Move to Jagran APP

यूपीटीईटी 2021 : फर्जी प्रश्नपत्र वायरल के बीच 84.15 प्रतिशत ने दी शिक्षक पात्रता परीक्षा, जानिए कब आएगा रिजल्ट

UPTET 2021 Exam यूपीटीईटी 2021 इसके पहले 28 नवंबर 2021 को प्रस्तावित थी लेकिन परीक्षा के दिन प्रश्नपत्र इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो जाने से इसे रद कर दिया गया था। इसके बाद नई तारीख 23 जनवरी घोषित कर परीक्षा कराई गई।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Sun, 23 Jan 2022 09:45 PM (IST)Updated: Mon, 24 Jan 2022 07:48 AM (IST)
यूपीटीईटी 2021 : फर्जी प्रश्नपत्र वायरल के बीच 84.15 प्रतिशत ने दी शिक्षक पात्रता परीक्षा, जानिए कब आएगा रिजल्ट
UPTET 2021 Exam: यूपीटीईटी 2021 रविवार को संपन्न हो गई।

प्रयागराज [राज्य ब्यूरो]। शासन, प्रशासन और उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बनी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 रविवार को संपन्न हो गई। पहली पाली की परीक्षा शुरू होने के पहले ही इंटरनेट मीडिया पर प्रश्नपत्र वायरल होने की खबरें आने लगीं। इसकी जांच में वायरल प्रश्नपत्रों में मुद्रित प्रश्नों कामूल प्रश्न पुस्तिका से मिलान कराया गया, जिसमें कोई प्रश्न मेल नहीं खाया। पहली पाली में दूसरी पाली के वायरल प्रश्नपत्र भी गलत और भ्रामक मिले। दोनों पालियों की परीक्षा में 84.15 प्रतिशत परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।

loksabha election banner

यूपीटीईटी 2021 इसके पहले 28 नवंबर, 2021 को प्रस्तावित थी, लेकिन परीक्षा के दिन प्रश्नपत्र इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो जाने से इसे रद कर दिया गया था। इसके बाद परीक्षा की नई तारीख 23 जनवरी घोषित की गई। नए सिरे से सभी के प्रवेश पत्र जारी किए गए। परीक्षा के लिए 21,65,179 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 18,22,112 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए।

पहली पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 2532 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें 12,91,627 के सापेक्ष 10,73,302 अभ्यर्थी शामिल हुए। इस तरह 83.09 प्रतिशत उपस्थिति रही। इसके अलावा दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 7,46,810 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए, जबकि आवेदन 8,73,552 ने किया था। इस पाली में उपस्थिति 85.72 प्रतिशत रही। पूर्व घोषित परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक 25 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाना प्रस्तावित है।

पीएनपी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के मुताबिक प्रतापगढ़ में दूसरे के स्थान पर इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ परीक्षा देते एक युवक को पकड़ा गया। प्रयागराज में साल्वर को दूसरे के स्थान पर, जौनपुर में दूसरी अभ्यर्थिनी को परीक्षा देते पकड़ा गया है। इन सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसके अलावा सिद्धार्थनगर व चंदौली में एक-एक केंद्र से एक पुरुष व एक महिला अभ्यर्थी ओएमआर उत्तर पत्रक की दोनों कार्बन प्रति अपने साथ ले गए। उन्होंने बताया कि वायरल किए गए प्रश्नपत्र गलत निकले। इसमें मुकदमा दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध पुलिस के स्तर से कार्रवाई की जा रही है।

पीएनपी सचिव ने हनुमान मंदिर में टेका माथा : चुनौती पूर्ण परीक्षा सकुशल संपन्न हो जाने पर रविवार शाम को पीएनपी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी संगम तट स्थित लेटे हनुमान मंदिर पहुंचे। वहां माथा टेककर हनुमान जी के प्रति कृतज्ञता भाव व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि 'सुनहु भरत भावी प्रबल, बिलखि कहहु मुनि नाथ, हानि लाभ जीवन मरन जस अपजस विधि हाथ' के भाव से दर्शन-पूजन किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.