UP Police Bharti: सिपाही भर्ती को जल्द पूरा कराने की कसरत शुरू, कटऑफ को लेकर शीघ्र निर्णय करेगा बोर्ड
यूपी पुलिस भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा के बाद अब आगे की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के अधिकारियों ने बैठक कर भर्ती प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। एक सप्ताह में अभ्यर्थियों से आपत्तियां आमंत्रित किए जाने की तैयारी है। भर्ती बोर्ड अभ्यर्थियों की दौड़ चार माह के भीतर कराने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहा है।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर भर्ती की लिखित परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के बाद आगे की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के अधिकारियों ने बैठक कर भर्ती प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विमर्श किया।
एक सप्ताह में अभ्यर्थियों से आपत्तियां आमंत्रित किए जाने की तैयारी है। भर्ती बोर्ड अभ्यर्थियों की दाैड़ चार माह के भीतर कराने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहा है। सर्दी के मौसम में विभिन्न जिलों में दौड़ कराए जाने पर विचार चल रहा है।
कुल 466 संदिग्ध अभ्यर्थी पकड़े गए
भर्ती बोर्ड जल्द कटआफ मेरिट को लेकर निर्णय करेगा। इससे पूर्व लिखित परीक्षा में शामिल कराए गए संदिग्ध अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की पड़ताल होगी। 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को हुई लिखित परीक्षा में कुल 466 संदिग्ध अभ्यर्थी पकड़े गए थे, जिनके फिंगरप्रिंट व आवेदनपत्र में भरा ब्योरा उनके आधार कार्ड से पूरी तरह मेल नहीं खा रहा था।
ऐसे सभी अभ्यर्थियों से पहचान पत्र व स्वप्रमाणित पत्र लेकर उन्हें परीक्षा में शामिल कराया गया था। अब इन सभी अभ्यर्थियों की गहनता से जांच होगी। भर्ती बोर्ड अगले चरण में कटआफ मेरिट जारी कर अभ्यर्थियों को उनके प्रपत्रों की जांच व शारीरिक मापदंड परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। जिसमें सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) होगी।
इन सभी प्रक्रियाओं के दौरान पूरी सतर्कता बरतने के साथ ही कड़े सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराए जाएंगे। इसे लेकर विभिन्न स्तर पर अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। आरक्षी नागरिक पुलिस के कुल 60,244 पदों में सामान्य श्रेणी के 24,102 पद हैं।
इसके अलावा ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 6,024 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 16,264 पद, अनुसूचित जाति के लिए 12,650 पद तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 1,204 पद आरक्षित हैं। पुरुष अभ्यर्थियोें के लिए 4.8 किलोमीटर की दौड़ व महिला अभ्यर्थियों के लिए 2.4 किलोमीटर की दौड़ होगी।