UP Weather Alert: लखनऊ-कानपुर और आसपास के ज‍िलों में बार‍िश, IMD ने पूरे यूपी में जारी क‍िया तेज पानी का अलर्ट

UP Weather Alert Update Today यूपी में मौसम ने करवट ली तो आसमान में बादल छाए और झमझमा कर बरस उठे। लखनऊ कानपुर सुलतानपुर ब‍हराइच मेरठ गाज‍ियाबाद सह‍ित कई ज‍िलों में बार‍िश ने मौसम को सुहावना कर द‍िया है। तापमान में भी भारी ग‍िरावट दर्ज की गई है।