UP Breaking News: होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के खिलाफ गेस्ट हाउस का दुरुपयोग करने की भी जांच शुरू, इलाहाबाद विवि में छात्रों का हंगामा
UP Latest News Updates: उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, आगरा, गोरखपुर, कानपुर, मेरठ, अलीगढ़, बरेली सहित सभी जिलों की छोटी-बड़ी खबरों के साथ हर पल की अपडेट आपको मिलेंगी Jagran.Com के इस लाइव ब्लॉग में...

लखनऊ, जेएनएन। Uttar Pradesh Breaking News Update उत्तर प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल, शिक्षा, चिकित्सा, अपराध, बिजनेस, सोशल मीडिया पर वायरल टिप्पणियां, मानसून की जानकारी, रेलवे, राज्य, यूपी के सभी जिलों की छोटी-बड़ी खबरें आपको इस ब्लॉग में मिलेंगी...
लखनऊ। महिला पीसीएस अधिकारी के साथ करीबी रिश्तों व उसके पति को जान से मारने की साजिश रचने के गंभीर आरोपों में दोषी पाए गए होमगार्ड के कमांडेंट मनीष दुबे की मुश्किलें निलंबन और विभागीय जांच के बाद भी खत्म नहीं होंगी। मुख्यालय ने अंदरखाते उनके खिलाफ गेस्ट हाउस का दुरुपयोग करने की भी जांच शुरू कर दी है।
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र आशुतोष कुमार दुबे की मौत से आक्रोशित छात्रों ने विश्वविद्यालय के कई विभागों में तोड़फोड़ की है। दोपहर में छात्र हिंदी और संस्कृत विभाग के अलावा प्रॉक्टर कार्यालय में भी हंगामा किया और शीशे, गमले तोड़ दिए। इससे पूर्व सुबह नौ बजे से छात्रों ने केपीयूसी छात्रावास के सामने सड़क पर जाम लगा दिया था। दो घंटे तक सड़क पर जाम लगाने के बाद छात्र प्रॉक्टर कार्यालय पहुंचे और वहां भी हंगामा किया।

आगरा, जागरण संवाददाता। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने परिवार के साथ ताजमहल निहारा। स्मारक में एक घन्टे तक अय्यर रहे। पच्चीकारी व स्मारक के इतिहास को जानने में उन्होंने दिखाई दिलचस्पी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रदेश के सभी ग्राम प्रधान व ब्लाक प्रमुख के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे। सीएम योगी पौधारोपण अभियान के संबंध में अपने मन की बात कहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री पांच ग्राम प्रधान से वार्ता भी करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले जनपद के ग्राम पंचायत हसुडी औसनपुर के प्रधान दिलीप त्रिपाठी से वार्ता करेंगे।
जागरण संवाददाता मेरठ। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के भावनपुर रोड पर यादगारपुर में रोडवेज की बस ने बाइक सवार दंपत्ति को कुचल दिया, जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस ने रोडवेज की बस को कब्जे में ले लिया है।
टीपी नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरम निवासी सुरेश कुमार अपनी पत्नी संतोष देवी के साथ यादगारपुर में अपनी एक रिश्तेदारी में जा रहे थे। भावनपुर रोड पर यादगारपुर में ही सामने से आ रही रोडवेज की बस ने दंपत्ति की बाइक को टक्कर मार दी। बाइक को घसीटते हुए रोडवेज की बस आगे निकल गई। बाइक पर सवार महिला संतोष की मौत हो गई, जबकि सुरेश घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। थाना प्रभारी का कहना है कि रोडवेज की बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। महिला के परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
आगरा : एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो के निर्माण की मांग उठने लगी है। बुधवार दोपहर स्पीड कलर लैब के पास बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया। खेतड़ी लोगों का कहना था कि एमजी रोड पर एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक बनने से आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। यह कार्य 2 साल तक चलेगा, ऐसे में हर दिन जाम लगेगा। भूमिगत मेट्रो बनने से यह समस्या नहीं होगी।
अलीगढ़: परिषदीय स्कूलों में निरीक्षण के दौरान शिक्षक व अन्य कर्मचारी लगातार अनुपस्थित पाए जा रहे हैं। नवागत बीएसए डॉ राकेश कुमार सिंह ने सख्ती बरतते निरंतर कार्रवाई कर रहे हैं। अब एक प्रधानाध्यापक और छह शिक्षामित्रों का वेतन काटा है। बीएसए के अनुसार 11 जुलाई खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल त्यागी को गोंडा के प्राथमिक विद्यालय नगला कुंज में प्रधानाध्यापक लिकु कुमार कोमा शिक्षामित्र वीरेंद्र सिंह व संगीता देवी कोमा प्राथमिक विद्यालय हसनगढ़ में शिक्षामित्र कुमारी मंजू पढ़ाई के समय अनुपस्थित मिले।
