UP Live Breaking News: मुरादाबाद में हुए सीए श्वेताभ तिवारी हत्याकांड में आरोपी खुशवंत उर्फ भीम पर लगा NSA
UP Latest News Updates: उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, आगरा, गोरखपुर, कानपुर, मेरठ, अलीगढ़, बरेली सहित सभी जिलों की छोटी-बड़ी खबरों के साथ हर पल की अपडेट आपको मिलेंगी Jagran.Com के इस लाइव ब्लॉग में...

लखनऊ, जेएनएन। Uttar Pradesh Breaking News Live Update Today उत्तर प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल, शिक्षा, चिकित्सा, अपराध, बिजनेस, सोशल मीडिया पर वायरल टिप्पणियां, मानसून की जानकारी, रेलवे, राज्य, यूपी के सभी जिलों की छोटी-बड़ी खबरें आपको इस ब्लॉग में मिलेंगी...
मुरादाबाद। सीए श्वेताभ तिवारी हत्याकांड में पुलिस ने खुशवंत उर्फ भीम चौधरी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की है। खुशवंत पर श्वेताभ तिवारी को गोली मारने का आरोप है। आरोपित ने जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। लेकिन, उससे पहले ही पुलिस ने एनएसए लगाने की कार्रवाई की है।
हरदोईः बघौली क्षेत्र में माइनर में नहाने गए छात्र की टूटे पड़े एचटी लाइन के तार की चपेट में आकर मौत हो गई।। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही से हादसा होने का आरोप लगाया।
बघौली के ग्राम बड़ा बरखेरवा का शिवांशू 10वीं का छात्र था। स्वजन ने बताया कि गुरुवार की सुबह वह अपने बाबा रामशंकर के साथ खेत से खोदी गईं मूंगफली को गांव के पास से निकली माइनर में धुल रहा था और फिर वह माइनर में नहाने लगा। इसी दौरान ऊपर से निकली एचटी लाइन का तार टूटकर माइनर में गिर गया, जिससे पानी में करंट उतरने से चपेट में आकर शिवांशू की मौके पर मौत हो गई।
फतेहपुर। नगर के सिविल लाइन स्थित एक मैरिज हाल में खुली अक्षय भविष्य माइक्रोक्रेडिट फाउंडेशन लिमिटेड कंपनी निवेशकों का 12 लाख रुपये लेकर फरार हो गई। एमडी के रुपये देने से इनकार करने पर पीड़िता मंजू शुक्ला ने सीओ सिटी वीर सिंह से मिलकर शिकायत की। सीओ के हस्तक्षेप पर कोतवाली पुलिस ने चिटफंड कंपनी के एमडी लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव, चेतना श्रीवास्तव व हुसेनगंज क्षेत्र के मवई में रहने वाले चंद्रकांत श्रीवास्तव के विरुद्ध धोखाधड़ी के तहत ठगी का मुकदमा दर्ज किया है।
सुलतानपुर। गुरुवार की दोपहर बाद रुक-रुककर हुई बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं किसानों ने धान की रोपाई तेज कर दी। इस बीच लोहरामऊ गांव में बिजली गिरने से पेड़ के नीचे बैठे तीन युवक चपेट में आ गए। मौके पर एक की मौत हो गई।
रामपुर, जागरण ऑनलाइन टीम। रामपुर के मसवासी में दुष्कर्म पीड़िता ने पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर जहर खाकर जान दे दी। दुष्कर्म पीड़िता की मौत के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। पीड़िता ने पड़ोसी युवक पर तमंंचे के बल पर घर में घुसकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। एसएसपी संसार सिंह ने खुद मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली है।
लखीमपुरी में तैनात उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी उफनाती शारदा नदी में गिर गया। इससे सिपाही डूब गया। गांव में हादसे की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया।
भारी बरसात का प्रभाव आवागमन के साधनों पर पड़ रहा है। सड़क ही नहीं रेल परिवहन भी अतिवृष्टि से प्रभावित है। आनंद विहार से देहरादून जाने वाली वंदे भारत गुरुवार को भी निरस्त कर दिया गया। ट्रेन शाम को देहरादून से भी नहीं आएगी। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार यमुना नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। सुबह के समय यह 208.48 मीटर था। इसी तरह सहारनपुर और अंबाला के बीच जलभराव से रेलवे ट्रैक विगत चार दिनों से प्रभावित है। गोल्डन टेंपल और छत्तीस गढ़ को वाया पानीपत गुजारा जा रहा है। वहीं उत्कल, शालीमार, अंबाला दिल्ली इंटरसिटी, जालंधर नई दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त कर दिया गया है।
खादर क्षेत्र में गंगा नदी के बढे जलस्तर ने बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न कर दिए हैं। बुधवार को सिरजेपुर के समीप टूटे तटबंध से अभी भी पानी का रिसाव हो रहा है। जिससे संपर्क मार्गों पर पानी चल रहा है। प्रशासन ने सतर्कता के लिए एसडीआरएफ को बुलाया है। सांय तक जिलाधिकारी खादर क्षेत्र का जायजा लेंगे।
परियावां में उत्तराधिकार को लेकर किन्नरों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक पक्ष के किन्नर की बैन भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। दोनों पक्षों से आधे दर्जन से अधिक लोग मारपीट में घायल हुए। जिसमें चार को प्रयागराज एसआरएन के लिए रेफर कर दिया गया।
