Move to Jagran APP

UP weather Today: आंधी-बार‍िश ने ली चार की जान, बिजली को तरसे लाखों लोग-फसलों को भी नुकसान

Weather Update Today अवध क्षेत्र के आसपास शनिवार रात वज्रपात और दीवार आदि गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। बड़ी संख्या में खंभे धराशाई होने से लाखों लोगों को बिजली और पानी के लिए तरसना पड़ा। फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Sun, 22 May 2022 10:28 PM (IST)Updated: Mon, 23 May 2022 08:48 AM (IST)
UP weather Today: आंधी-बार‍िश ने ली चार की जान, बिजली को तरसे लाखों लोग-फसलों को भी नुकसान
आंधी में उड़ी टीन ओएचई पर गिरी, एक घंटे ठप रहा रेल यातायात।

लखनऊ, जागरण टीम। अवध के आसपास आंधी-पानी ने शनिवार को खूब छकाया। वज्रपात और दीवार आदि गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। बड़ी संख्या में खंभे धराशाई हुए, जिससे बिजली गुल हो गई। लाखों लोगों को बिजली और पानी के लिए तरसना पड़ा। केला, मक्का व आम की फसल को भी नुकसान पहुंचा है।

loksabha election banner

बहराइच में खैरीघाट के एड़ुकहा में दीवार गिरने से नान्हू व मोतीपुर थाना के खैरी समैसा में हमीदुल की मौत हो गई। लखीमपुर भीरा के ग्राम बोझवा में छोटेलाल मौर्य व उनके बेटे प्रियांशु की वज्रपात से मौत हो गई। सीतापुर, रायबरेली में कई घंटे नगरवासियों को अंधेरे में रहना पड़ा। बलरामपुर में विशुनीपुर मुहल्ले में बने अंत्येष्टि स्थल के पिलर भरभराकर ढह गए। शवदाह स्थल का टिन शेड उड़कर करीब 50 मीटर दूर जा गिरा। अयोध्या के नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को बदली छाने और बारिश होने की संभावना है।

आंधी में उड़ी टीन ओएचई पर गिरी, एक घंटे ठप रहा रेल यातायात : कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर सहजनी क्रासि‍ंग के निकट गेट नंबर 39-ए के पास शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे तेज आंधी आने से एक फैक्ट्री की टिन उड़कर रेलवे की ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) लाइन पर जा गिरी। इससे अप ट्रैक पर रेल संचालन एक घंटे तक ठप रहा। न्यू दिल्ली एक्सप्रेस आउटर सिग्नल पर खड़ी हो गई। पीछे चल रहीं ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गईं। ओएचई की मरम्मत के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका। तेज आंधी से ओएचई का ड्रापर भी टूट गया था।

रेलवे के टेक्नीशियन ओम प्रकाश ने बताया कि रविवार को ड्रापर भी दुरुस्त करा दिया गया है। न्यू दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस के साथ ही वैशाली, गोरखधाम और हावड़ा एक्सप्रेस आदि ट्रेनें भी प्रभावित हुईं। उधर, तेज आंधी आने से ट्रैक किनारे लगे पेड़ की एक डाल टूटकर उन्नाव-हरदोई रेल मार्ग से निकल रही मालगाड़ी के विद्युत इंजन के पेंटो में फंस गई। पावर सप्लाई बंद हो जाने से मालगाड़ी बांगरमऊ में लखनऊ-बांगरमऊ रेलवे क्रासि‍ंग के बीच में रुक गई। मरम्मत के लिए करीब दो घंटे ट्रेन रेलवे क्रासि‍ंग पर ही खड़ी रही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.