खंड शिक्षा अधिकारी अमित सक्सेना को अतरौली के प्राथमिक विद्यालय नगला लोधा में शिक्षामित्र सुधारानी, एसआरजी चंद्र भूषण प्रसाद को शहर स्थित बालक पाठशाला 9 में शिक्षामित्र डॉली, खंड शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त मुद्गल को चंदौस ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जौहरा में शिक्षा मित्र मनवीर सिंह अनुपस्थित मिले। एक सप्ताह के भीतर 30 से अधिक शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशकों के अनुपस्थित मिलने पर वेतन काटा जा चुका हैं।
हाथरस में सहपऊ के जलेसर मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह आत्महत्या करने दो बच्चियों को साथ ट्रेन के आगे महिला कूद गई, जिसमें महिला सहित तीन माह की बच्ची की मृत्यु हो गई। जबकि तीन साल की बच्ची गंभीर घायल हो गई। पति से विवाद के बाद महिला ने आत्महत्या करने का कदम उठाया। महिला और बच्ची की मृत्यु से स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इलाका पुलिस और जीआरपी पुलिस मृतकों के स्वजन से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
दुनिया भर में अपने किताबी खजाने के लिए मशहूर रजा लाइब्रेरी का नाम अब रजा लाइब्रेरी एवं म्यूजियम होगा। लाइब्रेरी बोर्ड की अध्यक्ष एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को हुई बोर्ड की मीटिंग में इसे मंजूरी दे दी।
बुलंदशहर में बीड़ी सिगरेट के थोक व्यापारी का इकलौता बेटा सोमवार की देर रात संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया था। मंगलवार को स्वजन ने उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मृतक के दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने बताया कि सोमवार की देर शाम व्यापारी के बेटे को बुलाकर हत्या कर शव गंगनहर में फेंक दिया है। पुलिस गंगनहर में जाल लगाकर शव को खोजबीन में जुटी है।
पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही बरसात से शहर के निचले इलाकों में भारी जलभराव है। गोविंन्द नगर में जलभराव के चलते एक मकान धस गया। इसमें एक बच्ची समेत दो लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने हंगामा किया। मौके पर अधिकारी भी पहुंच गए। जीएम जलकल अनवर ख़्वाजा के साथ अभद्रता कर दी गई। क्षेत्रीय महिला पार्षद पर मारपीट का आरोप है। इसको लेकर नगर निगम के कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन भी किया। इसके अलावा श्रीनगर में भी नाला कटने से पांच मकान धस गए। नगर निगम की टीम जल निकासी में लगी हुई हैं।
आगरा। कर्नाटक के बेलगावी की चिक्कोडी में दिगंबर जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की हत्या कर दी गई थी। आरोपियों ने जैन मुनि के शव को टुकड़े कर दिए और उन्हें गांव में एक बंद पड़े बोरवेल में फेंक दिया। घटना के विरोध में देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं ।
आगरा के शमशाबाद गांव में भी लोगों ने विरोध जुलूस निकालकर अपना आक्रोश जताया। जैन समाज के ग्रामीणों ने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की साथ ही जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी और घटना के पीछे सही कारणों का पता लगाने का की भी मांग की। अपनी मांग का ज्ञापन उन्होंने अधिकारी को सौंपा।
आगरा। कर्नाटक के बेलगावी की चिक्कोडी में दिगंबर जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की हत्या कर दी गई थी। आरोपियों ने जैन मुनि के शव को टुकड़े कर दिए और उन्हें गांव में एक बंद पड़े बोरवेल में फेंक दिया। घटना के विरोध में देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं ।
आगरा के शमशाबाद गांव में भी लोगों ने विरोध जुलूस निकालकर अपना आक्रोश जताया। जैन समाज के ग्रामीणों ने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की साथ ही जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी और घटना के पीछे सही कारणों का पता लगाने का की भी मांग की। अपनी मांग का ज्ञापन उन्होंने अधिकारी को सौंपा।
