पर कई जिलों में पुलिस खास अलर्ट, योगी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई
बकरीद पर कई जिलों में पुलिस खास अलर्ट, योगी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

लखनऊ (जेएनएन)। ईद-उल-अजहा यानी बकरीद पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों को बधाई दी और सुरक्षा-व्यवस्था व साफ-सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बकरीद पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पूरी मुस्तैदी बरतें और कहीं कोई नई परंपरा शुरू न होने दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिबंधित पशुओं अथवा गोवंशी पशुओं की कुर्बानी को लेकर पूरी तत्परता बरती जाए और उसे रोका जाए। मुख्यमंत्री ने कांवड़ यात्रा के लिहाज से सभी संवेदनशील जिलों व स्थानों पर पहले से ही पूरी मुस्तैदी बरतने का निर्देश दिया है।

loksabha election banner

कुछ जिलों में खास सतर्कता

डीजीपी ओपी सिंह ने सभी एडीजी व अधिकारियों को फील्ड में रहकर सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा है। खासकर मिश्रित आबादी क्षेत्रों व धर्मस्थलों के आसपास विवाद की आशंका को देखते पहले से कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, संभल, मुजफ्फरनगर, बागपत, आगरा, अमेठी, जौनपुर, इलाहाबाद, कौशाम्बी सहित अन्य जिलों में खास सतर्कता बरतने के साथ ही चप्पे-चप्पे पर नजर रखने को कहा गया है।पुलिस अधिकारियों को अलग-अलग टीमों के साथ पैदल गश्त करने का भी निर्देश दिया गया है। डीआइजी कानून-व्यवस्था प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सभी संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल के अलावा अर्द्धसैनिक बल के जवानों को भी मुस्तैद किया गया है। अराजकतत्वों से पूरी सख्ती से निपटे जाने का निर्देश दिया गया है। 

ईद-उल-अजहा पर बधाई

ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि यह त्योहार सभी को मिल-जुलकर रहने और आपसी सद्भाव की प्रेरणा देता है। राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि ईद-उल-अजहा का पर्व कुर्बानी का पर्व है जो गरीबों व जरूरतमंदों की सहायता के लिए प्रेरित करता है।

ईद-ए-कुर्बा का मतलब बलिदान की भावना

विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ईद-ए-कुर्बा का मतलब है बलिदान की भावना। इस दिन को आपसी सौहार्द, भाईचारे और हर्षोल्लास से मनाना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी प्रदेशवासियों को इस त्योहार की बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व लोगों में समरसता बढ़ाता है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर, रालोद प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद ने बकरीद के मौके पर आपसी भाईचारा और सद्भाव बढ़ाने की कामना की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.