लखनऊ, जागरण संवाददाता। दशहरे के मौके पर आज यूपी के कई जिलों में बारिश हो सकती है। इसके चलते दुर्गा पूजा के समापन और रावण दहन के कार्यक्रमों पर असर पड़ सकता है। दशहरे पर रावण दहन पर बादलों का साया मंडरा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी लखनऊ के साथ साथ प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बुधवार को मध्यम बारिश के आसार हैं। जबकि कुछ जिलों में भारी बारिश के लिए चेतावनी भी जारी की गई है।
आठ अक्टूबर तक होगी भारी बारिश
आंचलिक मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि आठ अक्टूबर तक प्रदेश भर में मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी। वहीं नेपाल से सटे जिलों समेत पूर्वी और पश्चिमी यूपी के जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश के लिए चेतावनी भी जारी की गई है।
हवा में कम दबाव का क्षेत्र उत्पन्न हो रहा
वर्तमान में मानसून की ट्रफ लाइन बंगाल की खाड़ी से पश्चिमोत्तर उत्तर प्रदेश की ओर आ रही है। इसके चलते ब है। आगामी एक सप्ताह तक बादलों की आवाजाही और बारिश जारी रहेगी। बादलों की आवाजाही के चलते मंगलवार को लखनऊ के प्रदूषण में भी कमी आंकी गई।
भारी वर्षा के लिए आरेंज अलर्ट जारी
मंगलवार को वायु प्रदूषक सूचकांक एक्यूआइ 110 पर दर्ज किया गया। जबकि सोमवार को यह 139 था। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच और लखीमपुर खीरी में अत्यधिक भारी वर्षा के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में गरज चमक के लिए जारी किया गया यलो अलर्ट
इसके अलावा हमीरपुर, महोबा, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी और सीतापुर में गरज चमक के साथ भारी बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।