Move to Jagran APP

UP News: कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार गंभीर, सभी सरकारी व निजी अस्पतालों को सर्तक रहने का निर्देश

UP News प्रदेश के कुछ जिलों में कोविड-19 के मामलों में आंशिक वृद्धि को सरकार ने गंभीरता से लेते हुए सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स और सरकारी एवं निजी अस्पतालों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। टेस्टिंग बढ़ाने के साथ ही सघन निगरानी के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

By Anand MishraEdited By: Nirmal PareekPublished: Thu, 30 Mar 2023 09:35 PM (IST)Updated: Thu, 30 Mar 2023 09:35 PM (IST)
UP News: कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार गंभीर, सभी सरकारी व निजी अस्पतालों को सर्तक रहने का निर्देश
कोविड के बढ़ते मामलो को लेकर यूपी सरकार सतर्क (सांकेतिक तस्वीर)

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : प्रदेश के कुछ जिलों में कोविड-19 के मामलों में आंशिक वृद्धि को सरकार ने गंभीरता से लेते हुए सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स और सरकारी एवं निजी अस्पतालों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। प्रभावित जिलों में टेस्टिंग बढ़ाने के साथ ही सांस से जुड़ी बीमारियों की सघन निगरानी के निर्देश भी जारी किए गए हैं। बीते कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों में आंशिक वृद्धि देखने को मिली है। राज्य में 18 मार्च को कोविड के सक्रिय रोगियों की संख्या 74 थी, जो कि 29 मार्च को बढ़कर 344 तक पहुंच गई है।

loksabha election banner

जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लखनऊ भेजे जाएंगे सैंपल

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के समक्ष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की प्रस्तुति के दौरान सांस से जुड़ी बीमारियों रेस्परेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (आरटीआइ), इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस (आइएलआइ) और सीवियर एक्यूट रेस्परेटरी इंफेक्शन (सारी) के मामलों की सघन निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। प्रयोगशालाओं में कोविड-19 के पाजिटिव नमूनों को सुरक्षित करते हुए होल जीनोम सीक्वेंसिंग (डब्ल्यूजीएस) के लिए इन्हें केजीएमयू लखनऊ भेजने का निर्देश भी दिया गया है।

सरकार ने वृद्ध रोगियों की विशेष देखभाल और सावधानी बरतने को भी कहा है। इसके अतिरिक्त अस्पतालों में औषधियां, पीपीई किट्स, ग्लव्स-मास्क की उपलब्धता एवं उपकरणों, आक्सीजन प्लांट एवं कंसंट्रेटर की क्रियाशीलता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन को मामलों की गंभीरता देखते हुए तत्काल डेडिकेटेड चिकित्सालय, वार्ड एक्टिव किए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।

टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने पर फोकस

प्रदेश में कुल कोरोना रोगियों की संख्या 344 है। 18 मार्च को 74 रोगी थे। यानी साढ़े चार गुणा तक की बढ़ोतरी हुई है। गौतमबुद्ध नगर में 64, गाजियाबाद में 61, लखीमपुर खीरी में 46, लखनऊ में 31 और बिजनौर में कुल 14 रोगी पाए गए हैं। इन जिलों में वर्तमान स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं प्रभावित जिलों में टेस्टिंग और ट्रीटमेंट बढ़ाने के लिए भी कहा गया है। पूर्व की कोविड-19 लहरों में सबसे अधिक प्रभावित हुए जिलों में भी विशेष सावधानी बरतने के लिए निर्देशित किया गया है। प्रदेश में लखनऊ, कानपुर, आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी ऐसे जिले हैं जिन्हें संवेदनशील माना जाता है।

कल से चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान

प्रदेश में एक अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाना है। वहीं 17 से 30 अप्रैल के बीच दस्तक अभियान चलेगा। इसके अंतर्गत ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं जलभराव निस्तारण की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही बीमारियाें के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्रों में अंतर विभागीय सहयोग के साथ सघन वाहक, मच्छर नियंत्रण गतिविधियां चलाई जाएंगी। स्कूलों में रोगों से बचाव तथा रोकथाम के लिए जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। दस्तक अभियान के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स द्वारा चिह्नित किए गए लक्षण युक्त व्यक्तियों की जांच और उपचार सुनिश्चित किया जाएगा।---


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.