लखनऊ, जागरण संवाददाता: परिवर्तन चौक चौराहे पर शुक्रवार देर शाम कार में रिक्शा छूने पर महिला आक्रोशित हो गई। कार से उतरकर उसने रिक्शा चालक को खींचा और चप्पलों से जमकर पीट दिया। लोगों और पुलिस ने महिला को रोकने की कोशिश की तब भी वह नहीं मानी और उनसे भी अभद्रता करने लगी।
रिक्शा टच होने पर कार सवार महिला ने रिक्शेवाले पर बरसाई चप्पलें #Lucknow #viralvideo @lkopolice @Uppolice pic.twitter.com/0KGd8YVnxA
— Mohammad Aqib Khan / عاقب / आक़िब (@aqibjournalist) January 28, 2023
रिक्शा चालक को बचाने उसका साथी दौड़ा तो महिला के साथ खड़े युवक ने उसे धक्का देकर गिरा दिया। शनिवार को रिक्शा चालक को चप्पलों से पीटते हुए महिला का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। इंस्पेक्टर हजरतगंज अखिलेश मिश्रा ने बताया कि रिक्शा चालक और आरोपित महिला की वीडियो के आधार पर तलाश की जा रही है।
कार नंबर के आधार पर जानकारी जुटाई जा रही
महिला की कार नंबर के आधार पर भी उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। वीडियो शुक्रवार देर शाम का परिवर्तन चौक चौराहे का है। आरोपित महिला के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।