Move to Jagran APP

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग में 22 भर्तियों के 3996 पदों के रुके थे साक्षात्कार

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने इस साल 22 मार्च को 22 भर्तियों का साक्षात्कार रोक दिया था। इस निर्णय से 3996 पदों की नियुक्ति प्रक्रिया जहां की तहां ठप हो गई थी।

By Ashish MishraEdited By: Published: Tue, 25 Jul 2017 01:31 PM (IST)Updated: Tue, 25 Jul 2017 01:34 PM (IST)
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग में 22 भर्तियों के 3996 पदों के रुके थे साक्षात्कार
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग में 22 भर्तियों के 3996 पदों के रुके थे साक्षात्कार

इलाहाबाद (जेेएनएन)। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने इस साल 22 मार्च को 22 भर्तियों का साक्षात्कार रोक दिया था। इस निर्णय से 3996 पदों की नियुक्ति प्रक्रिया जहां की तहां ठप हो गई थी। यही नहीं, शासन से निर्देश मिलने के बाद आयोग ने इंटरव्यू देने आए अभ्यर्थियों को बैरंग लौटा दिया था। उस समय सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) के 372 और एलोपैथिक चिकित्साधिकारी के 3286 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार चल रहे थे।
आयोग कार्यालय के अनुसार एपीओ के लिए 17 फरवरी से 24 मार्च तक प्रस्तावित साक्षात्कार में कुल 1244 अभ्यर्थियों को सम्मिलित होना था। इनमें 183 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू बचा था। ऐसे ही एलोपैथिक चिकित्साधिकारी के 3286 पदों के लिए 19 दिसंबर से 24 मार्च तक प्रस्तावित साक्षात्कार में कुल 5352 अभ्यर्थियों को सम्मिलित होना था। इनमें से 338 से अधिक अभ्यर्थियों के साक्षात्कार बाकी थे। दोनों भर्तियों के साक्षात्कार के लिए आए अभ्यर्थियों को आयोग ने वापस कर दिया था। इतना ही नहीं, आयोग ने भविष्य में होने वाले साक्षात्कार पर भी रोक लगा दी थी। रोक की सूचना संबंधित अभ्यर्थियों को भेजी गई थी। अब इन भर्तियों की प्रक्रिया फिर जल्द ही गतिमान होगी।

ये प्रस्तावित साक्षात्कार रुके थे
1. प्रवक्ता यांत्रिकी अभियंत्रण 144 पद 1233 अभ्यर्थी 27 मार्च से 16 मई
2. अग्निशमन अधिकारी तीन पद व मुख्य अग्निशमन अधिकारी एक पद
3. 27 मार्च शोध सहायक अभियंत्रण तीन पद 21 अभ्यर्थी 28 व 29 मार्च
4. प्रवक्ता माइक्रोबायोलॉजी 19 पद 60 अभ्यर्थी 28 से 30 मार्च
5. प्रवक्ता भौतिकी 10 पद 44 अभ्यर्थी 29 व 30 मार्च
6. प्रवक्ता स्त्री एवं प्रसूति रोग 7 पद 38 अभ्यर्थी 30 व 31 मार्च
7. प्रवक्ता संगीत तीन पद 9 अभ्यर्थी 31 मार्च
8. व्यवस्थाधिकारी तीन पद 19 अभ्यर्थी 3 अप्रैल
9. उपक्रीड़ाधिकारी एक पद 8 अभ्यर्थी 3 अप्रैल
10. प्रवक्ता ब्लड बैंक 14 पद 19 अभ्यर्थी तीन अप्रैल
11. कर्मशाला अनुदेशक तीन पद 30 अभ्यर्थी 3 व 6 अप्रैल
12. अनुदेशक पाकशाला दो पद 16 अभ्यर्थी 6 अप्रैल
13. प्रवक्ता शालक्य एक पद एक अभ्यर्थी 10 अप्रैल
14. क्रीड़ाधिकारी 10 पद 73 अभ्यर्थी 12 व 13 अप्रैल
15. प्रवक्ता फिजियोलॉजी 18 पद 64 अभ्यर्थी 18 से 20 अप्रैल
16. रीडर कौमार्य भृत्त एक पद दो अभ्यर्थी 21 अप्रैल
17. प्रवक्ता एपिडेमोलॉजिस्ट तीन पद 21 अभ्यर्थी 24 अप्रैल
18. प्रवक्ता डायट हिंदी 76 पद 287 अभ्यर्थी 25 अप्रैल से 4 मई
19. प्रवक्ता फार्मोकोलॉजी 13 पद 43 अभ्यर्थी 4 व 5 मई
20. कुसचिव तीन पद 26 अभ्यर्थी 5 मई  

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.