Move to Jagran APP

Indian Railway: होली के नजदीक आते ही बढ़ने लगी ट्रेनों की वेटिंग, देखिए लखनऊ होकर जाने वाली किस ट्रेन में कितनी है Waiting

कोरोना के बीच इस बार होली पर मार्च माह के प्रारंभ तक ट्रेनों में अधिक डिमांड नहीं थी। लेकिन पिछले एक सप्ताह में लगातार सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों की वेटिंग बढऩे लगी है। रेलवे होली को देखते हुए दिल्ली व हजरत निजामुद्दीन से लखनऊ के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाएगा।

By Rafiya NazEdited By: Published: Sat, 20 Mar 2021 01:30 PM (IST)Updated: Sat, 20 Mar 2021 01:30 PM (IST)
Indian Railway: होली के नजदीक आते ही बढ़ने लगी ट्रेनों की वेटिंग, देखिए लखनऊ होकर जाने वाली किस ट्रेन में कितनी है Waiting
अंतिम समय में बढऩे लगी लखनऊ से दिल्ली की ट्रेनों की वेटिंग।

लखनऊ, जेएनएन। दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में होली की वेटिंग अचानक बढऩे लगी है। दिल्ली से सबसे अधिक डिमांड 27 मार्च को लखनऊ आने वाली ट्रेनों की है। यात्रियों के अभाव में जिस तेजस एक्सप्रेस के भविष्य पर संकट के बादल मंडराने लगे थे। उस तेजस की एसी चेयरकार की स्थिति पहली बार वेटिंग के करीब पहुंच गई है। जबकि एक्जक्यूटिव क्लास में तो वेटिंग हो गई है। दिल्ली से आजमगढ़ जाने वाली कैफियात एक्सप्रेस की 27 मार्च को सेकेंड सीटिंग क्लास, स्लीपर व एसी थर्ड क्लास में रिग्रेट हो गई है। वेटिंग लिस्ट के टिकट मिलना भी बंद हो गए हैं।

loksabha election banner

दरअसल कोरोना के बीच इस बार होली पर मार्च माह के प्रारंभ तक ट्रेनों में अधिक डिमांड नहीं थी। लेकिन पिछले एक सप्ताह में लगातार सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों की वेटिंग बढऩे लगी है। रेलवे होली को देखते हुए दिल्ली व हजरत निजामुद्दीन से लखनऊ के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। एसी थर्ड बोगियों वाली हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल में 27 मार्च को वेटिंग 100 हो गई है। शताब्दी एक्सप्रेस की एसी चेयरकार की वेटिंग कई महीनों के बाद सैकड़ा पार कर सकी। इस समय वेटिंग 147 चल रही है। एक्जक्यूटिव क्लास में वेटिंग लिस्ट के टिकट नहीं मलि रहे हैं। हालांकि अगले दिन 28 मार्च की टे्रनें खाली हैं। गोमती एक्सप्रेस की एसी चेयरकार में 117, सेकेंड सीटिंग क्लास में 196 और एसी सेकेंड में 21 वेटिंग हो गई है।  

       इन ट्रेनों में पहुंची इतनी वेटिंग

  • गोरखधाम एक्सप्रेस 159   51  29
  • बिहार संपर्कक्रांति   193   46   37
  • सप्तक्रांति एक्सप्रेस   146  47    25
  • एसी एक्सप्रेस         -    115   44
  • वैशाली एक्सप्रेस    272    98    60
  • श्रमजीवी एक्सप्रेस  184     72   15
  • सुहेलदेव एक्सप्रेस  205    66    27
  • दानापुर फेस्टिवल   -      125   -
  • लखनऊ मेल      209    102    48
  • पदमावत एक्सप्रेस 213    63      28
  • दिल्ली फैजाबाद  116     43      14

जनरल बोगी की वेटिंग भी नहीं

रेलवे ने जनरल बोगी में सफर के लिए सेकेंड सीटिंग क्लास के नाम से रिजर्वेशन की व्यवस्था लागू की है। लेकिन 27 मार्च को कैफियात एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, सुहेलदेव एक्सप्रेस में वेटिंग रिग्रेट है। इसी तरह लखनऊ मेल में 100, पदमावत में 226, दिल्ली फैजाबाद में 121 वेटिंग हो गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.