अलीगढ : पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बरसात से शहर के निचले इलाकों में भारी जलभराव है। शहर के गोविंन्द नगर में जलभराव के चलते एक मकान धस गया। इसमें एक बच्ची समेत दो लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने हंगामा किया। मौके पर अधिकारी भी पहुंच गए। नगर गिगम के जीएम जलकल अनवर ख़्वाजा के साथ अभद्रता कर दी गई।
क्षेत्रीय महिला पार्षद पर मारपीट का आरोप है। इसको लेकर नगर निगम के कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन भी किया। इसके अलावा श्री नगर में भी नाला कटने से पांच मकान धस गए। नगर निगम की टीम जल निकासी में लगी हुई हैं।
जागरण संवाददाता, बागपत। बिनौली क्षेत्र में कई दिनों से हो रही तेज बरसात के चलते चंदायन गांव में चार व दरकावदा में एक ग्रामीण का मकान गिर गया। मलबे में दबकर तीन महिलाओं सहित पांच ग्रामीण घायल हो गए। इसके साथ ही पूरे जनपद में बुधवार सुबह से बरसात का दौर जारी है। यमुना का जल स्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। बड़ौत क्षेत्र के टांडा और काकौर कलां गांव में यमुना का पानी पहुंच गया है। इसके अलावा जनपद में यमुना किनारे की हजारों बीघा फसल यमुना में समा गई है। प्रशासन अलर्ट पर है। बागपत के पक्का घाट पर लोगों को जाने से रोकने के लिए पुलिस तैनात की गई है। बारिश के कारण दरकावदा गांव में इरफान पुत्र रमजान के मकान भरभराकर गिर गया। मकान के मलबे में फातिमा पत्नी रमजान, फरजाना पत्नी इरफान दब गए। जिनको ग्रामीणों ने निकालकर सीएचसी बिनौली पर भर्ती कराया। उधर चंदायन गांव में पंकेश पुत्र महेंद्र, ओमबीर पुत्र महिपाल, जहीर पुत्र सईद, सलीम पुत्र सिजवाल के मकान भी गिर गए। मकानों के मलबे में दबकर गीता पत्नी पंकेश, प्रिंस पुत्र पंकेश, शहजाद उर्फ गुल्लू पुत्र सलीम घायल हो गए।

जागरण संवाददाता, मेरठ । थाईलैंड के बैंकाक में बुधवार को शुरू हुए 25वें एशियन चैंपियनशिप में मेरठ की चार खिलाड़ियों सहित प्रदेश के नौ खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंचे हैं। बुधवार शाम भाला फेंक ओलिम्पियन अन्नू रानी पदक पर निशाना लगाने के लिए पूरी ताकत के साथ भाला फेकेंगी। मेरठ से अन्नू रानी के अलावा प्रियंका गोस्वामी, पारुल चौधरी और सीमा अंतिल भी टीम में शामिल है। इनके अलावा, अजय कुमार सरोज, गुलवीर सिंह, अभिषेक पाल भी प्रतिभाग करेंगे। वहीं भाला फेक खिलाड़ी रोहित यादव भी टीम का हिस्सा थे लेकिन चोटिल होने के कारण वह प्रतिभाग नहीं करेंगे। अजय कुमार सरोज पंद्रह सौ मीटर दौड़ में हिस्सा लेंगे। गुलबीर सिंह 5,000 व 10,000 मीटर दौड़ में हिस्सा लेंगे, अभिषेक पाल भी 5,000 और 10,000 मीटर दौड़ में हिस्सा लेंगे। महिला वर्ग में मेरठ की पारुल चौधरी भी 5,000 मीटर और 10,000 मीटर दौड़ में हिस्सा लेंगी। शैली सिंह ऊंची कूद में और मेरठ की प्रियंका गोस्वामी 20 किलोमीटर पैदल चाल प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेंगी। वहीं सीमा अंतिल डिस्कस थ्रो में प्रतिभाग करेंगी।
रामगंगा, गंगा तथा गर्रा नदी में बाढ़ की संभावना प्रबल हो गई है। बुधवार सुबह रामगंगा नदी में 60 हजार 663 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, इससे पहले से उफना रही रामगंगा में बाढ़ के हालात बनने लगे हैं। गंगा नदी का डिस्चार्ज भी बढ़कर 86 हजार क्यूसेक पार हो गया है। जिला प्रशसन ने बाढ़ चौकियों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है।
बदायूं में करीब एक माह से जिले का एक सिपाही अपनी वसूली के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। कभी चौकी पर उगाही करने तो कभी दूसरे थाने की सीमा में जाकर वसूली कर लाने के उस पर आरोप लगते रहे है। लेकिन जब ज़ब आरोप लगे वह किसी न किसी तरह मामले को मैनेज कर लेता। जांच हुई लेकिन पीड़ित या शिकायतकर्ता पलट जाते हैं, किन इस बार उसके जो फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुए इसमे वह चौकी के बाहर खड़ा दिख रहा है। लेकिन वर्दी दारोगा की पहने है। उसने यह फोटो लोगों पर रौब झाड़ने के लिए अपने वाट्सएप स्टेट्स पर लगाया है। जिसे अब इंटरनेट मीडिया पर वसूलीबाज सिपाही बना दारोगा लिखकर प्रसारित किया जा रहा है। मामले में एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने बताया कि जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आगरा। आगरा मंडल के एक रेलवे अधिकारी की पुत्री का पति पर नपुंसक होने का आरोप, सदर थाने में दर्ज कराया अभियोग। सात महीने पहले हुई थी धूमधाम से शादी। बेंगलुरू में रहता है पति। पत्नी का आरोप शादी के बाद पति उसके करीब नहीं आया। उसमें ही कमियां निकालने लगा। पति का 40 लाख रुपये का ऋृण अदा करवाने को सास बना रही थी दबाव।अत्याचार पर मार्च में मायके आ गई थी पीड़िता।
