Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yogi 2.0 Cabinet Meeting: लैब टेक्नीशियन के पदों पर 25 फीसदी कर्मचारियों को पदोन्नती की सहमति सह‍ित ये प्रस्‍ताव पास

    By Prabhapunj MishraEdited By:
    Updated: Wed, 20 Apr 2022 02:22 PM (IST)

    Yogi Adityanath Government 2.0 Cabinet Meeting बुधवार को लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) में कैबिनेट बैठक में कई न‍िर्णय ल‍िए गए हैं। बता दें क‍ि मंगलवार को भी 14 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी। ज‍िसमें सर्वाधिक फोकस पर्यटन विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं पर था।

    Hero Image
    उत्‍तर प्रदेश सरकार 2.0 की कैबिनेट बैठक में आठ प्रस्‍तावों को मिली हरी झंडी

    लखनऊ, जेएनएन । उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सरकार संभालने के बाद से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र के अनुसार विकास कार्य को गति देने में लगे हैंं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री लगातार बैठक करने के साथ ही विभागों की कार्य योजना भी परख रहे हैं। बुधवार को लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) में कैबिनेट बैठक में अहम न‍िर्णय ल‍िए गए। ड‍िप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर उत्‍तर प्रदेश सरकार 2.0 की कैबिनेट बैठक में बुधवार पास क‍िए गए प्रस्‍तावों की जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें क‍ि मंगलवार को हुई बैठक में 14 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी। ज‍िसमें सर्वाधिक फोकस पर्यटन विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं पर था।

    1- हरिद्वार के अलकनंदा गेस्ट हाउस में 3000 वर्गमीटर पर बनाया गया भागीरथी गेस्ट हाउस उत्तर प्रदेश पर्यटन विकास निगम को हस्तांरित करने का निर्णय।

    2- आगरा, मथुरा और प्रयागराज में निजी क्षेत्र के सहयोग से हेलीपोर्ट विकसित किए जाएंगे। इनके लिए पांच-पांच करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं।

    3- लखनऊ में रमाबाई अंबेडकर स्थल के समीप बना हेलीपैड पर्यटन विभाग को मिलेगा।

    4- पर्यटन विकास निगम अब दस 10 करोड़ रुपये तक के काम करेगा। उसे कार्यदायी संस्था के रूप में मंजूरी दी गई है।

    5- 82.53 किमी लंबे पुखरायां- घाटमपुर-बिंदकी मार्ग जो अभी दो लेन का है, उसे चार लेन में पीपीपी आधार पर उच्चीकृत किया जाएगा। इसमें 1136 करोड़ रुपये का निजी निवेश होगा। इस पर होने वाले लाभ का एक प्रतिशत राज्य सरकार को मिलेगा।

    6- लखनऊ में नेशनल सेंटर फार डिजीज कंट्रोल का सेंटर खुलेगा। 2.5 एकड़ जमीन सरोजनीनगर के जयतिखेड़ा में एनसीडीसी को 30 वर्ष के लिए लीज पर दी गई है।

    7- लैब टेक्नीशियन के 25 प्रतिशत पद लैब असिस्टेंट के प्रमोशन से भरे जाएंगे। नियमावली में संशोधन को मंजूरी।

    8- केजीएमयू के पुराने भवनों का ध्वस्तीकरण होगा।

    9- ग्रेटर नोएडा में राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के लिए 56 एकड़ जमीन चाहिए थी। ग्रेनो अथारिटी ने 414 करोड़ रुपये मांगे थे। राजस्व विभाग ने कहा कि अथारिटी पर हमारी इससे ज्यादा राशि बकाया है। लिहाजा भूमि के मूल्य को इसमें समायोजित करते हुए जमीन नि:शुल्क देने पर सहमति बनी है।

    10- गोपन विभाग में भी अपर मुख्य सचिव का पद मंजूर।

    11- होमगार्ड विभाग अधिकारियों के लिए 153 पिस्टल खरीदेगा। प्रस्ताव मंजूर।

    12- उप्र न्यायिक सेवा नियमावली में दिव्यांगों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण कोटा निर्धारित।

    13- आयुर्वेद संस्थान के लिए जमीन का प्रस्ताव पास।

    14- लखनऊ में एनसीडीसी के लिए मंजूरी मिली। पूरे भारत मे 6 सेंटर खुलेंगे, एक लखनऊ में भी खुलेगा।

    Koo App

    उत्तर प्रदेश सरकार 2.0 कैबिनेट बैठक के अहम निर्णय ☑️ लैब टेक्नीशियन के पदों पर 25 फीसदी कर्मचारियों को पदोन्नती की सहमति ☑️ लखनऊ में नेशनल सेंटर फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल के लिए मंजूरी मिली ☑️ गोपन विभाग में अपर मुख्य सचिव पद स्थापना को अनुमोदन ☑️ होमगार्ड्स अनुभाग में पिस्टल खरीद का प्रस्ताव पास

    View attached media content

    - Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) 20 Apr 2022