Move to Jagran APP

Covid Cases In UP: कोरोना नियंत्रण में यूपी मॉडल कारगर, 24 घंटे में मिले सिर्फ 90 नए संक्रमित केस

Covid Cases In UP यूपी के अलीगढ़ ललितपुर श्रावस्ती हाथरस महोबा कोरोना मुक्त हो चुके हैं। 37 जिले ऐसे हैं जहां एक भी केस नहीं मिला। पिछले 24 घंटे में 256975 नमूनों की जांच हुई और 134 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। राज्य में अब रिकवरी रेट 98.6 फीसद है।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Wed, 14 Jul 2021 02:37 PM (IST)Updated: Thu, 15 Jul 2021 08:06 AM (IST)
Covid Cases In UP: कोरोना नियंत्रण में यूपी मॉडल कारगर, 24 घंटे में मिले सिर्फ 90 नए संक्रमित केस
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान सिर्फ 90 नए केस आए हैं।

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार घट रहा है। कोरोना नियंत्रण में यूपी मॉडल कारगर साबित हो रहा है। अब राज्य में सिर्फ 1428 एक्टिव केस बचे हैं। आबादी के हिसाब से देश का सबसे बड़ा राज्य होने के बावजूद उत्तर प्रदेश कोरोना के कुल सक्रिय मामलों में 19वें नंबर पर है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान सिर्फ 90 नए केस आए हैं। अब पांच जिलों में कोरोना का एक भी रोगी नहीं है। 70 जिलों में कोरोना के 50 से कम मरीज हैं और 34 जिलों में 10 से भी कम रोगी हैं। दो और मरीजों की मौत के साथ अब तक कुल 22,704 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है।

loksabha election banner

यूपी के अलीगढ़, ललितपुर, श्रावस्ती, हाथरस और महोबा कोरोना मुक्त हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 2,56,975 नमूनों की जांच हुई और 134 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। राज्य में अब रिकवरी रेट 98.6 फीसद है। यहां कुल पॉजिटिविटी दर 2.70 फीसद है। देश में सर्वाधिक नमूनों 6 करोड़ 13 लाख 38 हजार 782 की जांच यूपी ने की है। इस बीच मेडिकल टीमों की मदद से लोगों की स्क्रीनिंग लगातार की जा रही है। अब तक कुल 17.24 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। करीब 64 हजार से अधिक हेल्प डेस्क बनाई गई हैं। 

सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्रेस, टेस्ट, ट्रीट के साथ आंशिक कोरोना कर्फ्यू और टीकाकरण के कारण कोरोना नियंत्रित हो रहा है। अग्रेसिव टेस्टिंग, माइक्रो कंटेनमेंट जोन, गांवों में निगरानी समितियों के माइक्रो मैनेजमेंट और ट्रीटमेंट मॉडल की हर तरफ तारीफ हो रही है। ऑस्‍ट्रेलियाई सांसद ने सीएम योगी के कोविड मैनेजमेंट की हाल ही में प्रशंसा की है। यूपी मॉडल की सुप्रीम कोर्ट, वर्ल्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन, नीति आयोग, बॉम्बे हाई कोर्ट ने भी तारीफ की थी। केंद्र सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने भी यूपी मॉडल अपनाया है।

यूपी से काफी कम आबादी वाले राज्यों में अब भी संक्रमण नहीं थमा है। दूसरे राज्यों में यूपी से कई गुना ज्यादा नए केस प्रतिदिन आ रहे हैं। महाराष्ट्र में 1,11,622, केरल में 1,11,578, कर्नाटक में 34,881 तमिलनाडु में 31,819, आंध प्रदेश में 27,195, उड़ीसा में 21,683, असम में 20,941, पश्चिम बंगाल में 14,531, तेलंगाना में 10,148, मणिपुर में 7,520, मिजोरम में 4,787, छत्तीसगढ़ में 4,517, त्रिपुरा में 4,245, मेघालय में 4,110, अरुणाचल प्रदेश में 3,918, जम्मू कश्मीर में 2,709, सिक्किम में 2,225 और गोवा में 1,770 कुल एक्टिव केस हैं।

उत्तर प्रदेश में केस न्यूनतम होने के बावजूद जांच बढ़ रही और सर्वाधिक टीकाकरण हो रहा है। 13 जुलाई तक लोगों को रिकॉर्ड कुल 3 करोड़ 85 लाख 52 हजार 627 डोज टीके के लग चुके हैं। 18 साल से अधिक आयु के लोगों को 1 करोड़ 37 लाख 68 हजार 56 और 45 साल से अधिक आयु के लोगों को 2 करोड़ 14 लाख 63 हजार 531 डोज टीके के लगाए जा चुके हैं।

यूपी को लेकर विशेषज्ञों की तमाम आशंकाएं निर्मूल साबित हुईं हैं। पांच मई से विशेष अभियान के तहत 70 हजार से अधिक निगरानी समितियां डोर टू डोर जाकर स्क्रीनिंग कर रही हैं। संभावित कोरोना की तीसरी लहर से सतर्क सरकार लक्षणयुक्त बच्चों और युवाओं को अलग-अलग निशुल्क मेडिसिन किट बांट रही है।

अब राज्य ऑक्सीजन उपलब्धता में आत्मनिर्भर हो रहा है। 153 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट लगे और 541 प्लांट पर तीव्र गति से काम चल रहा है। इसके साथ ही ऑक्सीजन जेनरेटर के माध्यम से 15 फीसद ऑक्सीजन की 3300 बेडों पर आपूर्ति हो रही है। अस्पतालों में 9 हजार से ज्यादा पीडियाट्रिक आईसीयू (पीकू) बेड तैयार हो चुके हैं। मेडिकल कॉलेजों में 6334 पीकू और इसी तरह जिला अस्पतालों में 1414 पीडियाट्रिक आइसोलेशन और 1265 पीकू बनाए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.