Move to Jagran APP

UPPSC Exam : RO/ARO Exam 2017 की टाइपिंग परीक्षा 18 जनवरी को, जानिये कैसे लिया जाएगा टेस्ट...

RO/ARO Exam 2017 उप्र लोकसेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों का कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट 18 जनवरी को होगा।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Fri, 10 Jan 2020 01:07 PM (IST)Updated: Fri, 10 Jan 2020 01:07 PM (IST)
UPPSC Exam : RO/ARO Exam 2017 की टाइपिंग परीक्षा 18 जनवरी को, जानिये कैसे लिया जाएगा टेस्ट...
UPPSC Exam : RO/ARO Exam 2017 की टाइपिंग परीक्षा 18 जनवरी को, जानिये कैसे लिया जाएगा टेस्ट...

लखनऊ, जेएनएम। उप्र लोकसेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा (RO/ARO Exam 2017) के सफल अभ्यर्थियों का कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट 18 जनवरी को होगा। एक अभ्यर्थी को 10 मिनट का समय दिया जाएगा। पांच मिनट मॉक टेस्ट होगा, जबकि पांच मिनट टाइपिंग कराई जाएगी। अभ्यर्थियों को हिंदी में कंप्यूटर टाइपिंग क्रुतिदेव 010 फांट पर कराई जाएगी। एक मिनट में हिंदी के 25 शब्द टाइप करना होगा। समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2017 के तहत एआरओ की लिखित परीक्षा में सफल 817 अभ्यर्थी कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट के लिए सफल हुए हैं।

loksabha election banner

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा 18 जनवरी को टाइपिंग टेस्ट की परीक्षा कराई जानी है। इसके मद्देनजर गुरुवार को 18 जनवरी का कार्यक्रम घोषित किया गया है। इसके तहत सुबह नौ से 9.30, दिन में 11.30 से एक बजे तक टेस्ट होगा। इसके बाद दोपहर दो से 3.30 व शाम 4.30 से छह बजे तक टाइपिंग टेस्ट लिया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक की सूचना आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। उन्हें वेबसाइट से ही प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा। प्रवेश पत्र के साथ आइडी प्रूफ व दो फोटो साथ लाना होगा।

809 पदों का निकला है विज्ञापन

यूपीपीएससी ने 2017 में समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/ एआरओ) के 465 पदों का विज्ञापन निकाला था। कुछ माह बाद में पद की संख्या बढ़ाकर 809 कर दिया गया। इसकी प्रारंभिक परीक्षा आठ अप्रैल 2017 को कराई थी। इसमें 5,33,447 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा में 3,39,639 अभ्यर्थी शामिल हुए। प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 14 दिसंबर 2018 को जारी हुआ। इसमें 15,342 अभ्यर्थी सफल हुए। इसकी मुख्य परीक्षा 17 से 20 फरवरी 2019 को कराई गई। इसमें 10,682 अभ्यर्थी शामिल हुए।

कहां कितने हैं एआरओ के पद

विज्ञापन के अनुसार अलग-अलग विभागों में एआरओ के 464 पद हैं। इसमें सचिवालय में 373, उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग में 79, राजस्व परिषद में सात व लेखा में एआरओ के पांच पदों की भर्ती होनी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.