Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने दी किसानों को राहत, बाढ़ में खराब फसलों के लिए जारी किए 150 करोड़ रुपये

उत्तर प्रदेश सरकार ने बाढ़ से खराब हुई फसलों के लिए अब तक 150 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जारी की है। अब तक सवा लाख किसानों को क्षतिग्रस्त फसलों के लिए 71 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जा चुका है। इसमें सबसे अधिक लखीमपुर खीरी के 70 हजार से अधिक किसानों को 47 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Sat, 03 Aug 2024 12:50 AM (IST)
Hero Image
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को जारी किए गए 150 करोड़।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश में बाढ़ से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए योगी सरकार ने अब तक 150 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जारी की है। यह धनराशि क्षतिग्रस्त फसलों को मुआवजा देने के लिए जिलों की मांग पर जारी की गई है। 

इस क्रम में अब तक सवा लाख किसानों को क्षतिग्रस्त फसलों के लिए 71 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जा चुका है। इसमें सबसे अधिक लखीमपुर खीरी के 70 हजार से अधिक किसानों को 47 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर हो रहा सर्वे

राहत आयुक्त जीएस नवीन ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में लगातार क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे किया जा रहा है, ताकि किसानों को समय से मुआवजा दिया जा सके। 

उन्होंने बताया कि नेपाल और पहाड़ी क्षेत्रों से छोड़े गए पानी से प्रदेश के 18 जिलों की 82126.50 हेक्टेयर फसल प्रभावित हुई। सर्वे के मानकों पर वास्तविक क्षतिग्रस्त फसल 29,243.74 हेक्टेयर पाई गई। 

बता दें कि सरकार की ओर से बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और बाढ़ से क्षतिग्रस्त 33 प्रतिशत से अधिक फसल के नुकसान पर ही मुआवजा दिया जाता है। 

राहत आयुक्त ने बताया कि बाढ़ से 1,57,444 किसानों की फसल प्रभावित हुई जबकि लेखपाल द्वारा अब तक 1,56,952 किसानों को सहायता धनराशि देने के लिए पोर्टल पर ब्योरा फीड किया जा चुका है। इसके सापेक्ष अब तक 1,25,521 किसानों को 71.01 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। वहीं बचे हुए किसानों की जानकारी अपलोड की जा रही है।

यह भी पढ़ें: एससी/एसटी पर कोर्ट के निर्णय से ओबीसी में फिर उठी कोटे में कोटा की मांग, एक ही जाति के लोगों को मिल रहा आरक्षण

यह भी पढ़ें: UPPCL: शाम पांच बजे तक नहीं आएगी बिजली, विभाग करने जा रहा है लाइन शिफ्टिंग का काम

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें