Move to Jagran APP

CoronaVirus: शाबाश शहाना! बच्चों के लिए कोरोना से भिड़ गई मां, पल भर भी नहीं छोड़ा अकेले

CoronaVirus लखीमपुर 10 माह और तीन साल उम्र के बच्चों को बीमारी में सीने से लगाकर रखा। डॉक्टरों की दवा और मां की दुआ से स्वस्थ हो चुके बच्चे अब घर में मनाएंगे ईद।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Sun, 24 May 2020 12:41 AM (IST)Updated: Sun, 24 May 2020 12:44 PM (IST)
CoronaVirus: शाबाश शहाना! बच्चों के लिए कोरोना से भिड़ गई मां, पल भर भी नहीं छोड़ा अकेले
CoronaVirus: शाबाश शहाना! बच्चों के लिए कोरोना से भिड़ गई मां, पल भर भी नहीं छोड़ा अकेले

लखीमपुर [आशीष  शुक्ला]। CoronaVirus: यह कोरोना और उसके सफल इलाज की कहानी नहीं, बल्कि मां की ममता के बुलंद परचम की सत्यकथा है। 10 माह और तीन साल उम्र के अपने कोरोना संक्रमित बच्चों की जिंदगी बचाने के लिए शहाना काल के सामने ढाल बनकर खड़ी हो गई। उसकी ममता को डॉक्टरों और दवाओं का बल मिला तो ईद से पहले दोनों बच्चों को कोरोना के जबड़ों से निकालकर वह घर आ गई। बीमारी में भी बच्चे ममता के मजबूत कवच से पलभर भी बाहर नहीं रहे। फिर भला कोरोना उनका क्या बिगाड़ सकता था। 

loksabha election banner

मुंबई में कोरोना संकट गहराने पर पसगवां (लखीमपुर खीरी) इलाके के ग्राम बरखेरिया जाट की शहाना अपने प्रवासी श्रमिक पति गुड्डू, 10 माह के बेटे सुलेमान और तीन साल की बेटी पलक के साथ 12 मई को गांव लौटी। घर पहुंचने पर नियमानुसार हुई जांच की रिपोर्ट 16 मई को आई तो परिवार सदमे में डूब गया। जांच में दोनों बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। यह जानकारी मिलने पर डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने शासन से विशेष अनुमति लेकर 17 मई को दोनों बच्चों को कोविड अस्पताल से निकालकर एसजीपीजीआइ, लखनऊ में भर्ती करवाया। धरती के भगवान (डॉक्टर) ने भी संजीदगी दिखाई। 19 मई को पहली और 22 मई को दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आ गई और ईद से ठीक पहले दोनों बच्चे चंगे होकर घर पहुंच गए।

पल भर भी नहीं छोड़ा जिगर के टुकड़ों को 

शहाना ने 16 मई को रिपोर्ट पॉजिटिव आने से लेकर 22 मई को वापस घर पहुंचने तक एंबुलेंस, एल वन हॉस्पिटल और एसजीपीजीआइ में अपनी जिंदगी की परवाह छोड़कर बच्चों को पलभर भी अकेला नहीं छोड़ा। उसकी हर सांस मासूमों के लिए खुदा की इबादत में लगी थी। दवा के साथ उसकी दुआ ने भी असर दिखाया और अंतत: उसकी ममता जीत गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.