Move to Jagran APP

UP Panchayat Chunav: महिलाओं के हाथ होगी यूपी के 25 जिला पंचायतों की कमान, जानें- जिलेवार आरक्षण की स्थिति

UP Jila Panchayat Reservation List वर्ष 2015 की तुलना में जिला पंचायत अध्यक्ष पदों की संख्या 75 ही रही है। यानी कोई बदलाव नहीं हुआ। इसके विपरित जिला पंचायतों के 69 वार्ड कम हुए लेकिन ब्लाक प्रमुख पदों में पांच पद का इजाफा हुआ।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Sat, 13 Feb 2021 07:30 AM (IST)Updated: Sun, 14 Feb 2021 08:37 AM (IST)
UP Panchayat Chunav: महिलाओं के हाथ होगी यूपी के 25 जिला पंचायतों की कमान, जानें- जिलेवार आरक्षण की स्थिति
उत्तर प्रदेश सरकार ने जिला पंचायत अध्यक्ष पदों का आरक्षण व आवंटन जारी कर दिया है।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। UP Jila Panchayat Reservation List: उत्तर प्रदेश के बागपत और शामली में पहली बार अनुसूचित जाति वर्ग से कोई महिला जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हो सकेगी। पंचायतों में नई आरक्षण नीति लागू करने का लाभ आरक्षित वर्ग को मिला है। अभी तक जो सीटें कभी अनुसूचित और पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित न हो सकी थीं, उन्हें आरक्षित किया गया है। नए आरक्षण से कई दिग्गजों का गणित भी गड़बड़ा गया है। उस बार 25 जिला पंचायतों में अध्यक्ष की कुर्सी पर महिलाएं दिखाई देंगीं।

loksabha election banner

उत्तर प्रदेश सरकार ने जिला पंचायत अध्यक्ष पदों का आरक्षण व आवंटन जारी कर दिया है। अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस बार 75 जिला पंचायत अध्यक्षों में से 16 अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित होंगीं। इनमें छह पर महिलाओं का आरक्षण रहेगा। इसी क्रम में पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित 20 सीटों में से सात महिलाओं के लिए सुरक्षित होंगीं। इसके अलावा 12 अन्य सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। यानी 25 जिला पंचायतों में महिला अध्यक्ष चुनी जाएंगीं। वाराणसी, लखनऊ, बागपत, कन्नौज व अमेठी जैसे वीआईपी जिलों में भी महिला अध्यक्ष निर्वाचित होंगीं। कुल 58,194 ग्राम पंचायतों में से 19,659 गांवों में महिला प्रधान तथा 300 ब्लाक प्रमुख चुनी जाएंगीं।

लखनऊ व हरदोई में अनुसूचित जाति तथा वाराणसी व बरेली में पिछड़ा वर्ग से महिला जिला पंचायत अध्यक्ष होगी। कानपुर नगर, रायबरेली व झांसी को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है जबकि गोरखपुर, आगरा, अयोध्या, मुरादाबाद, मेरठ व रामपुर अनारक्षित वर्ग में शामिल है।

पुनर्गठन के बाद 60,59,510 की आबादी ग्रामीण क्षेत्रों से नगरीय क्षेत्र में गई है। वर्ष 2015 की तुलना में जिला पंचायत अध्यक्ष पदों की संख्या 75 ही रही है। यानी कोई बदलाव नहीं हुआ। इसके विपरित जिला पंचायतों के 69 वार्ड कम हुए लेकिन ब्लाक प्रमुख पदों में पांच पद का इजाफा हुआ।

क्षेत्र व ग्राम पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों की संख्या कम हुई है। इस बार वर्ष 2015 की अपेक्षा 880 ग्राम प्रधान कम निर्वाचित होंगें। इसी क्रम में ग्राम पंचायत वार्डों की संख्या 7,44,558 से घटकर 7,31,813 रह गयी है। क्षेत्र पंचायत सदस्य भी 1,946 कम चुने जाएंगे। उन्होंने बताया कि परिसीमन के बाद ग्राम, क्षेत्र व जिला पंचायतों में कुल 8,10,719 वार्ड गठित किए गए हैं।

गोरखपुर, प्रयागराज व सोनभद्र में 5 ब्लाक बढ़े, गौतमबुद्धनगर से दनकौर समाप्त : मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2016 के बाद प्रयागराज जिले में तीन-श्रृंगवेरपुर धाम, सहसों व भगवतपुर, सोनभद्र जिले में दो करमा व कोन तथा गोरखपुर में भरोहिया ब्लाक का गठन किया गया है। दूसरी ओर गौतमबुद्धनगर में एक विकास खंड दनकौर को समाप्त किया गया है।

केवल 565 ब्लाकों में ही अनुसूचित जनजातियां : प्रदेश के 826 ब्लाकों में से केवल 565 ब्लाकों में ही अनुसूचित जनजाति के लोग निवास करते हैं। जनसंख्या के अवरोही क्रम में दस जिले क्रमश: सोनभद्र, ललितपुर, देवरिया, बलिया, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, मऊ, मीरजापुर व वाराणसी हैं। अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए पांच ब्लाक व 330 ग्राम पंचायतें आरक्षित की गईं हैं, जिसमें चार ब्लाक प्रमुख व 131 ग्राम प्रधान महिलाएं होंगीं।

आरक्षण प्रक्रिया 15 मार्च तक पूरी होगी : निदेशालय से ब्लाकवार पदों का आरक्षण तैयार किया गया है। इसके बाद 20 फरवरी से एक मार्च के बीच ग्राम प्रधान, ग्राम, क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्यों के आरक्षण आवंटन की प्रक्रिया पूरी होगी। दो से आठ मार्च तक आपत्तियां लेने के बाद 13 व 14 में सूचियों का अंतिम प्रकाशन कराया जाएगा। 15 मार्च तक आरक्षण की सभी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

जिलेवार आरक्षण की स्थिति

  • अनुसूचित जाति महिला 6 :  शामली, बागपत, लखनऊ, कौशांबी, सीतापुर, हरदोई।
  • अनुसूचित जाति 10 : कानपुर नगर, औरैया, चित्रकूट, महोबा, झांसी, जालौन, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, मीरजापुर।
  • अन्य पिछड़ा वर्ग महिला 7 : संभल, हापुड़, एटा, बरेली, कुशीनगर, वाराणसी, बदायूं।
  • अन्य पिछड़ा वर्ग 13 : आजमगढ़, बलिया, इटावा, फर्रुखाबाद, बांदा, ललितपुर, अंबेडकरनगर, पीलीभीत, बस्ती, संत कबीरनगर, चंदौली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर।
  • महिला 12 : कासगंज, फीरोजाबाद, मैनपुरी, मऊ, प्रतापगढ़, कन्नौज, हमीरपुर, बहराइच, अमेठी, गाजीपुर, जौनपुर, सोनभद्र।
  • अनारिक्षत 27 : अलीगढ़, हाथरस, आगरा, मथुरा, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर देहात, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या, सुलतानपुर, शाहजहांपुर, सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, उन्नाव व भदोही।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.