Move to Jagran APP

लखनऊ के प्राणि उद्यान में जल्‍द Live देखें वन्यजीवों का किचन, मोबाइल पर कर सकेंगे रिकॉर्ड Lucknow News

नए साल में दर्शकों के लिए विशेष तैयारियां। दर्शक अपने मनपसंद वन्य जीव की डाइट को मोबाइल पर रिकॉर्ड भी कर सकेंगे।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Sat, 30 Nov 2019 09:07 AM (IST)Updated: Sat, 30 Nov 2019 09:07 AM (IST)
लखनऊ के प्राणि उद्यान में जल्‍द Live देखें वन्यजीवों का किचन, मोबाइल पर कर सकेंगे रिकॉर्ड Lucknow News
लखनऊ के प्राणि उद्यान में जल्‍द Live देखें वन्यजीवों का किचन, मोबाइल पर कर सकेंगे रिकॉर्ड Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। लेपर्ड के नए मॉडर्न बाड़े के साथ अब दर्शक नए साल में वन्यजीवों के किचन को लाइव देख सकेंगे। नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान के दोनों गेट के पास बड़ी सी स्क्रीन लगाई जाएगी, जिस पर दर्शकों को यह जानने का मौका मिलेगा कि किचन में रोजाना करीब 100 वन्यजीवों के लिए कैसे भोजन तैयार होता है। दर्शक अपने मनपसंद वन्य जीव की डाइट को मोबाइल पर रिकॉर्ड भी कर सकेंगे।

loksabha election banner

नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान ने शुक्रवार को अपने पूर्व निदेशकों व प्रशासकों की मौजूदगी में अपना 99वां स्थापना दिवस समारोह मनाया। प्राणि उद्यान के थ्रीडी सारस ऑडीटोरियम में आयोजित समारोह में मौजूद पूर्व निदेशकों व प्रशासकों ने समय के साथ बदलते प्राणि उद्यान के स्वरूपों के साथ अपने दौर से जुड़े किस्सों व अनुभवों को साझा किया। मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य वन संरक्षक पवन कुमार सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। 

मुख्य अतिथि ने कहा कि किताबें पढ़कर कोई वन्यजीवों के व्यवहार को नहीं समझ सकता। कीपर वन्यजीवों के मां-बाप होते हैं, जो उनको परिवार की सदस्य की तरह पालते हैं। जू के ट्रैफिक मैनेजमेंट पर उन्होंने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों के जुनून से प्राणि उद्यान में वाहनों पर प्रतिबंध लग सका।

प्राणि उद्यान के पूर्व प्रशासक आरएस भदौरिया ने कहा कि चिड़ियाघर में मॉडर्न बाड़े बनाए जाने चाहिए। उन्होंने लखनऊ की बढ़ती सीमाओं में दो प्राणि उद्यान होने पर भी जोर दिया। प्राणि उद्यान निदेशक आरके सिंह ने डीएन सुमन, अशोक सिंह, मोहम्मद अहसन, रूपक डे, उमेंद्र शर्मा, एसके शर्मा व सुनील पांडेय सहित कई पूर्व प्रशासकों व निर्देशकों को स्मृति चिन्ह के साथ शॉल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्राणि उद्यान के सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी पीएन मिश्र को सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन डॉ. उत्कर्ष शुक्ला ने किया।

विजेताओं का सम्मान

प्रतियोगिता में स्लो साइकिल रेस में अरुण कुमार प्रथम, रामानुज द्वितीय व महेश कुमार वर्मा तृतीय स्थान पर रहे। जबकि, 100 मीटर दौड़ में नंद लाल प्रथम, बैडमिंटन महिला वर्ग में शेफाली प्रथम व पुरुष वर्ग में शहंशाह आलम विजेता रहे। इसी तरह कबड्डी में कीपर हरेंद्र कुमार दुबे, राकेश, राजू, संजय, र¨वद्र सिंह, रिजवान, नरेंद्र कुमार, विजय बहादुर व महेंद्र सिंह आदि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्रिकेट में चौकीदार खलील अहमद, कुंदन सिंह, नसीर अहमद, मुजीब सिद्दीकी, विनय कुमार व मनीष कुमार आदि प्रथम रहे। रस्साकशी में रोहित, इजहार अहमद, सूरजपाल, कुंदन, मुजीब सिद्दीकी, शैल बिहारी, विनय व चंद्र मणि आदि विजेताओं को सम्मानित किया गया।

जब छत पर चढ़ गया था पैंथर

वर्ष 1986 से 88 तक प्राणि उद्यान के निदेशक रहे सीबी वर्मा ने पुराने दिनों की यादों को ताजा करते हुए कहा कि चंडीगढ़ से रेस्क्यू करके एक पैंथर प्राणि उद्यान के अस्तपाल लाया गया था। वह बाड़े से छूटकर अस्पताल की छत पर चढ़ गया। चिड़ियाघर दर्शकों से भरा था, यह देख मेरे हाथ-पांव फूल गए थे। लग रहा था कि मैं पिक्चर देख रहा हूं। लेकिन, कीपर कमाल ने अपने साहस के बल पर तार खींचकर पैंथर को फिर से बाड़े के अंदर पहुंचाया। इसके बाद वर्ष 2001 से 2002 तक पूर्व निदेशक रहे उमाशंकर सिंह ने कोलकाता से जिराफ लाने और अभिनेत्री रवीना टंडन के आने के अनुभव बताए। इसी तरह पूर्व निदेशक अनुपम गुप्ता, रेनू सिंह, बी प्रभाकर सहित अन्य लोगों ने अपने अनुभवों को बयां किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.