मथुरा। नौ जुलाई को हाईवे पर आटो में सवार कांग्रेस नेत्री लता चौहान की पुत्री दिव्या चौहान से बाइक सवार दो बदमाशों ने पर्स लूट लिया था। छीनाझपटी में दिव्या आटो से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं थीं। सीसीटीवी फुटेज से इनकी पहचान अभिमन्यु उर्फ अन्नू निवासी तुलसीनगर व दिनेश उर्फ बटेरा निवासी ग्राम वाटी के रूप में हुई। मंगलवार रात्रि पुलिस ने मुठभेड़ में अभिमन्यु को गिरफ्तार कर लिया। गोली लगने से लुटेरा घायल हुआ है।
Mathura: यमुना एक्सप्रेस-वे पर बुधवार तड़के चार बजे सुरीर थाना क्षेत्र अंतर्गत माइल स्टोन-84 के समीप एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में बाइक सवार अमरोहा के चंदनकोटा निवासी अवधेश पुत्र रमेश गोस्वामी व पीलीभीत के जहानाबाद थाना के डंडिया निवासी राहुल पुत्र भूपराम घायल हो गए। अवधेश बाइक चला रहे थे, उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों आगरा से जेवर जा रहे थे।
बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भनेड़ा और मेमन सादात से मंगलवार देर शाम दुग्गड़ा घूमने गए पांच युवकों की कार खो नदी में गिर गई थी। जिनमें से दो युवक कल ही बाहर आ गए थे। तीन लापता थे। बुधवार सुबह पुलिस ने कार चालक इसरार पुत्र सूखे निवासी ग्राम भनेड़ा का शव बरामद कर लिया। जबकि वसीम निवासी ग्राम बसेड़ा तथा शहाबुद्दीन निवासी ग्राम मेमन सादात की तलाश जारी है।
रामपुर के मिलक क्षेत्र में मंगलवार को तालाब में नहाने के दौरान डूबे दोनों छात्रों के शव बुधवार सुबह बरामद हो गए। शवों की तलाश के लिए बरेली पीएसी से गोताखोर बुलाने पड़े। शव मिलने के बाद उन्हें पुलिस बिना स्वजन को दिखाए सरकारी अस्पताल ले गई। इससे नाराज स्वजन ने कोतवाली में हंगामा किया।
बुलंदशहर में कांवड़ यात्रा के दौरान रूट डायवर्ट के बावजूद बाइक पर सवार दो किशोर और दो युवक मंगलवार की देर शाम नोएडा से खुर्जा तक पहुंचे। खुर्जा स्थित कैलाश अस्पताल के नजदीक फर्राटा भर रही बाइक के सामने बेसहारा गौवंशी आ गए। जिससे टकराकर चारों घयलभो गए। उपचार के दौरान चालक बाइक सवार की देर रात मौत हो गई।
अलीगढ में मेघ मेहरबान हैं। लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी बादल छाए हुए हैं। सुबह छह बजे से शुरू हुई बरसात आधे घंटे बाद थमी। लेकिन रुक-रुक कर बूंदा-बांदी का सिलसिला बना हुआ हैं। बरसात ने गर्मी से राहत दी हैं लेकिन सड़कों पर पानी भर गया हैं। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
आगरा में दक्षिण पश्चिम मानसून एक्सप्रेस की रफ्तार बढ़ती जा रही है। बुधवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। बरसात के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार 14 जुलाई तक बरसात होगी। क्षेत्रों में 20 के 25 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा चल सकती है। शहर में सप्ताह भर में 80 मिलीमीटर से अधिक बरसात हुई है।
रेलवे ने हिमगिरी एक्सप्रेस और बेगमपुरा एक्सप्रेस सहित पंजाब और जम्मूतवी की नौ ट्रेनों को मंगलवार को निरस्त कर दिया। यह ट्रेनें बुधवार को लखनऊ नहीं आएंगी। वहीं बुधवार और गुरुवार को भी कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी।
डा .भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। पहले दिन आगरा और अलीगढ़ मंडल के 311 केंद्रों पर परीक्षा होनी है जिसमें 47 हजार परीक्षार्थियों को शामिल होना है। बी ए द्वितीय वर्ष की पुनः परीक्षा का परिणाम विगत मंगलवार को ही जारी हुआ है। सैंकड़ों छात्र परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए हैं। इस वजह से इन्हें प्रवेश पत्र जारी नहीं हुआ।
