Move to Jagran APP

UP Weather Today: यूपी में आज और कल जारी है यलो अलर्ट, सुबह से आसमान में छाये बादल, तेज आंधी-बार‍िश की संभावना

UP Weather Update उत्‍तर प्रदेश में अगले कुछ द‍िनों तक तेज हवाएं चलने के साथ हल्‍की बार‍िश की संभावना है। ज‍िससे कुछ द‍िन भीषण गर्मी से राहत म‍िलेगी। आज से दो द‍िन के ल‍िए प्रदेश के कई ज‍िलों में यलो अलर्ट भी जारी क‍िया गया है।

By Prabhapunj MishraEdited By: Published: Tue, 24 May 2022 07:13 AM (IST)Updated: Tue, 24 May 2022 07:13 AM (IST)
UP Weather Today: यूपी में आज और कल जारी है यलो अलर्ट, सुबह से आसमान में छाये बादल, तेज आंधी-बार‍िश की संभावना
UP Weather Today: यूपी के कई ज‍िलों में सुबह से ही छाए हैं काले बादल, तेज आंधी बारि‍श की संभावना

लखनऊ, जेएनएन । उत्‍तर प्रदेश में मौसम व‍िभाग ने आज यलो अलर्ट जारी क‍िया है। यूपी में मौसम का  म‍िजाज अचानक बदलने सेभीषण गर्मी के बीच लोगों ने राहत की सांस ली है। आज भी कई ज‍िलों में सुबह से बादल छाए हुए हैं । इसी के साथ तेज आंधी और बार‍िश की संभावाना है। सोमवार देर रात गाजि‍याबाद और फि‍रोजाबाद  सहित कई ज‍िलों में हुई बार‍िश ने लोगों को तपती जलती गर्मी के बीच चैन की सांस दी है। मौसम व‍िभाग के अनुसार अगले कुछ द‍िनों तक मौसम ऐसा ही रहने की उम्‍मीद है।

loksabha election banner

बता दें क‍ि पंद्रह दिनों से झुलसाने वाली गर्मी के बाद सोमवार को मौसम बदलने से लोगों को एक ओर राहत तो मिली थी लेकिन इस बीच कई जगह तेज आंधी और बारिश ने भी कहर ढाया था। आंधी से कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ने से घंटों बिजली आपूर्ति बाधित थी। आंधी-पानी के दौरान प्रदेश में 21 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी। मौसम विभाग के अनुसार अभी 28 मई तक प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर छिटपुट बारिश जारी रहेगी। आसमान में बदल छाए रहने के साथ तेज हवा चलेगी।

आभी जारी रहेगा बारिश का दौर : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को 42 और बुधवार को 10 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत अलग-अलग जिलों में 40 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। इसके अलावा कई जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश भी होगी। 28 मई तक प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर छिटपुट बारिश हो सकती है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आंधी, बारिश व आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं से प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वह पीड़ित व्यक्तियों व परिवारों की तत्काल मदद करें और उन्हें राहत दिलाएं। इस कार्य में अगर लापरवाही हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सीएम योगी ने कहा था कि दैवीय आपदा के दृष्टिगत जिलों में राहत कार्य प्रभावी रूप से कराए जाएं। आपदा में घायल लोगों के समुचित उपचार की व्यवस्था की जाए और सहायता राशि प्रदान की जाए। अगर इस कार्य के लिए अतिरिक्त धन की आवश्यकता है तो तत्काल शासन को अवगत कराएं। जल्द से जल्द आंधी व बारिश से हुई जनहानि, पशुहानि व फसल क्षति के संबंध में आकलन कराकर विस्तृत आख्या उपलब्ध कराएं।

यूपी में आंधी-पानी ने सोमवार दोपहर से पहले अपना भयावह असर दिखाया था। लखनऊ में दिन में वाहनों को लाइट जलाकर चलना पड़ा। लखीमपुर खीरी के पसगंवा ब्लाक के चांदी गांव में बिजली गिरने से दो चचेरे भाई-बहन तारिक और रकीबा की मौत हो गई थी। तारिक 15 साल का और रकीबा नौ साल की थी।

अलीगढ़ में भी दो की मौत हुई थी। आंधी के साथ आई बारिश के बीच हुए हादसों ने अवध क्षेत्र में 17 लोगों की जान गई थी। अवध क्षेत्र में 17 मौतें होने की सूचना है जिनमें सीतापुर में चार, लखीमपुर में तीन, गोंडा में तीन, बाराबंकी व अमेठी में दो-दो और अंबेडकरनगर, सुलतानपुर व अमेठी में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.