Move to Jagran APP

UP News: प्राइमरी स्कूलों के निरीक्षण में 1968 शिक्षक मिले अनुपस्थित, 13 अगस्त तक जारी रहेगा विशेष अभियान

UP News उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पठन-पाठन दुरुस्त करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षकों की उपस्थिति पर विशेष जोर दे रहा है। विद्यालयों के निरीक्षण का विशेष अभियान लगातार चलाया जा रहा है।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Sun, 07 Aug 2022 11:11 PM (IST)Updated: Sun, 07 Aug 2022 11:11 PM (IST)
UP News: प्राइमरी स्कूलों के निरीक्षण में 1968 शिक्षक मिले अनुपस्थित, 13 अगस्त तक जारी रहेगा विशेष अभियान
UP News: महानिदेशक का आदेश आठ से 13 अगस्त तक विद्यालयों का निरीक्षण रहेगा जारी।

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। उत्तर प्रदेश परिषदीय विद्यालयों (UP Council school) का निरीक्षण विशेष अभियान जारी है इधर शिक्षकों की उपस्थिति में सुधार हुआ है। लगातार तीसरे सप्ताह विद्यालयों से अनुपस्थित शिक्षकों (Teachers absent from schools) की संख्या 1968 रही है। पहले चरण में 3901, दूसरे चरण में 3599 सहित अब तक कुल अनुपस्थित शिक्षकों की संख्या बढ़कर 9468 हो गई है। बेसिक शिक्षा विभाग (Basic education department) ने चौथे चरण का विशेष अभियान सोमवार से शुरू करने का आदेश दिया है और 13 अगस्त को सभी जिलों से रिपोर्ट मांगी गई है।

loksabha election banner

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पठन-पाठन दुरुस्त करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षकों की उपस्थिति पर विशेष जोर दे रहा है। विद्यालयों के निरीक्षण का विशेष अभियान लगातार चलाया जा रहा है। स्थलीय निरीक्षण का विशेष अभियान आठ से 13 अगस्त तक जारी रहेगा।

बेसिक शिक्षा अधिकारी सभी खंड शिक्षा अधिकारियों व जिला समन्वयकों को सुबह छह बजे कार्यालय बुलाकर एक ही विकासखंड में भेजकर विद्यालय आवंटित करके चार बिंदुओं पर जांच करा रहे हैं। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी से मार्गदर्शन लेकर नामित अधिकारियों से निरीक्षण कराया जा रहा है।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद का कहना है कि सभी जिलों में 1968 शिक्षक अनुपस्थित मिले हैं। इनमें 1688 का वेतन रोका गया है, 267 शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है, जबकि 13 शिक्षकों को निलंबित किया गया है। विद्यालयों के स्थलीय निरीक्षण के सार्थक परिणाम आए हैं लेकिन, अब भी जिलों में काफी संख्या में शिक्षक लगातार अनुपस्थित मिल रहे हैं। यह स्थिति स्वीकार करने योग्य नहीं है।

उन्होंने निर्देश दिया है कि विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण का विशेष अभियान आठ से 13 अगस्त तक जारी रहेगा। मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक प्रतिदिन निरीक्षण की समीक्षा करके उसे तय प्रारूप पर भेजें और 13 अगस्त को अनिवार्य रूप से सप्ताह भर की रिपोर्ट ईमेल पर उपलब्ध कराएं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.