Move to Jagran APP

UP Board Exam 2021: अंग्रेजी में कोट के साथ लिखें निबंध, ग्रामर पर मजबूत पकड़ दिलाएंगे अच्छे अंक; जानिए एक्‍सपर्ट की Tips

जानकारी दैनिक जागरण के बोर्ड का बिगुल में राजकीय जुबली इंटर कॉलेज की लेक्चरर डा. वसुंधरा सक्सेना ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी के पेपर की जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि अन्य विषयों की तरह अंग्रेजी में भी आसानी से अच्छे अंक हासिल किए जा सकते हैं।

By Rafiya NazEdited By: Published: Mon, 22 Mar 2021 08:58 AM (IST)Updated: Mon, 22 Mar 2021 08:58 AM (IST)
UP Board Exam 2021: अंग्रेजी में कोट के साथ लिखें निबंध, ग्रामर पर मजबूत पकड़ दिलाएंगे अच्छे अंक; जानिए एक्‍सपर्ट की Tips
यूपी बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी विषय में एक्‍सपर्ट शिक्षक के महत्‍वपूर्ण टिप्‍स।

लखनऊ, जेएनएन। अंग्रेजी महत्वपूर्ण विषय है, मगर इसके लिए तनावग्रस्त होने की जरूरत नहीं। छात्र-छात्राओं की समस्याओं और उनके स्तर को ध्यान में रखकर ही सेलेबस को उनके अनुकूल रखा गया है। अन्य विषयों की तरह अंग्रेजी में भी आसानी से अच्छे अंक हासिल किए जा सकते हैं। स्वयं का मूल्यांकन करने के लिए अनसॉल्वड पेपर से नियमित रूप से ग्रामर की प्रैक्टिस करें। किन्हीं दो कविताओं की चार लाइन सही पंक्चुएशन माक्र्स और स्पेलिंग सहित याद करें। ऐसी ही तमाम जानकारी दैनिक जागरण के बोर्ड का बिगुल में राजकीय जुबली इंटर कॉलेज की लेक्चरर डा. वसुंधरा सक्सेना ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं को दी।

loksabha election banner

Q.निबंध बहुत सारे हैं, कैसे याद करें? 

-भूपेंद्र प्रताप सिंह, हैदरगढ़

A.आप किसी प्रसिद्ध व्यक्ति पर निबंध तैयार कर लें। प्रो नाउन को शीर्षक के अनुसार बदलने का अभ्यास करें। 

Q.हिंदी से अंगे्रजी में ट्रांसलेशन करते समय कई शब्द कठिन लगते हैं?

-शोभित सिंह, हरदोई

A.साल्वड पेपर से नियमित अभ्यास करें। सुबह उठकर जोर-जोर से कठिन शब्द, उसके अर्थ और उसकी स्पेलिंग को याद करें। एक सप्ताह में ही आपको ट्रांसलेशन आसान लगने लगेगा। 

Q.परीक्षा को लेकर बहुत तनाव है। खासकर निबंध व अनुवाद में? 

 -मनीष यादव, रायबरेली

A.पिछले वर्षों के अनसॉल्व हल करें। इसके अलावा कुछ महत्वपूर्ण व्यक्तियों के बारे में तैयारी कर लें। इसके तहत चार हेडिंग दें-इंट्रोडक्शन, हिज पर्सनेलिटी, हिज एटीट्यूड, थिंग्स आइ लाइक मोस्ट एबाउट हिम, हिज वर्किंग स्टाइल और कंक्लूजन।   

Q.अंग्रेजी विषय में अच्छे अंक हासिल करने के लिए क्या करें? 

शिवम कृपलानी, फैजाबाद

A.अनसीन पैसेज की खूब प्रैक्टिस करें। इसके अलावा एप्लीकेशन, लेटर राइटिंग में भी कॉमन स्पेलिंग की खूब प्रैक्टिस करें। जैसे योर्स ओबीडिएंटली, फेथफुली, प्रिंसिपल।

Q.ग्रामर सेक्शन से अधिक अंक हासिल करने के लिए क्या करें? 

सृष्टि शुक्ला, अयोध्या

A.प्रश्न संख्या 10 और 11 ग्रामर सेक्शन का है। इसका नियमित अभ्यास करें। सॉल्व पेपर की मदद लें। पूरा लाभ मिलेगा।

Q.इतने सारे चैप्टर के बीच लांग आंसर कैसे तैयार करें। 

-अनुपम सिंह, बाराबंकी

A.लांग आंसर चार चैप्टर से आते हैं। द इनचैंटेट पोल, अ लेटर टू गॉड, द गंगा सोक्रेटीज। प्रत्येक चैप्टर के दस बिंदु की समरी बना लें। उस समरी को लांग आंसर के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Q.ग्रामर से बहुत डर लगता है। अनसॉल्व के जरिए भी प्रयास करने पर कुछ समझ नहीं आता। क्या करें? 

 -इस्लाम खान, लखीमपुर खीरी

A.सॉल्व पेपर से अपना आंसर मिला सकते हैं। आप यू ट्यूब पर दूरदर्शन के स्वयं प्रभा चैनल को भी देख सकते हैं। 

Q.प्रोज ओर प्रोएट्री की तैयारी कैसे करें? 

- सौरभ जायसवाल, बछरावां 

A.किन्हीं दो पोयम की चार लाइन लिखकर याद कर लें। प्रोज के लिए पाठ्यक्रम में दिए गए चार पाठों में से उनका सारांश भलीभांति समझ लें। 

Q.महत्वपूर्ण निबंध कौन कौन से हैं?

अदिति गुप्ता, लखीमपुर

A.बेस्ट टीचर, फेमस लीडर, एमके गांधी, माई स्कूल या कोविड 19 पेंडेमिक पर निबंध तैयार कर लीजिए। काफी राहत मिलेगी। 

Q.छोटे और लंबे प्रश्न कौन कौन से तैयार करें?

अमित सिंह, लखनऊ

A.छोटे के लिए द गंगा से और लंबे प्रश्न के लिए करेक्टर स्केच ऑफ सोक्रेटीज और युधिष्ठिर तैयार कर लें। 

Q.पाठ्य पुस्तक पर आधारित पैसेज को कैसे पहचानें?

रोशनी शर्मा, सुलतानपुर

A.चैप्टर की लाउड रीडिंग बार-बार करें। राइटर के नाम और पाठ का नाम स्पेलिंग सहित लिखकर याद करें। 

महत्वपूर्ण टिप्स

  •  पेपर के दौरान समय का ध्यान रखें।
  •  कोई प्रश्न छोड़े नहीं, सभी प्रश्नों के उत्तर देने की कोशिश करें। 
  •  वेरी शॉर्ट आंसर, ट्रू एंड फाल्स, ऑब्जेक्टिव टाइप आंसर, सीन और अनसीन पैसेज पहले लिखें। अंत में लांग टाइप आंसर और ऐसे लिखें।
  •  दीर्घ उत्तरी प्रश्नों का उत्तर हेडिंग में लिखें। 
  •  निबंध में कुछ अच्छे कोट्स लिखने के लिए जो विषय से मिलते हों, पहले से तैयार कर लें। 
  •  एक पृष्ठ पर एक ही प्रकार के उत्तर लिखें।
  •  मैच द फालोइंग टाइप प्रश्न में तीर और निशान लगाने की जगह सही उत्तर को प्रश्न शब्द के सामने लिखें।
  •  परीक्षा से पूर्व मुश्किल शब्दों को लिखकर याद करें।   

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.