Move to Jagran APP

UP News: युवा कल्याण व विकास में उत्तर प्रदेश की बड़ी छलांग, 132 खेल मैदान और 100 जिम स्थापित

UP Latest News युवाओं के समग्र विकास के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से कई सफल व दूरगामी कदम उठाए गए हैं। उत्तर प्रदेश में 132 खेल मैदानों और 100 जिम की स्थापना की गई है। अखिल भारतीय खेलो इंडिया मिशन के अंतर्गत पांच परियोजनाएं पूर्ण की गई हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Thu, 07 Jul 2022 06:56 PM (IST)Updated: Thu, 07 Jul 2022 06:56 PM (IST)
UP News: युवा कल्याण व विकास में उत्तर प्रदेश की बड़ी छलांग, 132 खेल मैदान और 100 जिम स्थापित
UP Latest News: यूपी में खेलो इंडिया की 5 योजनाएं पूरी हुई।

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में युवाओं के समग्र विकास के लिए वातावरण बनाने में योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से कई सफल व दूरगामी कदम उठाए गए हैं। इनमें खेल और शारीरिक सौष्ठव को प्रोत्साहन देने के लिए कई योजनाओं को सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम 100 दिनों में पूरा किया गया है।

loksabha election banner

युवाओं के जीवन व भविष्य में खेलों के महत्व को रेखांकित करने हेतु अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों को राजपत्रित पदों पर नियुक्ति हेतु नियमावली प्रख्यापित की गई है। मेरठ में आकार ले रही मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय हेतु कुलपति, कुलसचिव और वित्त अधिकारी के पद स्वीकृत कर दिये गए हैं। इससे इस महत्वाकांक्षी योजना के काम में तेजी आई है।

अंतरराष्ट्रीय चेस (शतरंज) फेडरैशन द्वारा 44वीं शतरंज ओलम्पियाड प्रतियोगिता भारत में आयोजित करने के उपलक्ष्य में लखनऊ में टॉर्च रिले आयोजित किया गया जिसका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया था। मेरठ में सिंथेटिक हॉकी फील्ड, सहारनपुर एवं वाराणसी में सिन्थेटिक रनिंग ट्रैक तथा गोरखपुर में जंगल कोडिया विकास खंड में स्टेडियम का निर्माण किया गया है। साथ ही, प्रदेश के स्पोर्ट्स कॉलेज और छात्रावासों में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।

उत्तर प्रदेश में 132 खेल मैदानों और 100 जिम की स्थापना की गई है। अखिल भारतीय खेलो इंडिया मिशन के अंतर्गत पांच परियोजनाएं पूर्ण की गई हैं, ये हैं लखनऊ (मऊ-मोहनलालगंज), बस्ती (बरगदहिया - सूदीपुर), बरबकी (धरौली), सोनभद्र (नगांव), और पीलीभीत (सिमरिया)। आगरा (चाहरवाटी) में एक व हमीरपुर (राठ और टिकरौली) में 2 ग्रामीण मिनी स्टेडियम का निर्माण पूरा किया गया है।

युवा कल्याण के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए 1000 मंगल दलों का गठन किया गया है। प्रांतीय रक्षा दल (पीआरडी) के अंतर्गत 20,000 जवानों को प्रत्येक माह ड्यूटी दी जा रही है और राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय, गांधीनगर, गुजरात, द्वारा इन पीआरडी जवानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुख्य मंत्री एडवेंचर अवॉर्ड और विवेकानंद पथ योजना की स्थापना अंतिम चरण में है और शीघ्र ही इस विषय पर निर्णय की घोषणा की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.