जिले के संडवा चंडिका विकास खंड अंतर्गत कटका मानपुर निवासी आलोक सिंह मछलियों को खिलाने के लिए दाना का कारोबार करते हैं। आलोक के आर्डर पर छत्तीसगढ़ से बोरियों में करीब 20 टन मछली का चारा लेकर एक ट्रक मंगलवार रात उनके यहां पहुंचाने जा रहा था। लीलापुर थाना अंतर्गत साहबगंज मार्ग पर तुलापुर के समीप रात करीब सवा तीन बजे ट्रक सड़क पर लटक रहे पीपल के विशालकाय वृक्ष की एक डाल टकरा गया। जिससे लोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर डाल को तोड़ता हुआ सड़क पर पलट गया।
शनिवार को सराय उमरपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया था। मारपीट की घटना मे एक पक्ष से छह, दूसरे पक्ष से पांच लोग घायल हुए थे। घटना के पूर्व से ही लखनऊ के अस्पताल में भर्ती चौकीदार रामऔतार को जब घटना के बारे में बताया गया, जिसके बाद बुधवार की रात उनकी मौत हो गई। परिवरजन का आरोप है कि वृद्ध की मौत मारपीट की घटना का सदमा लगने की वजह से हुई है।
कोतवाली डिडौली क्षेत्र के खैय्या माफी गांव में किसान अकरम वीती देर रात उठे तो छत पर खड़े युवक को देख शोर मचा दिया। मोहल्ले के लोगों ने पकड़ कर युवक के साथ मारपीट कर पुलिस सौंप दिया। जिवाई चोकी इंचार्ज कपिल रघुवंशी ने बताया कि छत पर खड़ा युवक मंदबुद्धि व दिव्यांग है। अपना नाम व पता भी नहीं बता सकता जिसे छोड़ दिया गया है। युवक आये दिन हाईवे किनारे घूमता फिरता रहता है।
UPPSC एवं UPSSSC के अंतर्गत चयनित समीक्षा अधिकारियों/सहायक समीक्षा अधिकारियों एवं कनिष्ठ सहायकों (परिवहन/निर्वाचन विभाग) को सीएम योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति-पत्र वितरित किए।
UPPSC एवं UPSSSC द्वारा निष्पक्ष व पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित समीक्षा अधिकारियों/सहायक समीक्षा अधिकारियों एवं कनिष्ठ सहायकों (परिवहन/निर्वाचन विभाग) को नियुक्ति-पत्र वितरण हेतु लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में... https://t.co/BNvquZSoIb
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 13, 2023
संतकबीर नगर : मेंहदावल थाना क्षेत्र के बेलौली गांव में धान की रोपाई कर रहे एक किशोर पर बिजली गिर गयी, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी। बेलौली गांव के राममिलन यादव का पुत्र 16 वर्षीय शिवम सुबह करीब साढ़े नौ बजे अपने खेत में धान की रोपाई करने गया था। उसी दौरान अचानक से तेज बिजली कड़कने के दौरान उसके ऊपर बिजली गिर गई। जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
बुधवार रात हुई मूसलाधार बारिश की वजह से कल्याणपुर ब्लॉक के दाईपुरवा नई बस्ती के पास से गुजरा बरसाती नाला उफना गया।नाला उफनाने की वजह से आधी रात को करीब 30 घरो में पानी घुस।घरो में सो रहे लोगो ने जब अचानक घरो में पानी घुसना देखा तो पूरी बस्ती में हड़कंप मच गया।घरो में रखा सामान पानी मे उतारने लगा।लोग रात को घरो की छत पर भागे।घरो में पानी घुसने से अनाज,कपड़े,फ्रिज,कूलर पानी मे भीग गए।
Agra News: सिकंदरा में बाई का बाजार बस्ती में अराजक तत्वों ने मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति को खंडित किया। गुरुवार की सुबह मंदिर में दर्शन को गए श्रद्धालुओं को जानकारी होने पर लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों ने अराजक तत्वों का पता लगा कार्रवाई कि मांग की है। पुलिस आरोपितों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव रायपुर के पास पिकअप व टेंपो की भिड़ंत में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को एंबुलेंस से कायमगंज सीएससी पहुंचा दिया गया है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। प्रत्यक्ष दर्शियो के मुताबिक पिकअप वाहन ने टेंपो को टक्कर मारने के अलावा तीन बाइकों को भी टक्कर मारी है। जिससे बाइक सवार टेंपो सवार सभी लोग घायल हुए हैं।
कर्नाटक के बेलग्राम में जैनाचार्य कामकुमार नंदी की पांच जुलाई को हुई हत्या के बाद जैन समाज में रोष है। इस घटना के विरोध में गुरुवार सुबह आठ बजे से कोटला रोड स्थित दिगंबर जैन मंदिर में वर्षायोग समिति द्वारा विनयांजलि सभा और अनशन का आयोजन किया गया। जो दोपहर 12 बजे तक चलेगा। जैन मुनि अमित सागर के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा जाएगा।
सोलानी नदी खादर क्षेत्र के 4 गांव से संपर्क कटा हुआ है और मजलिशपुर तोफिर भोकरेहेड़ी लक्सर मार्ग पर 6 फुट तक पानी बह रहा है इसके चलते आना-जाना पूरी तरह बंद है।
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बुधवार की देर रात ट्रैक्टर-ट्राली के पलट जाने से एक महिला की मौत हो गई। बच्चों सहित एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया। सभी हाईवे पर कांवड़ देखने आए थे ।
रामनगरी में खोदी गई सड़क श्रद्धालुओं के लिए काल साबित हो रही है। गुरुवार की सुबह तेज बरसात के बीच सड़क पर खोदे गए गड्ढे में गिर कर एक श्रद्धालु की मौत हो गई। मृतक की पहचान मऊ जिले के घोसी निवासी 45 वर्षीय राजाराम के रूप में हुई है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार मृतक कांवड़िया था, लेकिन पुलिस ने उसके कांवड़िया होने से इंकार किया है।
